ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 5 जुलाई 2025

The Holy Communion – 24 - An Assurance of Future Blessings (1) / प्रभु भोज – 24 - भावी आशीषों का आश्वासन (1)

 

प्रभु भोज 24

Click Here for the English Translation

निर्गमन 12:14 (8) - प्रभु की मेज़ - भावी आशीषों का आश्वासन (1)

 

       हम प्रभु भोज के बारे में अध्ययन कर रहे हैं, जिसे प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों के लिए स्थापित किया था, शिष्यों के साथ फसह का भोज खाते समय, फसह के भोज की सामग्री में से लेकर, जिससे कि प्रभु के वापस आने के समय तक उनके पास उसकी यादगार के लिए कुछ हो। समय के साथ जब प्रभु, उसके वचन, उसकी सेवकाई के प्रति लोगों का आरंभिक जोश और लगन फीकी पड़ने लगी, तब शैतान ने बड़े हल्के से, चतुराई और धोखे के साथ, प्रभु के निर्देशों के स्थान पर रीतियाँ, परम्पराएं, अनुष्ठान, और त्यौहार घुसा दिए। ये सभी प्रभु के नाम में तो थे, किंतु न तो उसके वचन में से थे, और न ही प्रभु की इच्छा के अनुसार या प्रभु के वचन अनुसार थे। जो कुछ भी शैतान परमेश्वर के द्वारा दिए गए निर्देशों का स्थान ले लेने के लिए ले कर आया था, वह सभी या तो किसी मनुष्य की इच्छा और कल्पना से था (चाहे वह मनुष्य कोई धार्मिक अगुवा ही रहा हो जो पवित्र शास्त्र का ज्ञानी भी रहा हो), या फिर अन्यजाति-मूर्तिपूजकों और आस-पास के संसार से लिया गया था, जिसे फिर कुछ फेर-बदल के साथ “ईसाई” या “मसीही” स्वरूप दे दिया गया। शैतान ऐसा सरलता से करने पाया क्योंकि लोगों के अन्दर परमेश्वर के वचन की भूख नहीं रही थी, उन्हें व्यक्तिगत बाइबल अध्ययन में, उसका पालन करने में, और उसे अपने जीवन में लागू करने में कोई रुचि नहीं रही थी। अब तो वे बस इसी से संतुष्ट थे कि कोई उन्हें परमेश्वर के नाम में पुल्पिट से कुछ बता दिया जाए, और फिर वे बिना बाइबल से उसकी जाँच-परख किए, बिना उसकी पुष्टि किए उसे स्वीकार कर लें, उसका पालन करने लगें। क्योंकि शैतान और उसकी गलत व्याख्याओं और परमेश्वर के वचन के दुरुपयोग के द्वारा लाई गई बातों को चुनौती देने के लिए शायद ही कोई खड़ा होता था, इसलिए उसकी गलत शिक्षाएं, झूठे सिद्धान्त, और बाइबल की बातों के शैतानी अर्थ, मसीहियत में धर्म और धार्मिक बातों के रूप में बहुत गहराई से जड़ पकड़ चुके हैं, बैठ गए हैं। शैतान ने परमेश्वर के हर निर्देश को भ्रष्ट कर दिया है, बिगाड़ कर बदल दिया है, लेकिन फिर भी लोग उसके द्वारा भ्रष्ट किए हुए वचन का पालन करने के प्रति अधिक प्रतिबद्ध हैं, बजाए परमेश्वर के वचन से उसके सही निर्देशों को सीखने और जानने, तब उसका पालन करने के। लोग अब मनुष्यों की बातों का पालन करने में और मनुष्यों को प्रसन्न करने वाले होने में अधिक विश्वास रखते हैं, न कि परमेश्वर की बातों को जानने और उनका पालन करने में। शैतान ने उनको मनों में बाइबल के विपरीत की इस गलत और शैतानी शिक्षा को बैठा दिया है कि यदि वे परमेश्वर के नाम में कुछ रीतियों और परंपराओं का पालन करते रहेंगे, तो वे परमेश्वर के प्रति सही, उसे स्वीकार्य तथा स्वर्ग में जाने के योग्य भी रहेंगे। अपनी इस धूर्तता के द्वारा वह अनगिनत लोगों को अपने साथ अनंतकाल के लिए नरक में लिए जा रहा है, वे अपने अंधेपन में उसकी बातों का पालन करते हुए अपने अनंत विनाश की ओर बढ़ते जा रहे हैं। जिस प्रकार से शैतान ने परमेश्वर की अन्य बातों को भ्रष्ट किया है, उसने प्रभु भोज को भी भ्रष्ट कर रखा है; और हम इस अध्ययन में बाइबल से, पुराने नियम में दिए गए उसके प्ररूप फसह से संबंधित निर्देशों के द्वारा, प्रभु की मेज़ से संबंधित बातों को देख और सीख रहे हैं।

