ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 14 जुलाई 2025

The Holy Communion – 33 - For Those United & Delivered as One (1) / प्रभु भोज – 33 - एकता में जुड़े तथा छुड़ाए हुओं के लिए (1)

 

प्रभु भोज 33

Click Here for the English Translation

फसह तथा प्रभु की मेज़ - एकता में जुड़े तथा छुड़ाए हुओं के लिए (1)

 

       प्रभु भोज के बारे में उसके पुराने नियम के प्ररूप, निर्गमन 12 में दिए गए फसह के द्वारा अध्ययन करते हुए, हम हमारे पहले दो खण्डों को देख चुके हैं। पहले खण्ड निर्गमन 12:1-14 में हमने देखा था कि परमेश्वर ने फसह अपने लोगों, इस्राएलियों, के लिए उनके दासत्व के घर - मिस्र से छुड़ाए जाने की घटना होने के लिए निर्धारित किया था, और यह भी कि उस घटना को कैसे मनाया जाना था; और अंत में पद 14 में हमने देखा था कि परमेश्वर ने उस एक बार घटित घटना को एक यादगार वार्षिक पर्व निर्धारित कर दिया, जिसे जब तक इस्राएल का अस्तित्व है, तब तक मनाया जाना था। फिर दूसरे खण्ड, निर्गमन 12:15-20 में हमने देखा था कि इस पर्व को किस प्रकार मनाया जाना है, बिना किसी भी खमीर के, और ठीक उसी रीति से जैसा परमेश्वर ने निर्धारित किया है। हमने इन दोनों खण्डों से सीखा है कि प्रभु की मेज़ में, जिसे प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों के साथ फसह मनाते हुए फसह की सामग्री से स्थापित किया था, भाग लेने का अर्थ और महत्व क्या है। अब हम निर्गमन 12 के अपने तीसरे और अंतिम खण्ड, निर्गमन 12:40-49 “फसह के भोज में भाग लेने वाले” पर आते हैं, और देखेंगे कि यह किस प्रकार से प्रभु भोज के साथ संबंधित है।


       इस तीसरे खण्ड के आरंभ, पद 40-41 में, बताया गया है कि परमेश्वर के लोग मिस्र के दासत्व में एक निर्धारित समय तक रहे थे, और परमेश्वर द्वारा उनके छुटकारे के लिए निर्धारित दिन को ही छुटकारा मिल गया, ठीक उसी दिन (निर्गमन 12:40-41)। इस समय अवधि की गणना और उसका आँकलन आदि बाइबल के ज्ञाताओं और व्याख्या कर्ताओं ने किया है, किन्तु यह अभी हमारे अध्ययन का विषय नहीं है। लेकिन यहाँ हमारे ध्यान देने के लिए जो महत्वपूर्ण बात है, वह यह है कि परमेश्वर अपने कार्य अपनी ही समय-सारणी के अनुसार करता है, और जो भी परमेश्वर ने निर्धारित किया है, कोई भी उसे बदल नहीं सकता है। उसने जो कुछ भी तय किया है, उसमें एक उद्देश्य है। यदि परमेश्वर ने इस्राएलियों को एक साथ मिस्र में एकत्रित कर के न रखा होता, तो फिर, जैसा कि अब्राहम की इसहाक के अतिरिक्त की अन्य संतानों; और इसहाक के बड़े बेटे, एसाव, के साथ हुआ - जैसे-जैसे वे बड़े हुए, वे अलग होकर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर परिवारों और कबीलों के रूप में बस गए, वही याकूब की सन्तानों के इन बारह गोत्रों के साथ भी होता। किन्तु इसहाक और याकूब में होकर अब्राहम की संतान, मिस्र में एक साथ बनी रही, और उन सब पर आने वाली समान ताड़नाओं और कठिनाइयों के कारण वे बारह गोत्र होते हुए भी, आपस में गुथ और जुड़ कर एक राष्ट्र बन गए, न कि विभिन्न इलाकों में फैले हुए अलग-अलग परिवार और कबीले। निर्गमन 1:7-12 में लिखा हुआ है कि मिस्र में रहते हुए भी इस्राएली बढ़ते, फलते-फूलते रहे, सामर्थी होते गए, यहाँ तक कि संख्या और सामर्थ्य में मिस्रियों से भी अधिक हो गए। जितना अधिक मिस्री उन्हें सताते थे, उतना अधिक इस्राएली बढ़ते जाते थे। इन इस्राएलियों को, जो अब आपस में बंध और जुड़ कर बारह गोत्रों की पहचान रखते हुए भी एक अविभाज्य राष्ट्र बन चुके थे, परमेश्वर ने फसह के द्वारा, उन सभी को एक साथ मिस्र में से निकाल, और उन सभी से एक ही रीति से परमेश्वर के द्वारा परमेश्वर के लोग के रूप में छुड़ाए जाने को स्मरण करने के लिए कहा। जब कभी भी राष्ट्र के रूप में इस्राएल इस छुटकारे के पर्व को मनाता है, साथ ही वे यह भी स्मरण रखते हैं कि न तो कोई व्यक्ति विशेष, और न ही कोई परिवार अथवा गोत्र, कोई भी किसी अन्य से अधिक महत्व दिए जाकर अलग से नहीं छुड़ाया गया। उन सभी को परमेश्वर ने एक साथ, एक ही विधि से, एक ही समय पर, एक ही आज्ञा के पालन के द्वारा छुड़ाया।

