कैलिफोर्निया
के सैंटा बारबरा शहर में एक मार्ग है जिसका बड़ा विचित्र नाम है – “सैल्सीप्यूडेस”,
जिसका अर्थ होता है, ‘जा सकते हो तो जाओ’। जब पहले पहल इस मार्ग का नाम रखा गया तब
वह एक दलदली इलाके कि किनारे पर स्थित था, जिसमें से कभी-कभी पानी शहर के अन्दर को
भर आता था। वहाँ रहने वाले सपैनिश भाषाई निवासियों ने यह नाम एक चेतावनी की रूप में
रखा था, जिससे उस मार्ग से होकर निकलने वाले उस दलदल के प्रति सचेत रहें।
परमेश्वर
का वचन बाइबल भी हमें सचेत करती है कि पाप और परिक्षा के “गलत मार्ग” से बचकर
रहें: “दुष्टों की बाट में पांव न धरना, और न बुरे
लोगों के मार्ग पर चलना। उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल,
उसके निकट से मुड़ कर आगे बढ़ जा” (नीतिवचन
4:14-15)। परन्तु पवित्र-शास्त्र केवल इतना ही नहीं कहता है कि ‘बच सकते हो तो बच
जाओ’, वरन बाइबल हमें आश्वस्त करती है: “तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े,
जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें
सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के
साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको”
(1 कुरिन्थियों 10:13), और सही मार्ग भी दिखाती है।
परमेश्वर
की प्रतिज्ञा, कि वह हमें हमारी सामर्थ्य से बाहर परिक्षा में नहीं पड़ने देगा
उत्साहवर्धक है। जब परिक्षा हम पर आती है और हम परमेश्वर की ओर मुड़ते हैं, तो हमें
आश्वासन है कि वह उस से बच कर रहने में हमारी सहयाता करने के लिए सदा तत्पर रहता
है।
बाइबल
हमें प्रभु यीशु के विषय दृढ़ आश्वासन देती है, “क्योंकि हमारा ऐसा महायाजक नहीं,
जो हमारी निर्बलताओं में हमारे साथ दुखी न हो सके; वरन वह सब बातों में हमारे समान परखा तो गया, तौभी
निष्पाप निकला” (इब्रानियों 4:15)। प्रभु यीशु हमें प्रत्येक
प्रलोभन और परीक्षा से बचाकर निकालने का मार्ग जानता है, और जब हम विश्वास तथा
समर्पण के साथ उसके पास जाते हैं तो वह हमने सही मार्ग दिखाता भी है – वही सच्चा और
सही जीवन मार्ग भी है। - जेम्स बैंक्स
हम जब भी परीक्षाओं में पड़ते हैं, परमेश्वर
की सहायता हमारे लिए उपलब्ध रहती है।
यीशु ने उस से कहा, मार्ग
और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के
पास नहीं पहुंच सकता। - यूहन्ना 14:6
बाइबल पाठ: 1 कुरिन्थियों 10: 1-13
1 Corinthians 10:1
हे भाइयों, मैं नहीं चाहता, कि तुम इस
बात से अज्ञात रहो, कि हमारे सब बाप दादे बादल के नीचे थे,
और सब के सब समुद्र के बीच से पार हो गए।
1 Corinthians 10:2
और सब ने बादल में, और समुद्र में, मूसा
का बपितिस्मा लिया।
1 Corinthians 10:3
और सब ने एक ही आत्मिक भोजन किया।
1 Corinthians 10:4
और सब ने एक ही आत्मिक जल पीया, क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान
से पीते थे, जो उन के साथ-साथ चलती थी; और वह चट्टान मसीह था।
1 Corinthians 10:5
परन्तु परमेश्वर उन में के बहुतेरों से प्रसन्न न हुआ, इसलिये
वे जंगल में ढेर हो गए।
1 Corinthians 10:6
ये बातें हमारे लिये दृष्टान्त ठहरी, कि जैसे उन्होंने
लालच किया, वैसे हम बुरी वस्तुओं का लालच न करें।
1 Corinthians 10:7
और न तुम मूरत पूजने वाले बनों; जैसे कि उन में से कितने बन
गए थे, जैसा लिखा है, कि लोग खाने-पीने
बैठे, और खेलने-कूदने उठे।
1 Corinthians 10:8
और न हम व्यभिचार करें; जैसा उन में से कितनों ने किया: एक
दिन में तेईस हजार मर गये ।
1 Corinthians 10:9
और न हम प्रभु को परखें; जैसा उन में से कितनों ने किया,
और सांपों के द्वारा नाश किए गए।
1 Corinthians 10:10 और
न तुम कुड़कुड़ाएं, जिस रीति से उन में से कितने कुड़कुड़ाए,
और नाश करने वाले के द्वारा नाश किए गए।
1 Corinthians 10:11
परन्तु यें सब बातें, जो उन पर पड़ी, दृष्टान्त
की रीति पर भी: और वे हमारी चितावनी के लिये जो जगत के अन्तिम समय में रहते हैं
लिखी गईं हैं।
1 Corinthians 10:12
इसलिये जो समझता है, कि मैं स्थिर हूं, वह चौकस रहे; कि कहीं गिर न पड़े।
1 Corinthians 10:13
तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से
बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने
देगा, वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको।
एक साल में बाइबल:
- 1 इतिहास 10-12
- यूहन्ना 6:45-71