जब मैं अपने दादाजी के साथ उत्तरी घाना में
रहता था, तब मेरा रोज का कार्य था भेड़ों की देख-भाल करना। प्रति प्रातः मैं उन्हें
चराने के लिए ले जाता और संध्या को उन्हें लेकर लौटता। उस समय मैंने इस बात पर पहली
बार ध्यान दिया कि भेड़ कितनी ढीठ हो सकती हैं। जब भी उन्हें कोई खेत दिखाई देते,
वे उसमें जाने के प्रयास करतीं, जिससे अनेकों बार मुझे किसानों के साथ परेशानियों
का सामना करना पड़ा।
कभी-कभी जब मैं थका हुआ होता और किसी पेड़ की
छाया में विश्राम कर रहा होता तो मैं देखता के भेड़ें तित्तर-बित्तर होकर झाड़ियों
में घुस रही हैं और पहाडियों की ओर जा रही हैं। मुझे उनके पीछे भागना पड़ता जिससे
मेरी टांगें झाड़ियों से छिल जातीं। मुझे उन्हें पशुओं के खतरों और मुसीबत से बचाए
रखने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता, विशेषतया तब जब पशुओं को चुराने वाले चोर
भटकी हुई भेड़ों को चुराने के लिए हमले करते।
इसलिए मैं परमेश्वर के वचन बाइबल में यशायाह
भविष्यद्वक्ता द्वारा कही गई बात, “हम तो सब के सब भेड़ों के समान भटक गए थे; हम में से हर एक ने अपना अपना मार्ग लिया; और यहोवा
ने हम सभों के अधर्म का बोझ उसी पर लाद दिया” (यशायाह 53:6)
को भली-भांति समझ सकता हूँ। हम अनेकों तरह से भटक जाते हैं, जैसे कि: जो प्रभु को
पसन्द नहीं है उसकी लालसा तथा व्यवहार करने के द्वारा, अपने व्यवहार द्वारा औरों
को आहत करके, और क्योंकि हम बहुत व्यस्त हैं या क्योंकि हमारी रुचि नहीं है इसलिए परमेश्वर
तथा उसके वचन के साथ समय बिताने में ध्यान न लगाने के द्वारा। हम मैदान में भेड़ों
के समान आचरण करते हैं।
यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा एक अच्छा चरवाहा
है, जिसने हमारे लिए अपने प्राण दिए (यूहन्ना 10:11), और जो हमारे पापों और दुखों
को अपने ऊपर उठाए रहता है (यशायाह 53:4-6)। और हमारा चरवाहा होने के नाते, वह हमें
सुरक्षित चारागाहों में वापस बुलाता है जिससे हम अधिक निकटता के साथ उसका अनुसरण
कर सकें। - लॉरेंस दरमानी
यदि आप चाहते
हैं कि परमेश्वर आपकी अगुवाई करे,
तो उसके पीछे चलने को भी तैयार रहें।
मेरी प्रजा
खोई हुई भेडें हैं;
उनके चरवाहों ने उन को भटका दिया और पहाड़ों पर भटकाया है; वे पहाड़-पहाड़ और पहाड़ी-पहाड़ी घूमते-घूमते अपने बैठने के स्थान को भूल
गई हैं। - यिर्मयाह 50:6
बाइबल पाठ:
यशायाह 53: 1-12
Isaiah 53:1 जो समाचार हमें दिया गया, उसका किस ने विश्वास
किया? और यहोवा का भुजबल किस पर प्रगट हुआ?
Isaiah 53:2 क्योंकि वह उसके साम्हने अंकुर के समान, और ऐसी
जड़ के समान उगा जो निर्जल भूमि में फूट निकले; उसकी न तो
कुछ सुन्दरता थी कि हम उसको देखते, और न उसका रूप ही हमें
ऐसा दिखाई पड़ा कि हम उसको चाहते।
Isaiah 53:3 वह तुच्छ जाना जाता और मनुष्यों का त्यागा हुआ था; वह दु:खी पुरूष था, रोग से उसकी जान पहिचान थी;
और लोग उस से मुख फेर लेते थे। वह तुच्छ जाना गया, और, हम ने उसका मूल्य न जाना।
Isaiah 53:4 निश्चय उसने हमारे रोगों को सह लिया और हमारे ही दु:खों को उठा लिया;
तौभी हम ने उसे परमेश्वर का मारा-कूटा और दुर्दशा में पड़ा हुआ
समझा।
Isaiah 53:5 परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी
ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं।
Isaiah 53:6 हम तो सब के सब भेड़ों के समान भटक गए थे; हम
में से हर एक ने अपना अपना मार्ग लिया; और यहोवा ने हम सभों
के अधर्म का बोझ उसी पर लाद दिया।
Isaiah 53:7 वह सताया गया, तौभी वह सहता रहा और अपना मुंह न
खोला; जिस प्रकार भेड़ वध होने के समय वा भेड़ी ऊन कतरने के
समय चुपचाप शान्त रहती है, वैसे ही उसने भी अपना मुंह न
खोला।
Isaiah 53:8 अत्याचार कर के और दोष लगाकर वे उसे ले गए; उस
समय के लोगों में से किस ने इस पर ध्यान दिया कि वह जीवतों के बीच में से उठा लिया
गया? मेरे ही लोगों के अपराधों के कारण उस पर मार पड़ी।
Isaiah 53:9 और उसकी कब्र भी दुष्टों के संग ठहराई गई, और
मृत्यु के समय वह धनवान का संगी हुआ, यद्यपि उसने किसी
प्रकार का अपद्रव न किया था और उसके मुंह से कभी छल की बात नहीं निकली थी।
Isaiah 53:10 तौभी यहोवा को यही भाया कि उसे कुचले; उसी ने
उसको रोगी कर दिया; जब तू उसका प्राण दोषबलि करे, तब वह अपना वंश देखने पाएगा, वह बहुत दिन जीवित
रहेगा; उसके हाथ से यहोवा की इच्छा पूरी हो जाएगी।
Isaiah 53:11 वह अपने प्राणों का दु:ख उठा कर उसे देखेगा और तृप्त होगा; अपने ज्ञान के द्वारा मेरा धर्मी दास बहुतेरों को धर्मी ठहराएगा; और उनके अधर्म के कामों का बोझ आप उठा लेगा।
Isaiah 53:12 इस कारण मैं उसे महान लोगों के संग भाग दूंगा, और, वह सामर्थियों के संग लूट बांट लेगा; क्योंकि उसने अपना प्राण मृत्यु के लिये उण्डेल दिया, वह अपराधियों के संग गिना गया; तौभी उसने बहुतों के
पाप का बोझ उठ लिया, और, अपराधियों के
लिये बिनती करता है।
एक साल में
बाइबल:
- 1 इतिहास 28-29
- यूहन्ना 9:24-41