सितंबर 11, 2001 के दिन, स्टैनली प्रेमनाथ
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साउथ टावर की 81वीं मंज़िल पर कार्य कर रहा था जब उसने एक
वायुयान को सीधे अपनी ओर आते देखा। स्टैनली ने एक डेस्क के नीचे बचाव के लिए कूदते
हुए प्रार्थना की: “प्रभु, मुझ से यह नहीं होगा! आप ही संभालें!” स्टैनली उस
वायुयान के टकराने के कारण गिरने वाले मलबे की दीवार के पीछे फंस गया। वह प्रार्थना
करता और सहायता के लिए पुकारता रहा और एक अन्य दफ्तर के कर्मचारी ब्रायन क्लार्क
ने उसकी आवाज़ को सुना और सहायता के लिए आया। मलबे और अन्धकार में से होते हुए वे
दोनों 80 मंज़िल नीचे उतरकर बाहर आ गए।
जब दाऊद भयानक जोखिमों का सामना कर रहा था,
उसने परमेश्वर से सहायता की प्रार्थना की। युद्ध में शत्रुओं का सामना करते समय वह
परमेश्वर की निकटता के लिए आश्वस्त होना चाहता था। मन से निकली एक विनती में दाऊद
ने कहा, “मेरे लिये सनातन काल की चट्टान का धाम बन, जिस में मैं नित्य जा सकूं;...हे परमेश्वर, मुझ से दूर न रह; हे मेरे परमेश्वर, मेरी सहायता के लिये फुर्ती कर” (भजन
71:3, 12)।
परमेश्वर ने हम से यह वायदा तो नहीं किया है
कि वह हमें प्रत्येक कठिन परिस्थिति से बचा लेगा। परन्तु हम इस बात के लिए आश्वस्त
रह सकते हैं कि हम परमेश्वर हमारी प्रत्येक प्रार्थना को सुनता है, और हर
परिस्थिति में हमारे साथ बना रहता है, हमें दृढ़ और स्थिर करता रहता है। - डेनिस
फिशर
परमेश्वर
के निकट होना हमारी चेतन सुरक्षा है।
अंधियारे में एक बच्चा अपने पिता के हाथ को
थामने से सुरक्षित अनुभव करता है।
- चार्ल्स हैडडन स्पर्जन
यहोवा मेरी
चट्टान,
और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ाने वाला है; मेरा
ईश्वर, मेरी चट्टान है, जिसका मैं
शरणागत हूं, वह मेरी ढ़ाल और मेरी मुक्ति का सींग, और मेरा ऊँचा गढ़ है। - भजन 18:2
बाइबल पाठ:
भजन 71:1-12
Psalms 71:1 हे यहोवा मैं तेरा शरणागत हूं; मेरी आशा कभी
टूटने न पाए!
Psalms 71:2 तू तो धर्मी है, मुझे छुड़ा और मेरा उद्धार कर;
मेरी ओर कान लगा, और मेरा उद्धार कर!
Psalms 71:3 मेरे लिये सनातन काल की चट्टान का धाम बन, जिस
में मैं नित्य जा सकूं; तू ने मेरे उद्धार की आज्ञा तो दी है,
क्योंकि तू मेरी चट्टान और मेरा गढ़ ठहरा है।
Psalms 71:4 हे मेरे परमेश्वर दुष्ट के, और कुटिल और क्रूर
मनुष्य के हाथ से मेरी रक्षा कर।
Psalms 71:5 क्योंकि हे प्रभु यहोवा, मैं तेरी ही बाट जोहता
आया हूं; बचपन से मेरा आधार तू है।
Psalms 71:6 मैं गर्भ से निकलते ही, तुझ से सम्भाला गया;
मुझे मां की कोख से तू ही ने निकाला; इसलिये
मैं नित्य तेरी स्तुति करता रहूंगा।
Psalms 71:7 मैं बहुतों के लिये चमत्कार बना हूं; परन्तु तू
मेरा दृढ़ शरण स्थान है।
Psalms 71:8 मेरे मुंह से तेरे गुणानुवाद, और दिन भर तेरी
शोभा का वर्णन बहुत हुआ करे।
Psalms 71:9 बुढ़ापे के समय मेरा त्याग न कर; जब मेरा बल
घटे तब मुझ को छोड़ न दे।
Psalms 71:10 क्योंकि मेरे शत्रु मेरे विषय बातें करते हैं, और जो मेरे प्राण की ताक में हैं, वे आपस में यह
सम्मति करते हैं, कि
Psalms 71:11 परमेश्वर ने उसको छोड़ दिया है; उसका पीछा कर
के उसे पकड़ लो, क्योंकि उसका कोई छुड़ाने वाला नहीं।
Psalms 71:12 हे परमेश्वर, मुझ से दूर न रह; हे मेरे परमेश्वर, मेरी सहायता के लिये फुर्ती कर!
एक
साल में बाइबल:
- नीतिवचन 10-12
- 2 कुरिन्थियों 4