ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

वचन



      मध्य-बीसवीं सदी के एक कर्मठ और सक्रीय मसीही अगुवे तथा द नेविगेटर्स के संस्थापक, डॉसन ट्रोटमैन, ने प्रत्येक मसीही के जीवन में बाइबल अध्ययन के महत्व पर ज़ोर दिया। ट्रोटमैन अपने दिन की समाप्ति नियमित रीति से एक अभ्यास – जिसे वे “उसका वचन अंतिम बात” कहते थे, के साथ करते थे। सोने से पहले वे किसी एक कंठस्थ पद या परिच्छेद पर मनन करते थे, और फिर अपने जीवन में उसके स्थान तथा उपयोगिता के विषय प्रार्थना करते थे। उनका उद्देश्य था कि परमेश्वर के वचन बाइबल का एक भाग सोते समय उनका अंतिम विचार बने।

      भजनकार दाऊद ने लिखा, “जब मैं बिछौने पर पड़ा तेरा स्मरण करूंगा, तब रात के एक एक पहर में तुझ पर ध्यान करूंगा; क्योंकि तू मेरा सहायक बना है, इसलिये मैं तेरे पंखों की छाया में जयजयकार करूंगा” (भजन 63:6-7)। हम चाहे किसी कठिन परिस्थिति में हों या शान्ति के समय का आनन्द ले रहे हों, सोते समय हमारे अंतिम विचार, उस आराम और सुख के साथ जो परमेश्वर हमें देता है, हमारे मनों को शान्त कर सकते हैं, और आने वाली प्रातः के लिए हमारे प्रथम विचार का विषय भी निर्धारित कर सकते हैं।

      मेरे एक मित्र और उनकी पत्नि अपने दिन की समाप्ति अपने चार बच्चों के साथ बाइबल का एक खण्ड और दैनिक मनन का पाठ पढ़ने के साथ करते हैं। वे अपने प्रत्येक बच्चे द्वारा उस खण्ड और मनन पाठ से संबंधित उठाए गए प्रश्नों और विचारों का स्वागत करते हैं, और स्कूल में तथा घर में प्रभु यीशु की पीछे चलने के अभिप्राय पर चर्चा करते हैं। वे इस अभ्यास को उनका “उसका वचन अंतिम बात” कहते हैं।

      परमेश्वर के वचन पर मनन के साथ दिन का आरंभ और अन्त करने से उत्तम और कोई बात नहीं है। - डेविड मैक्कैस्लैंड


जब हम परमेश्वर के वचन को पढ़ते हैं तब परमेश्वर का आत्मा हमारे मनों को स्वच्छ बनाता है।

तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है। - भजन 119:105

बाइबल पाठ: भजन 63:1-11
Psalms 63:1 हे परमेश्वर, तू मेरा ईश्वर है, मैं तुझे यत्न से ढूंढूंगा; सूखी और निर्जल ऊसर भूमि पर, मेरा मन तेरा प्यासा है, मेरा शरीर तेरा अति अभिलाषी है।
Psalms 63:2 इस प्रकार से मैं ने पवित्रास्थान में तुझ पर दृष्टि की, कि तेरी सामर्थ्य और महिमा को देखूं।
Psalms 63:3 क्योंकि तेरी करूणा जीवन से भी उत्तम है मैं तेरी प्रशंसा करूंगा।
Psalms 63:4 इसी प्रकार मैं जीवन भर तुझे धन्य कहता रहूंगा; और तेरा नाम ले कर अपने हाथ उठाऊंगा।
Psalms 63:5 मेरा जीव मानो चर्बी और चिकने भोजन से तृप्त होगा, और मैं जयजयकार कर के तेरी स्तुति करूंगा।
Psalms 63:6 जब मैं बिछौने पर पड़ा तेरा स्मरण करूंगा, तब रात के एक एक पहर में तुझ पर ध्यान करूंगा;
Psalms 63:7 क्योंकि तू मेरा सहायक बना है, इसलिये मैं तेरे पंखों की छाया में जयजयकार करूंगा।
Psalms 63:8 मेरा मन तेरे पीछे पीछे लगा चलता है; और मुझे तो तू अपने दाहिने हाथ से थाम रखता है।
Psalms 63:9 परन्तु जो मेरे प्राण के खोजी हैं, वे पृथ्वी के नीचे स्थानों में जा पड़ेंगे;
Psalms 63:10 वे तलवार से मारे जाएंगे, और गीदड़ों का आहार हो जाएंगे।
Psalms 63:11 परन्तु राजा परमेश्वर के कारण आनन्दित होगा; जो कोई ईश्वर की शपथ खाए, वह बड़ाई करने पाएगा; परन्तु झूठ बोलने वालों का मुंह बन्द किया जाएगा।

एक साल में बाइबल:  
  • रूत 1-4
  • लूका 8:1-25