वास्तविक होने का क्या अर्थ
होता है?
छोटे बच्चों की पुस्तक The Velveteen Rabbit में इसी बड़े प्रश्न का उत्तर दिया
गया है। यह पुस्तक एक कहानी है बच्चों की नर्सरी (शिशु सदन) के खिलौनों की, जिनमें से एक वेलवेटीन खरगोश जो वास्तविक बन गया,
एक बच्चे के द्वारा उसे प्यार किए जाने की अनुमति देने के द्वारा। उन खिलौनों में
से एक अन्य है पुराना और बुद्धिमान स्किन घोड़ा। उस घोड़े ने बहुत से मशीनी खिलौनों
को आते, अपने बारे में घमण्ड करते, इठलाते, और कुछ समय के बाद टूटने या खराब हो जाने के कारण बेकार और अनुपयोगी हो
जाते हुए देखा था। आरंभ में तो वे मशीनी खिलौने बड़े प्रभावी दिखाई देते थे, किन्तु उनका घमण्ड करना, अन्ततः व्यर्थ रहत था, विशेषकर उन्हें प्रेम से सहलाने के भाव में।
घमण्ड करने का आरंभ तो बल
प्रदर्शन के साथ होता है;
किन्तु अन्त में आकर, यह सदा ही धूमिल होकर मिट जाता है। परमेश्वर
के वचन बाइबल में यिर्मयाह नबी ने तीन ऐसे क्षेत्र बताए जिनमें यह प्रकट होता है: “बुद्धिमत्ता
... वीरता ... धन” (यिर्मयाह 9:23)। वह वृद्ध बुद्धिमान नबी, अपने काफी वर्षों
के अनुभव से इनके बारे में कुछ बातें तो अवश्य ही जानता था। उसने इस प्रकार से घमण्ड
करने का सामना परमेश्वर के वचन से किया: “परन्तु जो घमण्ड करे वह इसी बात पर घमण्ड
करे, कि वह मुझे जानता और समझता हे, कि मैं ही वह यहोवा
हूँ, जो पृथ्वी पर करुणा, न्याय और धर्म के काम
करता है; क्योंकि मैं इन्हीं बातों से प्रसन्न रहता हूँ” (पद 24)।
हम मसीही विश्वासी जो कि परमेश्वर
की संतान हैं,
अपने विषय नहीं वरन अपने परमेश्वर पिता के बारे में घमण्ड करें, उसी का व्याख्यान करें। हमारे प्रति उसके महान प्रेम के प्रकटीकरण की
खुलती जाती कहानी में, यह अद्भुत है कि मैं और आप उसके प्रेम के कारण उसकी समानता
में बदलते चले जा रहे हैं, और एक दिन उसके समान हो जाएँगे। -
जॉन ब्लेज़
हे पिता परमेश्वर,
मैं केवल आप में और आपके महान चिर-स्थाई प्रेम में ही घमण्ड करूं।
क्योंकि जिन्हें उसने पहिले से जान लिया है उन्हें पहिले से ठहराया भी है कि उसके
पुत्र के स्वरूप में हों ताकि वह बहुत भाइयों में पहलौठा ठहरे। - रोमियों 8:29
बाइबल पाठ: यिर्मयाह 9:23-29
यिर्मयाह 9:23 यहोवा यों कहता है, बुद्धिमान अपनी बुद्धि पर घमण्ड
न करे, न वीर अपनी वीरता पर, न धनी अपने धन पर घमण्ड करे;
यिर्मयाह 9:24 परन्तु जो घमण्ड करे वह इसी बात पर घमण्ड करे, कि वह मुझे जानता और
समझता हे, कि मैं ही वह यहोवा हूँ, जो पृथ्वी पर करुणा, न्याय और धर्म के काम
करता है; क्योंकि मैं इन्हीं बातों से प्रसन्न रहता हूँ।
यिर्मयाह 9:25 देखो, यहोवा की यह वाणी है कि ऐसे दिन आने वाले हैं कि जिनका
खतना हुआ हो, उन को खतनारहितों के समान दण्ड दूंगा,
यिर्मयाह 9:26 अर्थात मिस्रियों, यहूदियों, एदोमियों, अम्मोनियों, मोआबियों को, और उन रेगिस्तान के
निवासियों के समान जो अपने गाल के बालों को मुंड़ा डालते हैं; क्योंकि ये सब जातियाँ
तो खतनारहित हैं, और इस्राएल का सारा घराना भी मन में खतनारहित है।
एक साल में बाइबल:
- भजन 35-36
- प्रेरितों 25