मेरे
बच्चे जब छोटे ही थे तो वह बाहर हमारे घर के बगीचे में खेला करते थे, जो इंग्लैण्ड
के मौसम के कारण बहुधा गीला ही रहता था। इस कारण वे खेलते हुए कीचड़ और मिट्टी से
गंदे हो जाते थे। उनके तथा अपने घर के फर्श की भलाई के लिए मैं उनके घर में घुसते
समय दरवाज़े पर ही उनके कपड़े उतार कर उन्हें तौलियों में लपेट देती थी और फिर नहाने
के लिए ले जाती थी। स्नानघर में दुलार, पानी और साबुन से उनकी सफाई हो जाती थी और
वे शीघ्र ही मैले से स्वच्छ हो जाते थे।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि ज़कर्याह को परमेश्वर से एक दर्शन प्राप्त हुआ,
जिसमें यहोशू महायाजक को उसने मैले वस्त्रों में, जो पाप और गलत कार्यों के प्रतीक
थे, देखा (ज़कर्याह 3:3)। परन्तु परमेश्वर ने उसके वे मैले वस्त्र उतरवाकर उसे साफ़
वस्त्र पहनावाए (पद 3:5)। उसके वे साफ़ वस्त्र यह दिखाते हैं कि परमेश्वर ने उसके
पापों को उसपर से हटा दिया था।
आज
हम भी, प्रभु यीशु मसीह में लाए गए विश्वास और उससे मिलने वाली पापों की क्षमा के
द्वारा, परमेश्वर द्वारा साफ किए जा सकते हैं। प्रभु यीशु के द्वारा कलवारी के
क्रूस पर दिए गए अपने बलिदान और उसके मृतकों में से पुनरुत्थान के द्वारा हम अपने
पापों की गन्दगी से धोकर साफ़ किए जाते हैं, और परमेश्वर की सन्तान बनाए जाते हैं,
तथा हमें प्रभु में धार्मिकता के वस्त्र पहिनाए जाते हैं। फिर हम हमारे पापों, वे
चाहे जो भी रहे हों, के कारण नहीं पहचाने जाते हैं, परन्तु परमेश्वर की सन्तान के
रूप में जाने और पहचाने जाते हैं; हम स्वच्छ और साफ़ हो जाते हैं।
यदि
आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो परमेश्वर से मांगिए कि वह आपको प्रभु यीशु मसीह
में विश्वास और पापों की क्षमा के द्वारा पाप की गन्दगी से साफ़ करे, और उन आपको
प्रभु यीशु मसीह में धार्मिकता के साफ़ वस्त्रों को पहिना दे। - एमी बाउचर पाई
पापों के दाग को केवल प्रभु यीशु ही धोकर
साफ़ कर सकता है।
मैं यहोवा के कारण अति आनन्दित होऊंगा,
मेरा प्राण परमेश्वर के कारण मगन रहेगा; क्योंकि
उसने मुझे उद्धार के वस्त्र पहिनाए, और धर्म की चद्दर ऐसे
ओढ़ा दी है जैसे दूल्हा फूलों की माला से अपने आप को सजाता और दुल्हिन अपने गहनों
से अपना सिंगार करती है। - यशायाह 61:10
बाइबल पाठ: ज़कर्याह 3
Zechariah 3:1 फिर उसने यहोशू महायाजक को
यहोवा के दूत के साम्हने खड़ा हुआ मुझे दिखाया, और शैतान
उसकी दाहिनी ओर उसका विरोध करने को खड़ा था।
Zechariah 3:2 तब यहोवा ने शैतान से कहा,
हे शैतान यहोवा तुझ को घुड़के! यहोवा जो यरूशलेम को अपना लेता है,
वही तुझे घुड़के! क्या यह आग से निकाली हुई लुकटी सी नहीं है?
Zechariah 3:3 उस समय यहोशू तो दूत के
साम्हने मैला वस्त्र पहिने हुए खड़ा था।
Zechariah 3:4 तब दूत ने उन से जो साम्हने
खड़े थे कहा, इसके ये मैले वस्त्र उतारो। फिर उसने उस से कहा,
देख, मैं ने तेरा अधर्म दूर किया है, और मैं तुझे सुन्दर वस्त्र पहिना देता हूं।
Zechariah 3:5 तब मैं ने कहा, इसके सिर पर एक शुद्ध पगड़ी रखी जाए। और उन्होंने उसके सिर पर याजक के
योग्य शुद्ध पगड़ी रखी, और उसको वस्त्र पहिनाए; उस समय यहोवा का दूत पास खड़ा रहा।
Zechariah 3:6 तब यहोवा के दूत ने यहोशू को
चिता कर कहा,
Zechariah 3:7 सेनाओं का यहोवा तुझ से यों
कहता है: यदि तू मेरे मार्गों पर चले, और जो कुछ मैं ने तुझे
सौंप दिया है उसकी रक्षा करे, तो तू मेरे भवन का न्यायी,
और मेरे आंगनों का रक्षक होगा; और मैं तुझ को
इनके बीच में आने जाने दूंगा जो पास खड़े हैं।
Zechariah 3:8 हे यहोशू महायाजक, तू सुन ले, और तेरे भाईबन्धु जो तेरे साम्हने खड़े
हैं वे भी सुनें, क्योंकि वे मनुष्य शुभ शकुन हैं: सुनो,
मैं अपने दास शाख को प्रगट करूंगा।
Zechariah 3:9 उस पत्थर को देख जिसे मैं ने
यहोशू के आगे रखा है, उस एक ही पत्थर के ऊपर सात आंखें बनी
हैं, सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है, देख
मैं उस पत्थर पर खोद देता हूं, और इस देश के अधर्म को एक ही
दिन में दूर कर दूंगा।
Zechariah 3:10 उसी दिन तुम अपने अपने
भाईबन्धुओं को दाखलता और अंजीर के वृक्ष के नीचे आने के लिये बुलाओगे, सेनाओं के यहोवा की यही वाणी है।
एक साल में बाइबल:
- 1 इतिहास 4-6
- यूहन्ना 6:1-21