ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 3 जून 2013

एक शहर, दो कहानियाँ


   परमेश्वर के वचन बाइबल में एक ही शहर - निनवे के दो भिन्न पुस्तकों में दो भिन्न कथानक हैं। पहला मिलता है योना नबी की पुस्तक में और दूसरा नहूम नबी की पुस्तक में। इन दोनो पुस्तकों में इस एक ही शहर के दो भिन्न अन्जाम सामने आते हैं। 

   पहले कथानक में निनवे दुष्टता से भरा एक गैर-इस्त्राएली शहर था जिसकी दुष्टता का कटोरा भर चला था और इससे पहले कि उस शहर के निवासीयों को परमेश्वर के न्याय का सामना करना पड़े, परमेश्वर उन्हें पश्चाताप का एक अवसर देना चाहता है। परमेश्वर ने अपने नबी योना को निनवे जाकर उन्हें यह पश्चाताप करने का सन्देश देने को कहा लेकिन योना को निनवे के लोगों से कोई हमदर्दी नहीं थी और वह परमेश्वर की आज्ञा से बचने के लिए विपरीत दिशा में जाने वाले एक समुद्री जहाज़ के भीतरी भागों में जाकर सो गया। लेकिन परमेश्वर की नज़र और ज़िम्मेदारी से बचना संभव नहीं है; परमेश्वर ने एक बड़ा तूफान उठाया, जहाज़ के लोग परेशान हो गए, तब योना ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए उनसे कहा कि वे उसे समुद्र में फेंक दें। जान बचाने का और कोई चारा ना पाकर नाविकों ने ऐसा ही किया; लेकिन योना का निनवे जाने से बचने का उद्देश्य यहाँ भी सफल नहीं हुआ, क्योंकि परमेश्वर ने एक बड़ी मछली तैयार करके वहाँ भेज दी जिसने योना को निगल लिया और लाकर निनवे के तट पर उगल दिया। अन्ततः योना ने जाकर निनवे में लोगों को पापों से पश्चाताप करने का प्रचार किया और राजा समेत सारा निनवे पश्चाताप के साथ परमेश्वर के सामने झुक गया।

   दूसरा कथानक इससे लगभग सौ वर्ष बाद का है; निनवे की दशा फिर पहले जैसी हो गई है और उनका पाप एक बार फिर न्याय के लिए तैयार है। लेकिन इस बार वे पापों के लिए पश्चातापी नहीं वरन घमंडी हैं और परमेश्वर का नबी नहूम उन्हें परमेश्वर का सन्देश देता है: "यहोवा विलम्ब से क्रोध करने वाला और बड़ा शक्तिमान है; वह दोषी को किसी प्रकार निर्दोष न ठहराएगा..." (नहूम 1:3)। लेकिन साथ ही अपना भय मानने वालों को आश्वासन भी कि: "यहोवा भला है; संकट के दिन में वह दृढ़ गढ़ ठहरता है, और अपने शरणागतों की सुधी रखता है" (नहूम 1:7)।

   इस एक शहर की दो कहानीयों से हम कुछ बातों को सीखते हैं - हर पीढ़ी को परमेश्वर के साथ अपना संबंध स्वयं ठीक करना है। बीती पीढ़ी की धार्मिकता या पश्चाताप वर्तमान या भविष्य की पीढ़ी पर लागू नहीं होता। पाप के प्रति परमेश्वर का दृष्टिकोण कभी नहीं बदलता; वह विलम्ब से कोप करने वाला अवश्य है और सबको, अपने ना मानने वालों को भी, पश्चाताप का भरपूर अवसार देता है, लेकिन पाप से समझौता कभी नहीं करता। जो पश्चाताप के अवसर को स्वीकार कर लेते हैं वे उसकी आशीषों के भागी होते हैं, जो नहीं करते वे अपने निर्णय के अनुसार उसके दण्ड के भागी होते हैं।

   परमेश्वर का यह सन्देश आज भी उतना ही स्पष्ट और ताज़ा है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं है। सारे संसार के सभी लोगों के उद्धार और पापों की क्षमा के लिए परमेश्वर ने प्रभु यीशु मसीह को ठहराया है। अब निर्णय आपका है कि आप उससे क्या लेना चाहते हैं - पापों से पश्चाताप तथा यीशु मसीह को उद्धारकर्ता स्वीकार करके अनन्तकाल की आशीषें; या अपने पापों में बने रहकर और क्षमा के दिए गए अवसर को तिरस्कृत करके अनन्तकाल का दण्ड! - डेनिस फिशर


