ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

मार्गदर्शन


         नदी के किनारे पर पहुँच कर हमारे पहाड़ी नदी के नौका चालन गाईड ने हमें निर्देश दिया कि हम सभी अपनी जीवन रक्षक जैकिट्स को पहन लें, और नाव चलाने के लिए पतवार ले लें। हम नाव में चढ़े और हमारे वज़न के अनुसार उसने हमें हमारी सीट बताई, जिससे तेज़ बहाव में भी नाव की स्थिरता बनी रहे। आने वाली नाव-यात्रा के रोमांच और ध्यान में रखने और करने की सावधानियों की बातों को विस्तार से हमें समझाने के पश्चात उसने हमें आश्वस्त किया कि यद्यपि कुछ तनाव पूर्ण पल भी होंगे किन्तु हमारी यात्रा रोमांचक और सुरक्षित रहेगी।

         कभी-कभी जीवन भी उस तेज़ बहती पहाड़ी नदी की नौका यात्रा के समान होता है, उसमें हमारी पसंद से कुछ अधिक हिचकोले और हमारा इधर-उधर झटके जाना होता है। परमेश्वर के वचन बाइबल में परमेश्वर ने अपने लोगों, इस्राएल से, यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा जो कहा वह हमें भी आश्वासन दे सकता है और परेशानियों में भी हमारा मार्गदर्शन कर सकता है। परमेश्वर ने आश्वस्त किया, जब तू जल में हो कर जाए, मैं तेरे संग संग रहूंगा और जब तू नदियों में हो कर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेंगी; जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी, और उसकी लौ तुझे न जला सकेगी” (यशायाह 43:2)।

         इस्राएलियों को दी गई अनेकों चेतावनियों के बावजूद, उनके पाप में बने रहने के कारण, उन्हें परमेश्वर से दण्ड मिला था – उन्हें बंधुआ बनाकर उनके देश से निर्वासित कर दिया गया था। परिणाम स्वरूप उन इस्राएलियों को लग रहा था कि परमेश्वर ने उन्हें त्याग दिया है। लेकिन परमेश्वर ने फिर भी उनके साथ होने की पुष्टि की, क्योंकि वह उन्हें प्रेम करता है (पद 2, 4)।

         परमेश्वर हमें जीवन के कठिन और परेशानी भरे समयों में छोड़ नहीं देता है। हम उस पर भरोसा कर सकते हैं  कि वह हमारी हर परिस्थिति और हर परेशानी के समय में भी हमारे साथ बना रहेगा, क्योंकि वह हमसे प्रेम करता है, इसलिए वह सदा हमारा मार्गदर्शन भी करता रहेगा। - कर्स्टन होल्मबर्ग

 

परमेश्वर कठिन समयों में हमें उठा कर लिए चलता है।


परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों के समान उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे। - यशायाह 40:31

बाइबल पाठ: यशायाह 43:1-7

यशायाह 43:1 हे इस्राएल तेरा रचने वाला और हे याकूब तेरा सृजनहार यहोवा अब यों कहता है, मत डर, क्योंकि मैं ने तुझे छुड़ा लिया है; मैं ने तुझे नाम ले कर बुलाया है, तू मेरा ही है।

यशायाह 43:2 जब तू जल में हो कर जाए, मैं तेरे संग संग रहूंगा और जब तू नदियों में हो कर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेंगी; जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी, और उसकी लौ तुझे न जला सकेगी।

यशायाह 43:3 क्योंकि मैं यहोवा तेरा परमेश्वर हूं, इस्राएल का पवित्र मैं तेरा उद्धारकर्ता हूं। तेरी छुड़ौती में मैं मिस्र को और तेरे स्थान पर कूश और सबा को देता हूं।

यशायाह 43:4 मेरी दृष्टि में तू अनमोल और प्रतिष्ठित ठहरा है और मैं तुझ से प्रेम रखता हूं, इस कारण मैं तेरे स्थान पर मनुष्यों को और तेरे प्राण के बदले में राज्य राज्य के लोगों को दे दूंगा।

यशायाह 43:5 मत डर, क्योंकि मैं तेरे साथ हूं; मैं तेरे वंश को पूर्व से ले आऊंगा, और पच्छिम से भी इकट्ठा करूंगा।

यशायाह 43:6 मैं उत्तर से कहूंगा, दे दे, और दक्खिन से कि रोक मत रख; मेरे पुत्रों को दूर से और मेरी पुत्रियों को पृथ्वी की छोर से ले आओ;

यशायाह 43:7 हर एक को जो मेरा कहलाता है, जिस को मैं ने अपनी महिमा के लिये सृजा, जिस को मैं ने रचा और बनाया है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • भजन 89-90
  • रोमियों 14