ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

आवश्यकता

 

          जब मेरी सबसे बड़ी बहन की जाँच की रिपोर्ट से उन्हें कैंसर होने का पता चला, तो मैंने अपने मित्रों से कहा कि मुझे अभी से आरंभ करते हुए, उसके साथ अधिक से अधिक समय बिताने की आवश्यकता है। कुछ ने कहा कि मैं अपनी भावनाओं में आवश्यकता से अधिक प्रतिक्रिया दे रही हूँ। किन्तु जाँच रिपोर्ट आने के दस महीनों के अन्दर ही उसका देहांत हो गया। और यद्यपि मैंने उसके साथ कई घंटे बिताए थे, फिर भी जब आप किसी से प्रेम करता हैं तो हमारे मनों को पर्याप्त प्रेम दिखाने के लिए कभी भी समय पर्याप्त नहीं होता है।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पतरस ने आरंभिक चर्च के लोगों से कहा कि वे “एक दूसरे से अधिक प्रेम” (1 पतरस 4:8) करें। वे लोग बहुत सताव से होकर निकल रहे थे, और उन्हें अपने मसीही विश्वासियों के समुदाय में से अपने मसीही भाइयों और बहनों के प्रेम की बहुत आवश्यकता थी। क्योंकि परमेश्वर ने उनके मनों में अपना प्रेम उडेला था, इसलिए वे भी औरों के प्रति प्रेम दिखा सकते थे।

          उनके इस प्रेम का प्रकटीकरण प्रार्थनाओं, उदार आतिथ्य, और कोमल तथा सत्य वार्तालाप के द्वारा किया जा सकता था, जिस सब के लिए परमेश्वर सामर्थ्य प्रदान करता था (पद 9-11)। अपने अनुग्रह के द्वारा परमेश्वर ने उन्हें यह वरदान दिया कि वे कृपालु होकर एक दूसरे की सेवा करें, जिससे “जिस से सब बातों में यीशु मसीह के द्वारा, परमेश्वर की महिमा प्रगट हो” (पद 11)। यह परमेश्वर की सामर्थी योजना है कि वह हम में होकर अपनी इच्छा को पूरा करता है।

          हम सभी को एक दूसरे की आवश्यकता है; और परमेश्वर को अपने द्वारा पापों के क्षमा और उद्धार के सुसमाचार को संसार के लोगों तक पहुंचाने के लिए हमारी आवश्यकता है। परमेश्वर ने जो हमें समय और संसाधन दिए हैं, उन सभी का उपयोग, एक-दूसरे की सहायता तथा परमेश्वर के कार्यों में आवश्यकता के अनुसार करें। - ऐनी सेटास

 

परमेश्वर की सेवकाई के लिए कुछ भी छोटा नहीं है। - फ्रांसिस डी सेल्स


भाईचारे की प्रीति बनी रहे। पहुनाई करना न भूलना, क्योंकि इस के द्वारा कितनों ने अनजाने स्‍वर्गदूतों की पहुनाई की है। - इब्रानियों 13:1-2

बाइबल पाठ: 1 पतरस 4:7-11

1 पतरस 4:7 सब बातों का अन्त तुरन्त होने वाला है; इसलिये संयमी हो कर प्रार्थना के लिये सचेत रहो।

1 पतरस 4:8 और सब में श्रेष्ठ बात यह है कि एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो; क्योंकि प्रेम अनेक पापों को ढांप देता है।

1 पतरस 4:9 बिना कुड़कुड़ाए एक दूसरे की पहुनाई करो।

1 पतरस 4:10 जिस को जो वरदान मिला है, वह उसे परमेश्वर के नाना प्रकार के अनुग्रह के भले भण्‍डारियों के समान एक दूसरे की सेवा में लगाए।

1 पतरस 4:11 यदि कोई बोले, तो ऐसा बोले, मानों परमेश्वर का वचन है; यदि कोई सेवा करे; तो उस शक्ति से करे जो परमेश्वर देता है; जिस से सब बातों में यीशु मसीह के द्वारा, परमेश्वर की महिमा प्रगट हो: महिमा और साम्राज्य युगानुयुग उसी की है। आमीन।

 

एक साल में बाइबल: 

  • अय्यूब 32-33
  • प्रेरितों 14