ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 3 मार्च 2020

मूल्यवान



      उसका नाम डेविड था, परन्तु अधिकाँश लोग उसे “बाजा बजाने वाला” ही बुलाते थे। डेविड एक वृद्ध, बिखरे बालों, और बिना संवरे रहने वाला व्यक्ति था, जो सड़क के किनारे खड़ा हुआ आने-जाने वालों का अपने वायलिन बजाने के असाधारण कौशल द्वारा मनोरंजन करता रहता था, और यदि सुनने वालों में से कोई, कभी-कभी उसके वायलिन के खुले हुए डिब्बे में कुछ पैसे डाला देता था; तब डेविड मुस्कुरा कर उसकी ओर देखता धन्यवाद के लिए अपना सिर झुकाता और वायलिन बजाता रहता।

      हाल ही में डेविड का देहांत हो गया, और स्थानीय अखबार में उसके निधन की सूचना छपी, जिसमें उसके बारे में कुछ बताया गया। लोगों को पढ़कर अचंभा हुआ कि वह एक प्रसिद्द विश्वविद्यालय का स्नातक था, कई भाषाएँ बोल लेता था, और कई वर्ष पहले उसने अपने क्षेत्र से राज्यसभा के लिए चुनाव भी लड़ा था। लोग चकित थे कि केवल उसके बाहरी स्वरूप पर ही वे उसका आंकलन करते रहे थे, उन्होंने उसके स्वरूप के कारण उसे कोई विशेष मूल्य नहीं दिया।

      परमेश्वर का वचन बाइबल हमें बताती है कि, “परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरूप में बनाया है” (उत्पत्ति 1:27)। यह हम सभी के अन्दर विद्यमान एक निहित मूल्य का सूचक है, चाहे हमारा बाहरी स्वरूप कैसा भी हो, हमारी उपलब्धियां या हमारे बारे में लोगों के विचार जो भी हों। परमेश्वर के लिए हम इतने मूल्यवान हैं की उसने अपने एकलौते पुत्र को हमारे लिए बलिदान होने, हमारे उद्धार का मार्ग तैयार करने और हमारे उसके साथ अनन्त जीवन बिताने का माध्यम बनने के लिए भेजा। जब हमने अपने पापों से परमेश्वर की ओर मुड़ने का निर्णय लेते हैं, तब वह हमें इसी मूल्य के अंतर्गत स्वीकार करता है।

      परमेश्वर हमसे प्रेम करता है, और हमारे चारों ओर ऐसे अनेकों लोग हैं जो परमेश्वर के लिए मूल्यवान हैं। हम परमेश्वर द्वारा मनुष्यों को मूल्यवान समझने का आदर करें, और उसके प्रेम, क्षमा और उद्धार के सन्देश को उन्हें बाँटें। - जेम्स बैंक्स

परमेश्वर का प्रेम बांटे जाने के लिए है।

हे प्रियो, जब परमेश्वर ने हम से ऐसा प्रेम किया, तो हम को भी आपस में प्रेम रखना चाहिए। - 1 यूहन्ना 4:11

बाइबल पाठ: यूहन्ना 3:14-21
John 3:14 और जिस रीति से मूसा ने जंगल में सांप को ऊंचे पर चढ़ाया, उसी रीति से अवश्य है कि मनुष्य का पुत्र भी ऊंचे पर चढ़ाया जाए।
John 3:15 ताकि जो कोई विश्वास करे उस में अनन्त जीवन पाए।
John 3:16 क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।
John 3:17 परमेश्वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिये नहीं भेजा, कि जगत पर दंड की आज्ञा दे परन्तु इसलिये कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाए।
John 3:18 जो उस पर विश्वास करता है, उस पर दंड की आज्ञा नहीं होती, परन्तु जो उस पर विश्वास नहीं करता, वह दोषी ठहर चुका; इसलिये कि उसने परमेश्वर के एकलौते पुत्र के नाम पर विश्वास नहीं किया।
John 3:19 और दंड की आज्ञा का कारण यह है कि ज्योति जगत में आई है, और मनुष्यों ने अन्धकार को ज्योति से अधिक प्रिय जाना क्योंकि उन के काम बुरे थे।
John 3:20 क्योंकि जो कोई बुराई करता है, वह ज्योति से बैर रखता है, और ज्योति के निकट नहीं आता, ऐसा न हो कि उसके कामों पर दोष लगाया जाए।
John 3:21 परन्तु जो सच्चाई पर चलता है वह ज्योति के निकट आता है, ताकि उसके काम प्रगट हों, कि वह परमेश्वर की ओर से किए गए हैं।

एक साल में बाइबल: 
  • गिनती 28-30
  • मरकुस 8:22-38