        प्रभु की मेज़ से संबंधित अपने इस अध्ययन के आरंभ में हमने कहा था कि हम इसका अध्ययन तीन भागों में करेंगे:

 1.   निर्गमन 12:1-14 फसह के भोज के बलिदान का मेमना और उसका खाया जाना

 2.   निर्गमन 12:15-20 फसह के भोज से संबंधित नियम

 3.   निर्गमन 12:40-49 फसह के भोज में भाग लेने वाले

        आज के इस अध्ययन में हम अपने पहले खण्ड, निर्गमन 12:14, के अंत में पहुँच गए हैं। उस छुटकारे के अनुभव में से, जिसमें से होकर वे इस्राएली तब निकले थे, परमेश्वर ने “सदा की विधि” के द्वारा उसे एक यादगार का पर्व, “स्मरण दिलाने वाला” बना दिया, जिसे इस्राएलियों की पीढ़ियों को मनाते रहना था। परमेश्वर ने जब उनसे, मूसा में होकर यह बात कही थी, तब तक छुटकारे की यह घटना घटित नहीं हुई थी, किन्तु परमेश्वर ने अपनी योजनाओं और बातों के अटल और अपरिवर्तनीय होने की पुष्टि के लिए उन से इसे हमेशा मनाए जाने के लिए एक पर्व भी ठहरा दिया। जिस काम को उस समय उन लोगों को जल्दी में करना था, सीधे आग पर पकाए गए मेमने में से खाना था, बिना उसके साथ उसे कुछ स्वादिष्ट बनाने की वस्तु के उपयोग किए, बल्कि अखमीरी रोटी और कड़वे साग-पात के साथ खाना था, इस एक बार की तकलीफ के बाद, उनके लिए तथा उनकी आने वाली सभी पीढ़ियों के लिए परमेश्वर ने उसी को एक उत्सव, एक भोज में परिवर्तित कर दिया, कि उसमें होकर वे परमेश्वर द्वारा उनके लिए लाए गए छुटकारे को स्मरण रखें। और यह उत्सव, यह भोज, केवल उन लोगों या तब विद्यमान पीढ़ी के लिए नहीं था, वरन उनकी सभी भावी पीढ़ियों के लिए था। क्योंकि वे परमेश्वर के चुने हुए लोग थे, उनकी पीढ़ियों का कभी कोई अंत नहीं होना था, इसलिए इस उत्सव, इस भोज का भी कभी कोई अंत नहीं होना था। परमेश्वर के लोगों के द्वारा कुछ घंटों की असुविधा और समस्याओं का झेलना, परमेश्वर ने अपने लोगों और उनकी पीढ़ियों के लिए अनन्तकाल के उत्सव और भोज में बदल दिया।

        किन्तु यहाँ पर, इस पद में, एक बहुत महत्वपूर्ण और मुख्य वाक्यांश है। यद्यपि यह एक यादगार, एक उत्सव, एक भोज होना था, किन्तु इसे वैसा नहीं होना था जैसा संसार और संसार के लोग किसी यादगार, उत्सव, और भोज को मनाते हैं। परमेश्वर ने विशेषतः कहा, “तुम उसको यहोवा के लिये पर्व कर के मानना।” इसे मनुष्य या संसार के अनुसार भोज नहीं होना था, वरन परमेश्वर के आदर और उसकी महिमा के लिए, उसने जो उनके लिए किया था, उसका धन्यवाद करने के लिए मनाया जाना था।

