चर्च
के जवानों के कल्ब के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली फिल्म दिखाने की संध्या, जिसके
लिए बहुत प्रार्थनाएं चल रही थीं, अन्ततः आ गई थी। सारे गाँव में इसके विषय पोस्टर
लगाए गए थे, और तंदूरों में पिट्ज़ा सेके जा रहे थे। जवानों के मध्य काम करने वाले
पास्टर स्टीव को बहुत आशा थी कि दिखाई जाने वाली फिल्म से, जो न्यू यॉर्क के एक
जवान पास्टर द्वारा गिरोहों के जवान सदस्यों को प्रभु यीशु मसीह के दावों से
रू-ब-रू कराने के बारे में थी, उनके कल्ब में भी कई और नए सदस्य आ जाएँगे।
परन्तु
उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि उस संध्या टेलिविज़न पर एक महत्वपूर्ण फुटबॉल
मैच भी दिखाया जा रहा है, इसलिए उनकी फिल्म देखने आने वालों की संख्या उनकी आशा से
बहुत कम थी। इस बात से मन ही मन ही दुखित, वह रौशनी धीमी कर के फिल्म आरंभ करने ही
वाला था कि चमड़े की जैकिट पहने हुए स्थानीय मोटरसाइकिल कल्ब के पाँच सदस्य अन्दर आ
गए। स्टीव घबरा गया।
उस
गिरोह के अगुवे ने, जो ‘टी डॉग’ के नाम से भी जाना जाता था, स्टीव की ओर संकेत
करते हुए पूछा, “यह सबके लिए निःशुल्क है ना?” स्टीव अपना मुँह खोलकर कहने ही वाला
था “केवल कल्ब के सदस्यों के लिए ही” कि इतने में टी डॉग ने झुककर नीचे से एक कड़ा
उठाया, जिसपर लिखा था WWJD (What Would Jesus Do) अर्थात “ऐसे में यीशु क्या
करते”, और स्टीव की ओर बढ़ाकर पूछा, “मित्र, क्या यह तुम्हारा है?” स्टीव ने सहमति
में सर हिलाया, और तुरंत ही उसे अपने पर बहुत ग्लानि हो आई; वह उन नए आगंतुकों के फिल्म
देखने के लिए बैठ जाने की प्रतीक्षा करने लगा।
क्या
कभी आप भी स्टीव जैसी परिस्थिति में आए हैं? आप प्रभु यीशु मसीह के विषय सुसमाचार
सुनाना चाहते हैं, परन्तु आपके मन में “सुसमाचार के योग्य” लोगों की एक सूची है,
ऐसे लोग जो स्वीकारीय होंगे! प्रभु यीशु की बहुधा धर्म के अगुवों के द्वारा आलोचना
की गई कि वे समाज के तिरीस्कृत लोगों के साथ संगति रखते थे। परन्तु जिन्हें अन्य
सभी ठुकरा देते थे, प्रभु यीशु उनका स्वागत करते थे, क्योंकि उन्हें ज्ञात था कि
ऐसे ही लोगों को उनकी सबसे अधिक आवश्यकता है (लूका 5:31-32)। - मेरियन स्ट्राउड
वह हृदय जो मसीह यीशु के लिए खुला है,
उनके
लिए भी खुल होगा जिनसे मसीह यीशु प्रेम करता है।
हे भाइयो, अपने बुलाए
जाने को तो सोचो, कि न शरीर के अनुसार बहुत ज्ञानवान,
और न बहुत सामर्थी, और न बहुत कुलीन बुलाए गए।
परन्तु परमेश्वर ने जगत के मूर्खों को चुन लिया है, कि ज्ञान
वालों को लज्ज़ित करे; और परमेश्वर ने जगत के निर्बलों को
चुन लिया है, कि बलवानों को लज्ज़ित करे। और परमेश्वर ने जगत
के नीचों और तुच्छों को, वरन जो हैं भी नहीं उन को भी चुन
लिया, कि उन्हें जो हैं, व्यर्थ ठहराए।
- 1 कुरिन्थियों 1:26-28
बाइबल पाठ: लूका 5:27-32
Luke 5:27 और इसके बाद वह बाहर गया,
और लेवी नाम एक चुंगी लेने वाले को चुंगी की चौकी पर बैठे देखा,
और उस से कहा, मेरे पीछे हो ले।
Luke 5:28 तब वह सब कुछ छोड़कर उठा,
और उसके पीछे हो लिया।
Luke 5:29 और लेवी ने अपने घर में उसके
लिये बड़ी जेवनार की; और चुंगी लेने वालों की और औरों की जो उसके
साथ भोजन करने बैठे थे एक बड़ी भीड़ थी।
Luke 5:30 और फरीसी और उन के शास्त्री उस
के चेलों से यह कहकर कुड़कुड़ाने लगे, कि तुम चुंगी लेने
वालों और पापियों के साथ क्यों खाते-पीते हो?
Luke 5:31 यीशु ने उन को उत्तर दिया;
कि वैद्य भले चंगों के लिये नहीं, परन्तु
बीमारों के लिये अवश्य है।
Luke 5:32 मैं धर्मियों को नहीं, परन्तु पापियों को मन फिराने के लिये बुलाने आया हूं।
एक साल में बाइबल:
- यशायाह 41-42
- 1 थिस्सलुनीकियों 1