ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

स्तुतिगान


   अन्तरिक्ष में स्थित दूरबीन हबल, चिड़ियाघर और गाते हुए बच्चों में क्या समानता हो सकती है? परमेश्वर के वचन बाइबल में लिखे भजन 148 के अनुसार, हम इस निषकर्ष पर पहुँचते हैं कि ये तीनों परमेश्वर की भव्य और अद्भुत सृष्टि की ओर इशारा करते हैं।

   अकसर इस बात पर प्रश्नचिन्ह लगाया जाता है कि परमेश्वर ने ही इस समस्त सृष्टि की रचना करी है। इसलिए यह अच्छा समय होगा कि हम स्मरण करें कि हमें सारी सृष्टि के साथ मिलकर परमेश्वर की कार्य-कौशलता के लिए उसकी कितनी स्तुति और आराधना करनी चाहिए।

   हबल दूरबीन ने इस सृष्टि के भौंचक्के कर देने वाले चित्र खींच कर भेजे हैं। हबल द्वारा लिया गया प्रत्येक चित्र सृष्टि में फैले सितारों और नक्षत्र-पुंजों को दिखाता है और परमेश्वर की अद्भुत कारीगरी का प्रमाण है। बाइबल में भजन 148:3 में लिखा है: "हे सूर्य और चन्द्रमा उसकी स्तुति करो, हे सब ज्योतिमय तारागण उसकी स्तुति करो!"

   चिड़ियाघर का भ्रमण हमें परमेश्वर द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तुओं की विविधता का एक छोटा सा नमूना दिखाता है; भजन 148 के 7 और 10 पदों में लिखा है कि सभी वन-पशु, घरेलु-जन्तु, पक्षी आदि परमेश्वर की स्तुति करें।

   बच्चों को उन्मुक्त भाव से परमेश्वर की प्रशंसा और उसका स्तुतिगान करते देखना और सुनना इस बात की ओर इशारा करता है कि पृथ्वी के सभी लोगों को अपने सृष्टिकर्ता की स्तुति में आवाज़ उठानी चाहिए (पद 11-13)।

   चाहे तारागण हों या पशु-पक्षी अथवा मनुष्य, सभी के लिए कहा गया है कि, "यहोवा के नाम की स्तुति करो, क्योंकि केवल उसकी का नाम महान है; उसका ऐश्वर्य पृथ्वी और आकाश के ऊपर है" (भजन 148:13)। - डेव ब्रैनन


सृष्टि परमेश्वर की गवाही देती है।

आकाश ईश्वर की महिमा वर्णन कर रहा है; और आकशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रगट कर रहा है। - भजन 19:1 

बाइबल पाठ: भजन 148
Psalms 148:1 याह की स्तुति करो! यहोवा की स्तुति स्वर्ग में से करो, उसकी स्तुति ऊंचे स्थानों में करो! 
Psalms 148:2 हे उसके सब दूतों, उसकी स्तुति करो: हे उसकी सब सेना उसकी स्तुति कर! 
Psalms 148:3 हे सूर्य और चन्द्रमा उसकी स्तुति करो, हे सब ज्योतिमय तारागण उसकी स्तुति करो! 
Psalms 148:4 हे सब से ऊंचे आकाश, और हे आकाश के ऊपर वाले जल, तुम दोनों उसकी स्तुति करो। 
Psalms 148:5 वे यहोवा के नाम की स्तुति करें, क्योंकि उसी ने आज्ञा दी और ये सिरजे गए। 
Psalms 148:6 और उसने उन को सदा सर्वदा के लिये स्थिर किया है; और ऐसी विधि ठहराई है, जो टलने की नहीं।
Psalms 148:7 पृथ्वी में से यहोवा की स्तुति करो, हे मगरमच्छों और गहिरे सागर, 
Psalms 148:8 हे अग्नि और ओलो, हे हिम और कुहरे, हे उसका वचन मानने वाली प्रचण्ड बयार! 
Psalms 148:9 हे पहाड़ों और सब टीलो, हे फलदाई वृक्षों और सब देवदारों! 
Psalms 148:10 हे वन-पशुओं और सब घरैलू पशुओं, हे रेंगने वाले जन्तुओं और हे पक्षियों! 
Psalms 148:11 हे पृथ्वी के राजाओं, और राज्य राज्य के सब लोगों, हे हाकिमों और पृथ्वी के सब न्यायियों! 
Psalms 148:12 हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों! 
Psalms 148:13 यहोवा के नाम की स्तुति करो, क्योंकि केवल उसकी का नाम महान है; उसका ऐश्वर्य पृथ्वी और आकाश के ऊपर है। 
Psalms 148:14 और उसने अपनी प्रजा के लिये एक सींग ऊंचा किया है; यह उसके सब भक्तों के लिये अर्थात इस्राएलियों के लिये और उसके समीप रहने वाली प्रजा के लिये स्तुति करने का विषय है। याह की स्तुति करो।

एक साल में बाइबल: 
  • यशायाह 11-13
  • इफिसियों 4