        अगले लेख में हम परमेश्वर द्वारा फसह को स्मरण के लिए एक पर्व स्थापित करने के बारे कुछ और बातों को देखेंगे, और साथ ही देखेंगे कि यह आज हमारे प्रभु भोज में भाग लेने के साथ किस प्रकार से सम्बन्धित है।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 24

English Translation

Exodus 12:14 (8) - The Lord’s Table - An Assurance of Future Blessings (1)

 

       We have been studying about the Holy Communion, established by the Lord Jesus for His disciples, while eating the Passover feast with His disciples, using the elements of the Passover meal, so that they can have a remembrance of Him till He comes again. Over time, as the initial zeal and fervor for the Lord, His Word, His ministry wore off, Satan subtly, cunningly, and deviously replaced the Lord’s instructions with rituals, traditions, ceremonies, and festivals, all in the name of the Lord God, but not from His Word, nor in the Lord’s will or according to Him. Everything that Satan brought in to replace what the Lord had given, came in either as a product of man’s imagination and desire (even if that man was a religious leader or elder, and well versed in the Scriptures), or was borrowed from pagans and the world around, then suitably modified to give it a “Christian” appearance. Satan could easily do this since people had lost their appetite for God’s Word, for personally studying it, obeying it, and applying it in their lives. Instead, they had become content and satisfied with other men telling it to them from the pulpit, and their following whatever was told to them without cross-checking and verifying it from the Bible. Since there was hardly anyone left to challenge Satan and his devious misinterpretations and misuse of God’s Word, wrong teachings, false doctrines, and satanic interpretations have become rampant and deeply entrenched in Christianity, in the garb of religion and religiosity. Satan has corrupted and altered every instruction of God, and yet people are more committed about following his aberrations of God’s instructions and Word, than learning the truth from God and following it; people prefer to be followers of men and men-pleasers, than follow God, and be God-pleasers. Satan has embedded into them his unBiblical and devious ploy, that so long as they keep fulfilling certain rituals and traditions in the name of God, they will be okay with God, be acceptable to Him, and worthy of going to heaven. Through this ploy, he is leading many to be in hell with him for eternity, as they blindly follow him to their eternal destruction. As Satan has corrupted other things, he has also corrupted the Holy Communion, and we have been looking at Biblical teachings about it, from its Old Testament antecedent, the Passover.

        At the beginning of our study of the Lord’s Table, we had said that we will be looking it up in three sections:

 Exodus 12:1-14 The Lamb of the Passover meal and it’s being eaten

 Exodus 12:15-20 The Ordinance of the Passover meal

 Exodus 12:40-49 The Partakers of the Passover meal

        In today’s study we have come to the end of the first section, to Exodus 12:14. From the deliverance event that the then Israelites experienced, God through “an everlasting ordinance” turned it into a memorial feast, to be celebrated by the Israelites “throughout your generations.” When God said this to them, through Moses, the event had not yet happened, but God, as confirmation of His eternal, irrevocable plans, has already told them to use it as an eternal memorial “feast” - what that generation, those set of people, at that time had to do hurriedly, had to eat a lamb directly roasted on fire without any savory additions or condiments, with unleavened bread and bitter-herbs, after this once, they and their subsequent generations, will celebrate as a “feast”, as a memorial to celebrate their deliverance brought about by God. This celebration, this memorial was not just for the generation of the people of that time, but was to be for all their generations. Since, as God’s chosen people, they would never have an end to their generations, and this memorial feast too would never have an end. A few hours of facing troubling and problematic experiences suffered by His people, were turned by God into an everlasting memorial and feast for all times, for His people.

        But there is a very important and key phrase here, in this verse. While this was to be a memorial, a feast, but it was not to be a feast according to the way the world celebrates a memorial. God expressly says, “you shall keep it as a feast to the Lord.” It was not to be a feast according to man and the ways of the world, but for the honor and glory of God, a way of thanking Him for what He has done for them.

        In the next article we will consider some more about God making the Passover a memorial feast, and how this relates to its observance as the Holy Communion for us today.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language