ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 9 अगस्त 2016

मार्ग


   इंगलैंड और फ्रांस के बीच बनी चैनल सुरंग "The Channel Tunnel" को 6 मई 1994 को, फ्रांस के राजा नैपोलियन के इंजीनियर एलबर्ट मैथ्यु द्वारा इसका सर्वप्रथम प्रस्ताव देने के लगभग दो शताब्दी बाद, जनता के लिए खोल दिया गया। आज 31 मील लम्बी यह सुरंग इंगलैंड और फ्रांस के बीच के समुद्र के तल के नीचे प्रतिदिन हज़ारों लोगों, कारों, ट्रकों तथा ट्रेन को आवाजाही का मार्ग देती है। इससे पूर्व, सदियों से यह यात्रा केवल समुद्र की सतह पर जहाज़ द्वारा ही करी जाती रही, जब तक कि लोगों के लिए यह अद्भुत नया मार्ग बनकर तैयार तथा उपलब्ध नहीं हो गया।

   परमेश्वर ने अपने लोगों के लिए भी एक अद्भुत अनेपक्षित मार्ग तैयार कर के दिया, जिसके बारे में हम परमेश्वर के वचन बाइबल में निर्गमन 14:10-22 में पढ़ते हैं। मिस्त्र की ग़ुलामी से निकल कर कनान देश जा रहे इस्त्राएलियों के सामने विकट समस्या थी - उनके आगे लाल-समुद्र था और पीछे फिरौन की सेना उनका पीछा करती हुई उन्हें पकड़ ले जाने के लिए आ धमकी थी। उन इस्त्राएलियों को सिवाए मृत्यु के, चाहे समुद्र में डूबने से, या फिरौन के सैनिकों के हाथों, और कुछ सूझ नहीं पड़ रहा था। लेकिन परमेश्वर ने उनके लिए सर्वथा अनेपक्षित कर दिया - उसने लाल-समुद्र को दो भाग करके उनके लिए पार निकल जाने का मार्ग बना कर दे दिया, और समस्त इस्त्राएली ऐसे पार हो गए मानों सूखी भूमि पर से पार गए हों। जब फिरौन की सेना ने उसी मार्ग से उनके पीछे जाने का प्रयास किया तो लाल-समुद्र वापस अपने स्थान पर आ गया और फिरौन के सारे रथ और सैनिक डूब कर मर गए। वर्षों बाद भजनकार आसाप ने इस घटना को परमेश्वर की महान शक्ति के प्रमाण में दर्शाते हुए लिखा, "तेरे मार्ग समुद्र में है, और तेरा रास्ता गहिरे जल में हुआ; और तेरे पांवों के चिन्ह मालूम नहीं होते। तू ने मूसा और हारून के द्वारा, अपनी प्रजा की अगुवाई भेड़ों की सी की" (भजन 77:19-20)।

   हमारा परमेश्वर हमारे लिए वहाँ मार्ग बना कर दे सकता है जहाँ हमें केवल बाधाएं दिखाई देती हैं। जब भी हमें अपने जीवन में किसी बात को लेकर अनिश्चितता लगे, आगे बढ़ने का मार्ग सूझ ना पड़े, तो बीते समय में परमेश्वर द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण करना, उनके लिए उसका धन्यवाद करना, उसकी आराधना करना अच्छा होता है। परमेश्वर हर परिस्थिति और हर परेशानी का हल तथा मार्ग बनाकर देने का विशेषज्ञ है; उसका हर मार्ग हमारी भलाई तथा उसके प्रेम और सामर्थ के प्रगटीकरण के लिए है। जो सर्वोत्तम मार्ग उसने हमार लिए बनाकर दिया है, वह है स्वेच्छा से प्रभु यीशु में लाए गए विश्वास द्वारा मिलने वाला पापों की क्षमा तथा उद्धार का मार्ग; जो आज समस्त मानव जाति के लिए खुला और सेंत-मेंत उपलब्ध है। - डेविड मैक्ककैसलैंड


जिस परमेश्वर ने हमारे उद्धार के लिए मार्ग बनाकर दे दिया, 
वह हमारी प्रतिदिन की आवश्यकताओं और संघर्षों के लिए भी मार्ग दे सकता है

मैं तो यहोवा नाम का प्रचार करूंगा। तुम अपने परमेश्वर की महिमा को मानो! वह चट्टान है, उसका काम खरा है; और उसकी सारी गति न्याय की है। वह सच्चा ईश्वर है, उस में कुटिलता नहीं, वह धर्मी और सीधा है। - व्यवस्थाविवरण 32:3-4

बाइबल पाठ: भजन 77:10-20
Psalms 77:10 मैने कहा यह तो मेरी दुर्बलता ही है, परन्तु मैं परमप्रधान के दाहिने हाथ के वर्षों को विचारता हूं।
Psalms 77:11 मैं याह के बड़े कामों की चर्चा करूंगा; निश्चय मैं तेरे प्राचीन काल वाले अद्भुत कामों को स्मरण करूंगा। 
Psalms 77:12 मैं तेरे सब कामों पर ध्यान करूंगा, और तेरे बड़े कामों को सोचूंगा। 
Psalms 77:13 हे परमेश्वर तेरी गति पवित्रता की है। कौन सा देवता परमेश्वर के तुल्य बड़ा है? 
Psalms 77:14 अद्भुत काम करने वाला ईश्वर तू ही है, तू ने अपने देश देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है। 
Psalms 77:15 तू ने अपने भुजबल से अपनी प्रजा, याकूब और यूसुफ के वंश को छुड़ा लिया है। (सेला) 
Psalms 77:16 हे परमेश्वर समुद्र ने तुझे देखा, समुद्र तुझे देख कर ड़र गया, गहिरा सागर भी कांप उठा। 
Psalms 77:17 मेघों से बड़ी वर्षा हुई; आकाश से शब्द हुआ; फिर तेरे तीर इधर उधर चले। 
Psalms 77:18 बवण्डर में तेरे गरजने का शब्द सुन पड़ा था; जगत बिजली से प्रकाशित हुआ; पृथ्वी कांपी और हिल गई। 
Psalms 77:19 तेरे मार्ग समुद्र में है, और तेरा रास्ता गहिरे जल में हुआ; और तेरे पांवों के चिन्ह मालूम नहीं होते। 
Psalms 77:20 तू ने मूसा और हारून के द्वारा, अपनी प्रजा की अगुवाई भेड़ों की सी की।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 77-78
  • रोमियों 10