परमेश्वर का न्याय भी, और उसकी करुणा तथा क्षमा भी, दोनो ही निश्चित हैं - चुनाव आपका है।

यहोवा भला है; संकट के दिन में वह दृढ़ गढ़ ठहरता है, और अपने शरणागतों की सुधी रखता है। - नहूम 1:7

बाइबल पाठ: नहूम 1:1-15
Nahum 1:1 नीनवे के विषय में भारी वचन। एल्कोशी नहूम के दर्शन की पुस्तक।
Nahum 1:2 यहोवा जल उठने वाला और बदला लेने वाला ईश्वर है; यहोवा बदला लेने वाला और जलजलाहट करने वाला है; यहोवा अपने द्रोहियों से बदला लेता है, और अपने शत्रुओं का पाप नहीं भूलता।
Nahum 1:3 यहोवा विलम्ब से क्रोध करने वाला और बड़ा शक्तिमान है; वह दोषी को किसी प्रकार निर्दोष न ठहराएगा। यहोवा बवंडर और आंधी में हो कर चलता है, और बादल उसके पांवों की धूलि है।
Nahum 1:4 उसके घुड़कने से महानद सूख जाते हैं, और समुद्र भी निर्जल हो जाता है; बाशान और कर्म्मैल कुम्हलाते और लबानोन की हरियाली जाती रहती है।
Nahum 1:5 उसके स्पर्श से पहाड़ कांप उठते हैं और पहाडिय़ां गल जाती हैं; उसके प्रताप से पृथ्वी वरन सारा संसार अपने सब रहने वालों समेत थरथरा उठता है।
Nahum 1:6 उसके क्रोध का साम्हना कौन कर सकता है? और जब उसका क्रोध भड़कता है, तब कौन ठहर सकता है? उसकी जलजलाहट आग की नाईं भड़क जाती है, और चट्टानें उसकी शक्ति से फट फटकर गिरती हैं।
Nahum 1:7 यहोवा भला है; संकट के दिन में वह दृढ़ गढ़ ठहरता है, और अपने शरणागतों की सुधी रखता है।
Nahum 1:8 परन्तु वह उमड़ती हुई धारा से उसके स्थान का अन्त कर देगा, और अपने शत्रुओं को खदेड़ कर अन्धकार में भगा देगा।
Nahum 1:9 तुम यहोवा के विरुद्ध क्या कल्पना कर रहे हो? वह तुम्हारा अन्त कर देगा; विपत्ति दूसरी बार पड़ने न पाएगी।
Nahum 1:10 क्योंकि चाहे वे कांटों से उलझे हुए हों, और मदिरा के नशे में चूर भी हों, तौभी वे सूखी खूंटी की नाईं भस्म किए जाएंगे।
Nahum 1:11 तुझ में से एक निकला है, जो यहोवा के विरुद्ध कल्पना करता और नीचता की युक्ति बान्धता है।
Nahum 1:12 यहोवा यों कहता है, चाहे वे सब प्रकार के सामर्थी हों, और बहुत भी हों, तौभी पूरी रीति से काटे जाएंगे और शून्य हो जाएंगे। मैं ने तुझे दु:ख दिया है, परन्तु फिर न दूंगा।
Nahum 1:13 क्योंकि अब मैं उसका जूआ तेरी गर्दन पर से उतार कर तोड़ डालूंगा, और तेरा बन्धन फाड़ डालूंगा।
Nahum 1:14 यहोवा ने तेरे विषय में यह आज्ञा दी है कि आगे को तेरा वंश न चले; मैं तेरे देवालयों में से ढली और गढ़ी हुई मूरतों को काट डालूंगा, मैं तेरे लिये कबर खोदूंगा, क्योंकि तू नीच है।
Nahum 1:15 देखो, पहाड़ों पर शुभसमाचार का सुनाने वाला और शान्ति का प्रचार करने वाला आ रहा है! अब हे यहूदा, अपने पर्व मान, और अपनी मन्नतें पूरी कर, क्योंकि वह ओछा फिर कभी तेरे बीच में हो कर न चलेगा, और पूरी रीति से नाश हुआ है।

एक साल में बाइबल: 
  • 2 इतिहास 19-20 
  • यूहन्ना 13:21-38