मेरे पति व्यवसाय से संबंधित एक दौरे पर
बाहर गए हुए थे; उनके लौट कर आने से पहले वाले दिन, हमारे बेटे ने मुझसे कहा, “माँ,
मैं चाहता हूँ कि पापा घर वापस आ जाएँ।” मैंने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों चाहता है,
और मुझे लग रहा था कि वह उन उपहारों के बारे में कहेगा जो उसके पापा बहुधा लेकर
आते हैं, या कहेगा कि वह उनके साथ गेंद से खेलना चाहता है। परन्तु उसने बड़ी
गंभीरता से कहा, “मैं इसलिए उन्हें वापस आया देखना चाहता हूँ, क्योंकि मैं उन से
प्रेम करता हूँ!”
उसके इस उत्तर ने मुझे हमारे उद्धारकर्ता
प्रभु परमेश्वर यीशु मसीह के लौट कर आने के वायदे के बारे में ध्यान दिलाया; प्रभु
ने कहा है “जो इन बातों की गवाही देता है, वह यह कहता
है, हां शीघ्र आने वाला हूं” (प्रकाशितवाक्य
22:20)। मैं भी प्रभु के पुनःआगमन के लिए लालायित रहती हूँ। परन्तु मैं प्रभु को
वापस आया हुआ क्यों देखना चाहती हूँ? क्या इसलिए क्योंकि तब मैं बीमारी और मृत्यु
से दूर होकर उसकी उपस्थिति में रहूँगी? क्या इसलिए क्योंकि मैं परेशानियों और
कठिनाइयों से भरे इस सँसार में रहते-रहते अघा गई हूँ? या फिर इसलिए कि जब आपने
अपने जीवन के इतने समय उससे इतना प्रेम किया है, जब उसने आपके आंसुओं और आनंद को
आपके साथ बाँटा है, जब वह किसी भी अन्य की अपेक्षा आपके साथ सबसे अधिक वास्तविक
रहा है, तो आप उसके साथ अनन्तकाल के लिए रहने की लालसा करने लगते हैं?
मुझे प्रसन्नता है कि हमारा बेटा अपने पापा
को इतना याद करता है, उनकी अनुपस्थिति उसे अच्छी नहीं लगती है। यदि उसे उनकी कोई
चिंता नहीं होती, या उनका लौट कर आना उसे अपनी योजनाओं में खलल लगता तो यह बहुत
बुरा होता। हम अपने प्रभु के लौट कर आने के बारे में कैसा सोचते हैं? होने दें के
आप प्रभु के लौटने के लिए लालायित रहें, उसके पुनःआगमन को गंभीरता से लें, और उससे
कह सकें, “हे प्रभु लौट कर शीघ्र आ! मैं आपसे बहुत प्रेम करता हूँ।” – कीला ओकोआ
प्रभु
के पुनःआगमन की लालसा एवँ गंभीरता से प्रतीक्षा करें।
वैसे
ही मसीह भी बहुतों के पापों को उठा लेने के लिये एक बार बलिदान हुआ और जो लोग उस
की बाट जोहते हैं,
उन के उद्धार के लिये दूसरी बार बिना पाप के दिखाई देगा। -
इब्रानियों 9:28
बाइबल
पाठ: प्रकाशितवाक्य 22:12-21
Revelation
22:12 देख, मैं शीघ्र आने वाला हूं; और हर एक के काम के अनुसार बदला देने के लिये प्रतिफल मेरे पास है।
Revelation
22:13 मैं अलफा और ओमिगा, पहिला और पिछला,
आदि और अन्त हूं।
Revelation
22:14 धन्य वे हैं, जो अपने वस्त्र धो लेते
हैं, क्योंकि उन्हें जीवन के पेड़ के पास आने का अधिकार
मिलेगा, और वे फाटकों से हो कर नगर में प्रवेश करेंगे।
Revelation
22:15 पर कुत्ते, और टोन्हें, और व्यभिचारी, और हत्यारे और मूर्तिपूजक, और हर एक झूठ का चाहने वाला, और गढ़ने वाला बाहर
रहेगा।
Revelation
22:16 मुझ यीशु ने अपने स्वर्गदूत को इसलिये भेजा, कि तुम्हारे आगे कलीसियाओं के विषय में इन बातों की गवाही दे: मैं दाऊद का
मूल, और वंश, और भोर का चमकता हुआ तारा
हूं।
Revelation
22:17 और आत्मा, और दुल्हिन दोनों कहती हैं,
आ; और सुनने वाला भी कहे, कि आ; और जो प्यासा हो, वह आए
और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।
Revelation
22:18 मैं हर एक को जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें सुनता
है, गवाही देता हूं, कि यदि कोई मनुष्य
इन बातों में कुछ बढ़ाए, तो परमेश्वर उन विपत्तियों को जो इस
पुस्तक में लिखीं हैं, उस पर बढ़ाएगा।
Revelation
22:19 और यदि कोई इस भविष्यद्वाणी की पुस्तक की बातों में से कुछ
निकाल डाले, तो परमेश्वर उस जीवन के पेड़ और पवित्र नगर में
से जिस की चर्चा इस पुस्तक में है, उसका भाग निकाल देगा।
Revelation
22:20 जो इन बातों की गवाही देता है, वह यह
कहता है, हां शीघ्र आने वाला हूं। आमीन। हे प्रभु यीशु आ।
Revelation
22:21 प्रभु यीशु का अनुग्रह पवित्र लोगों के साथ रहे। आमीन।
एक
साल में बाइबल:
- भजन 74-76
- रोमियों 9:16-33