ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 1 जुलाई 2019

सफाई



      हाल ही में मैंने अपने रहने का कमरा एक से दूसरे स्थान को बदला। यह करने में मुझे अपेक्षा से अधिक समय लगा, क्योंकि मैं अपने एक कमरे का सारा कबाड़ दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर देना नहीं चाहती थी। मैं उस नए स्थान में एक बिलकुल नया और सुव्यवस्थित आरंभ चाहती थी। घंटों की सफाई और छंटाई के बाद मेरे दरवाज़े पर कई थैले भरे हुए पड़े थे, उस सामान से जिसे फेंका, या बाँटा, या पुनःउपयोग के लिए पुनःचक्रित किया जाना था। परन्तु इस थका देने वाली मेहनत के बाद मेरे पास एक स्वच्छ सुन्दर कमरा था जिसे देखकर मैं उसमें रहने के लिए उत्साहित थी।

      मेरे घर के इस सफाई अभियान ने मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में 1 पतरस 2:1 पर एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया, जिसे इस प्रकार व्यक्त किया जा सकता है: “इसलिए घर की सफाई करो! प्रत्येक बैरभाव, छल, डाह, निन्दा, और दुःख देने वाली बातों को पूरी रीति से हटा दो।” यह रोचक है कि पतरस यह बात उन मसीही विश्वासियों से कह रहा है जिन्होंने मसीह यीशु विश्वास लाने के द्वारा नए आनंदपूर्ण नए जीवन की प्राप्ति का अंगीकार किया है (1:1-12), और पतरस उनसे कह रहा है कि वे हानिकारक व्यवहार को अपने जीवन से हटा दें (1:13-2:3)। जब प्रभु के साथ हमारा चलना हमें बाधित लगने लगे तथा औरों के प्रति हमारा प्रेम स्वभाविक या तनावपूर्ण प्रतीत हो, तो इससे हमें अपने उद्धार पर प्रश्न नहीं उठाना चाहिए। हम उद्धार पाने के लिए जीवन में परिवर्तन नहीं लाते है, परन्तु उद्धार पाया हुआ होने से हमारे जीवनों में परिवर्तन दिखाई देता है (1:23)।

      मसीह यीशु में हमारे विश्वास का जीवन अवश्य ही नया जीवन तो होता है, परन्तु हमारी पुरानी आदतों और बुराइयों को हमारे जीवन से जाते-जाते समय लगता है। इसलिए हमें प्रतिदिन अपने जीवन की सफाई करते रहने का रवैया बनाए रखना चाहिए; हमें उस प्रत्येक बात को अपने जीवन से निकाल देना चाहिए जो हमें औरों से प्रेम करने (1:22) और मसीही जीवन में उन्नत होने (2:2) से रोकती है।

      फिर उस स्वच्छ और साफ़ स्थिति में हम मसीह यीशु के जीवन और सामर्थ्य के द्वारा नए किए जाने (पद 5) के अचरज और आनन्द का अनुभव ले सकेंगे। - मोनिका ब्रैंड्स


प्रतिदिन हम हानिकारक आदतों का इन्कार करके 
मसीह यीशु में नए जीवन का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्‍टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं। - 2 कुरिन्थियों 5:17

बाइबल पाठ: 1 पतरस 1:22-2:5
1 Peter 1:22 सो जब कि तुम ने भाईचारे की निष्‍कपट प्रीति के निमित्त सत्य के मानने से अपने मनों को पवित्र किया है, तो तन मन लगा कर एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो।
1 Peter 1:23 क्योंकि तुम ने नाशमान नहीं पर अविनाशी बीज से परमेश्वर के जीवते और सदा ठहरने वाले वचन के द्वारा नया जन्म पाया है।
1 Peter 1:24 क्योंकि हर एक प्राणी घास के समान है, और उस की सारी शोभा घास के फूल के समान है: घास सूख जाती है, और फूल झड़ जाता है।
1 Peter 1:25 परन्तु प्रभु का वचन युगानुयुग स्थिर रहेगा: और यह ही सुसमाचार का वचन है जो तुम्हें सुनाया गया था।
1 Peter 2:1 इसलिये सब प्रकार का बैर भाव और छल और कपट और डाह और बदनामी को दूर करके।
1 Peter 2:2 नये जन्मे हुए बच्‍चों के समान निर्मल आत्मिक दूध की लालसा करो, ताकि उसके द्वारा उद्धार पाने के लिये बढ़ते जाओ।
1 Peter 2:3 यदि तुम ने प्रभु की कृपा का स्‍वाद चख लिया है।
1 Peter 2:4 उसके पास आकर, जिसे मनुष्यों ने तो निकम्मा ठहराया, परन्तु परमेश्वर के निकट चुना हुआ, और बहुमूल्य जीवता पत्थर है।
1 Peter 2:5 तुम भी आप जीवते पत्थरों के समान आत्मिक घर बनते जाते हो, जिस से याजकों का पवित्र समाज बन कर, ऐसे आत्मिक बलिदान चढ़ाओ, जो यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर को ग्राह्य हों।

एक साल में बाइबल: 
  • अय्यूब 20-21
  • प्रेरितों 10:24-48