ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 17 मार्च 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 38 - Steadfast in God’s Word (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 38 - वचन में लौलीन (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 38 

Click Here for the English Translation

पहला स्तंभ - वचन में लौलीन (2)


पिछले लेख से हमने प्रेरितों 2:38-42 में दिए गए सच्चे मसीही विश्वासियों के सात गुणों में से, पद 42 में दिए गए चार गुणों पर एक-एक करके विचार करना आरम्भ किया है। पद 42 में दिये गए चार गुणों का निर्वाह आरम्भिक मसीही विश्वासी "लौलीन" होकर किया करते थे। परिणामस्वरूप विश्वासी और कलीसियाएँ सँख्या एवं विश्वास में बढ़ते चले गए। इन चार गुणों में से पहला है परमेश्वर के वचन की शिक्षा पाना। पिछले लेख में हमने देखा था कि क्योंकि उस समय के धर्म के अगुवों ने परमेश्वर के वचन को भ्रष्ट कर दिया था, इसलिए प्रभु ने अपना वचन सिखाने की ज़िम्मेदारी अपने प्रतिबद्ध सच्चे शिष्यों को सौंपी थी। जिन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी, वे इसका निर्वाह पूरी लग्न से, तथा इसे अपने जीवनों में प्राथमिकता देने के साथ करते थे। आज हम वचन की शिक्षा देने और प्राप्त करने स सम्बन्धित बातों पर कुछ और विचार करेंगे। 


ध्यान कीजिए, प्रभु ने कभी भी, कहीं भी, अपने शिष्यों से यह नहीं कहा कि "भले बनो, भलाई करो, भलाई की बातें सिखाओ, और तब परमेश्वर तुम्हारे साथ रहेगा" की शिक्षा दें। प्रभु ने अपने शिष्यों से सुसमाचार प्रचार करने के लिए कहा, उसकी बातें संसार के लोगों को सिखाने के लिए कहा (प्रेरितों 1:8)। लोगों को परमेश्वर और उसके वचन से भटकाने और उन्हें उनके पापों में फँसाए रखने के लिए शैतान ने ही यह प्रभु के वचन और प्रभु की आज्ञाकारिता में “लौलीन रहने” के स्थान पर “भले बनो, भला करो” का ‘मंत्र’ लोगों में डाला है। भले बनना और भला करना अच्छा है, किन्तु इसे परमेश्वर के वचन और उसकी आज्ञाकारिता के स्थान पर रख देना अच्छा नहीं, घातक है। सीधी सी आधारभूत बात है कि जो प्रभु परमेश्वर के वचन के आज्ञाकारी रहेंगे, वे स्वतः ही भले भी हो जाएंगे, और भलाई भी करेंगे। किन्तु भले बनने और भलाई करने से कोई प्रभु के वचन को नहीं सीख अथवा सिखा सकता है; शैतान प्राथमिकताओं की अदला-बदली करने के द्वारा लोगों को बहका और भरमा देता है, परमेश्वर और उसके वचन से दूर ले जाता है। ध्यान कीजिए, संसार का पहला पाप था परमेश्वर के वचन, उसके द्वारा दिए गए निर्देश की अनाज्ञाकारिता करना; और हव्वा से यह पाप करवाने के लिए शैतान ने उसके मन में परमेश्वर के वचन, उसके निर्देशों की सार्वभौमिकता और भलाई के प्रति संदेह उत्पन्न किया। आज भी शैतान इसी कुटिलता का ऐसे ही प्रयोग करता है - परमेश्वर के वचन और आज्ञाकारिता से ध्यान भटका कर, उनके प्रति संदेह उत्पन्न कर के, अपनी बातों में फँसा लेता है, पाप में गिरा देता है।


कनान देश में प्रवेश करने से ठीक पहले परमेश्वर ने यहोशू से कहा, इतना हो कि तू हियाव बान्धकर और बहुत दृढ़ हो कर जो व्यवस्था मेरे दास मूसा ने तुझे दी है उन सब के अनुसार करने में चौकसी करना; और उस से न तो दाहिने मुड़ना और न बांए, तब जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा काम सफल होगा। व्यवस्था की यह पुस्तक तेरे चित्त से कभी न उतरने पाए, इसी में दिन रात ध्यान दिए रहना, इसलिये कि जो कुछ उस में लिखा है उसके अनुसार करने की तू चौकसी करे; क्योंकि ऐसा ही करने से तेरे सब काम सफल होंगे, और तू प्रभावशाली होगा। क्या मैं ने तुझे आज्ञा नहीं दी? हियाव बान्धकर दृढ़ हो जा; भय न खा, और तेरा मन कच्चा न हो; क्योंकि जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग रहेगा (यहोशू 1:7-9)। और कनान देश में इस्राएलियों को बसाने के बाद यहोशू ने अंत में आकर लोगों से कहा, इसलिये अब यहोवा का भय मानकर उसकी सेवा खराई और सच्चाई से करो; और जिन देवताओं की सेवा तुम्हारे पुरखा महानद के उस पार और मिस्र में करते थे, उन्हें दूर कर के यहोवा की सेवा करो। और यदि यहोवा की सेवा करनी तुम्हें बुरी लगे, तो आज चुन लो कि तुम किस की सेवा करोगे, चाहे उन देवताओं की जिनकी सेवा तुम्हारे पुरखा महानद के उस पार करते थे, और चाहे एमोरियों के देवताओं की सेवा करो जिनके देश में तुम रहते हो; परन्तु मैं तो अपने घराने समेत यहोवा की सेवा नित करूंगा (यहोशू 24:14-15)।


यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं तो ध्यान रखिए कि आत्मिक ‘कनान देश’ - प्रभु की आशीषों, सुरक्षा, और संगति में प्रवेश करने वाले प्रत्येक ‘इस्राएली’ अर्थात प्रभु के जन के लिए इसी प्रकार से प्रभु के वचन में स्थिर और दृढ़ बने रहना अनिवार्य है। ऐसा करने से, जैसा यहोवा ने यहोशू को प्रतिज्ञा दी, वैसे ही मसीही विश्वासी के लिए भी, “तब जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा काम सफल होगा”; “ऐसा ही करने से तेरे सब काम सफल होंगे, और तू प्रभावशाली होगा”; जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग रहेगा। प्रभु यीशु मसीह ने कहा है कि उसके वचन से व्यक्ति का प्रेम और आज्ञाकारिता ही व्यक्ति के प्रभु से प्रेम का माप है, वास्तविक सूचक है (यूहन्ना 14:21, 23)। प्रभु द्वारा दिए गए इस माप-दण्ड के आधार पर आज आप वचन की शिक्षा के संदर्भ में कहाँ खड़े हैं? अभी समय और अवसर है, जो आवश्यक हैं, अपने जीवन में वे सुधार कर लीजिए, जिससे कल की किसी बड़ी हानि की संभावना से बच सकें।


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

    *************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 38

English Translation

The First Pillar - Steadfast in God’s Word (2)


We have seen that in Acts 2:38-42, seven characteristics of a true Christian Believer have been given, the last four being in verse 42. Since the last article we have begun to see the four characteristics given in verse 42 one by one. The initial Christian Believers used to follow these four characteristics "steadfastly." Consequently, the Believers and Churches continued to grow and be edified in the faith. The first of these four characteristics is learning the Word of God. We had seen in the previous article that the religious leaders of that time had corrupted the Word of God; therefore, the Lord had entrusted the responsibility of teaching His Word to His true and committed disciples. Those who were given this responsibility, carried it out with sincere dedication, and gave it a priority in their lives. Today we will continue with this topic and see some other things related to teaching and learning God's Word.


Take note, the Lord never ever told the disciples to preach and teach to "be good, do good, teach about doing good things, and thereby the Lord God will be with you." The Lord asked His disciples to preach and propagate the gospel, to teach the things of the gospel to the world and He would be with them always (Matthew 28:18-20; Acts 1:8). To mislead people away from the truths of God’s Word, and keep them entangled in their sins, Satan has supplanted the Lord’s teaching of “continued steadfastly” with the notion of “do good, be good, teach being good.” There is nothing wrong in being good, doing good, and asking others to do the same; but to allow this to replace God’s Word, its teachings and obedience to God’s Word is not good, rather is destructive and fatal. The simple, straightforward, basic fact is that those who will be obedient to the Lord God and His Word, will also automatically become good, and do good to others; but by being good and doing good none has ever been able to learn or teach God’s Word. Satan just ‘puts the cart before the horse’ and misleads people away from the Lord and His Word. Remember, the first sin committed in the world was disobeying God’s Word; and to entice Eve into committing this sin, Satan made her doubt God, His Word, His sovereign authority, and God’s desire to give them the best. Even today, Satan still uses the same devious ploy - distracts people away from God’s Word and its obedience, creates doubts in their minds about God and His Word, entangles the gullible in his smooth talk, and makes them fall into sin.


Just before the Israelites were to enter Canaan, God said to Joshua, Only be strong and very courageous, that you may observe to do according to all the law which Moses My servant commanded you; do not turn from it to the right hand or to the left, that you may prosper wherever you go. This Book of the Law shall not depart from your mouth, but you shall meditate in it day and night, that you may observe to do according to all that is written in it. For then you will make your way prosperous, and then you will have good success. Have I not commanded you? Be strong and of good courage; do not be afraid, nor be dismayed, for the Lord your God is with you wherever you go" (Joshua 1:7-9). After the Israelites had been settled in Canaan, Joshua said to the Israelites Now therefore, fear the Lord, serve Him in sincerity and in truth, and put away the gods which your fathers served on the other side of the River and in Egypt. Serve the Lord! And if it seems evil to you to serve the Lord, choose for yourselves this day whom you will serve, whether the gods which your fathers served that were on the other side of the River, or the gods of the Amorites, in whose land you dwell. But as for me and my house, we will serve the Lord (Joshua 24:14-15).


If you are a Christian Believer, then take note that to enter the Spiritual “Canaan” i.e., the blessings, fellowship, and security of the Lord God, every “Israelite”, i.e., the Christian Believer, the member of the Lord’s Church, has to similarly stay firm and grounded in the Word of God. When you do this, then as Joshua promised the Israelites, similarly for the Christian Believers too then you will make your way prosperous, and then you will have good success. Have I not commanded you? Be strong and of good courage; do not be afraid, nor be dismayed, for the Lord your God is with you wherever you go. The Lord Jesus Christ has said that the true measure of a person’s love for the Lord God is his love for God’s Word (John 14:21, 23). Evaluate and measure yourself on the basis of this yard-stick given by the Lord, and see where you stand. This is the time and opportunity that God has given you to correct everything that needs to be set right, so that you will not fall into a terrible and irreversible loss later.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language