        इसी प्रकार से जब भी नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी, अर्थात, प्रभु यीशु के प्रतिबद्ध और समर्पित शिष्य प्रभु की मेज़ में भाग लेते हैं, उन्हें यह प्रभु यीशु की याद में करना है (लूका 22:19; 1 कुरिन्थियों 11:24-25)। प्रभु को अपना मुक्तिदाता ग्रहण करने से पहले वे चाहे कोई भी, कुछ भी रहे हों, लेकिन अब, प्रभु में लाए गए विश्वास के द्वारा, सभी के उद्धार के उसी एकमात्र उपाय - पापों का अंगीकार, पश्चाताप, और प्रभु यीशु को जीवन समर्पित कर देने करने के कारण, वे सभी अब एक लोग हैं, परमेश्वर के एक ही परिवार के अंग हैं (इफिसियों 2:19-20), वे अब प्रभु में एक नई सृष्टि हैं (2 कुरिन्थियों 5:17), उनके मध्य के हर प्रकार के समस्त मतभेदों को परमेश्वर ने हटा कर उन्हें एक कर दिया है (प्रेरितों 10:34-35; रोमियों 10:12; 1 कुरिन्थियों 12:13; गलातियों 5:6; कुलुस्सियों 3:11)

       अगले लेख में यहाँ से आगे बढ़ेंगे और परमेश्वर के उद्देश्यों के, तथा हमारे एक होकर रहने की अनिवार्यता के बारे में  और देखेंगे, तथा सीखेंगे कि किस प्रकार से प्रभु भोज हमें यह सिखाता है।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 33

English Translation

The Passover & The Lord’s Table - For Those United & Delivered as One (1)

 

       In the previous two sections of our study on the Holy Communion through its Old Testament antecedent, the Passover, in the first section, Exodus 12:1-14, we have seen about God ordaining the Passover for His people, the Israelites, for their deliverance from Egypt - the house of bondage, and how that one-time event was to be fulfilled; and finally in verse 14 God made that one-time event into an annual feast to be celebrated as a memorial till Israel existed. Then in the second section, Exodus 12:15-20 we saw how this annual memorial feast was to be celebrated, without any leaven, exactly in the manner God had ordained. From both these sections we have learnt about the meaning, importance, and participation in the Lord’s Table, which was established by the Lord while observing the Passover, using the elements of the Passover. Now we come to our final, third section about the Passover from Exodus 12, as it relates to the Holy Communion; Exodus 12:40-49 “The Partakers of the Passover meal.”

        This third section begins with a mention of the period of bondage of God’s people under Egypt in verses 40-41; and that God’s chosen people, the Israelites, were delivered the very same day, as had been ordained by God (Exodus 12:40-41). The calculation and computation of this time period has been done and explained by various Bible scholars and commentators, and is not the subject of our study. But what is important for us to note is that God does things according to His time-table, and nothing can change or obstruct what He has determined. He has a purpose in everything He has determined. If God had not put the Israelites all together in Egypt, then, as happened with the other children of Abraham, besides Isaac; and with Isaac’s elder son Esau; as these 12 tribes from the sons of Jacob grew, they would have moved out into the surrounding regions and settled individually at different places, as separate clans and tribes. But the sons of Abraham through Isaac, and Jacob, remained together, in Egypt, and collectively became knit together through their common afflictions to become one nation of twelve tribes, instead of dispersing in the area as separate clans and tribes. It says in Exodus 1:7-12, that while in Egypt, the Israelites were fruitful, grew abundantly, multiplied and became mighty, even more and mightier than the Egyptians. The more the Egyptians afflicted them, the more the Israelites multiplied and grew. It was these Israelites, who had now bonded together and become one indivisible nation, though maintaining their tribal identities, that God, through the Passover, collectively delivered as one people from Egypt, and asked them all to remember and celebrate in one manner, their deliverance as one people of God. Whenever the nation of Israel was to celebrate the memorial of deliverance, their annual seven-day Passover feast, they would all remember that not individual families of particular tribes, not one in preference to the other for any reason, but all of them together, as one people were delivered by God, by the same method, and everyone had to obey and fulfill the same requirement from God, in the same manner to be delivered.

        Similarly, whenever the Born-Again Christian Believers, the committed and surrendered disciples of the Lord Jesus, partake in the Lord’s Table, they have to do this in remembrance of the Lord Jesus (Luke 22:19; 1 Corinthians 11:24-25). No matter who or what they had been before accepting the Lord Jesus as their Savior and submitting to Him, but now, through their faith in the Lord, through the one and the same manner of salvation - confession and repentance of sins, and submission to the Lord Jesus, they are all one people, members of one family of God (Ephesians 2:19-20), they are a new creation in the Lord (2 Corinthians 5:17), their all kinds of individual differences have all been set aside by God (Acts 10:34-35; Romans 10:12; 1 Corinthians 12:13; Galatians 5:6; Colossians 3:11).

        In the next article we will consider further about God's purposes, and the necessity of our obedience to being united as one; and how the Holy Communion teaches this to us.

 If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language