जब हमें पता चला कि हमारी मित्र सिंडी को
कैंसर है तो हमारे दिल बैठ गए। सिंडी एक ऐसी जोशीली महिला थी जिसके जीवन से हर वह
व्यक्ति आशीषित हो जाता था जो उसके संपर्क में आता था। जब उपचार के दौरान पता चला
के कैंसर काबू में आ गया है तो हम बहुत आनन्दित हुए, परन्तु कुछ ही महीनों में वह
कैंसर बड़ी प्रबलता से लौट आया। हमारे मनों में, अभी मृत्यु के लिए वह उम्र में
छोटी थी। उसके पति ने हमें उसके अंतिम कुछ घंटों के बारे में बताया। जब वह बहुत
कमज़ोर हो गई थी और उसके लिए बोलना भी कठिन हो गया था, तब उसने अपने पति से फुसफुसा
कर कहा, “मेरे पास बने रहो।” उन अंतिम क्षणों में सिंडी को केवल अपने पति की प्रेम
भरी उपस्थिति चाहिए थी।
परमेश्वर के वचन बाइबल में इब्रानियों को
लिखी पत्री के लेखक ने अपने पाठकों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यवस्थाविवरण 31:6
में से उध्दृत किया, जहाँ परमेश्वर अपने लोगों से कहता है “...मैं तुझे कभी न
छोडूंगा,
और न कभी तुझे त्यागूंगा” (इब्रानियों
13:5)। हमारे जीवन के सबसे अन्धकार पूर्ण पलों में भी, उसकी प्रेम भरी उपस्थिति का
आश्वासन, हमें भरोसा देता है कि हम अकेले नहीं हैं। वह हमें सहन करने के लिए
अनुग्रह देता है, यह समझने के लिए बुद्धि देता है कि हर बात में वह हमारे पक्ष में
ही कार्य कर रहा है, और यह आश्वासन देता है कि मसीह “हमारी निर्बलताओं में हमारे साथ दुखी
होता है”
(4:15)।
आज हम प्रभु यीशु की प्रेम भरी उपस्थित को
गले लगाएँ, जिससे कि हम भरोसे के साथ कहा सकें कि “प्रभु, मेरा सहायक है; मैं न डरूंगा; मनुष्य
मेरा क्या कर सकता है” (13:6)। - जो स्टोवेल
परमेश्वर
की उपस्थिति में शान्ति है।
इतना
हो कि तू हियाव बान्धकर और बहुत दृढ़ हो कर जो व्यवस्था मेरे दास मूसा ने तुझे दी
है उन सब के अनुसार करने में चौकसी करना; और उस से न तो
दाहिने मुड़ना और न बांए, तब जहां जहां तू जाएगा वहां वहां
तेरा काम सफल होगा। - यहोशू 1:7
बाइबल
पाठ: इब्रानियों 13:1-6
Hebrews 13:1 भाईचारे की प्रीति बनी रहे।
Hebrews 13:2 पहुनाई करना न भूलना, क्योंकि इस के द्वारा
कितनों ने अनजाने स्वर्गदूतों की पहुनाई की है।
Hebrews 13:3 कैदियों की ऐसी सुधि लो, कि मानो उन के साथ तुम
भी कैद हो; और जिन के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है, उन की भी यह समझकर सुधि लिया करो, कि हमारी भी देह
है।
Hebrews 13:4 विवाह सब में आदर की बात समझी जाए, और बिछौना
निष्कलंक रहे; क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों, और परस्त्रीगामियों का न्याय करेगा।
Hebrews 13:5 तुम्हारा स्वभाव लोभरिहत हो, और जो तुम्हारे
पास है, उसी पर संतोष किया करो; क्योंकि
उसने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा।
Hebrews 13:6 इसलिये हम बेधड़क हो कर कहते हैं, कि प्रभु,
मेरा सहायक है; मैं न डरूंगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है।
एक साल में
बाइबल:
- अय्यूब 1-2
- प्रेरितों 7:22-43