मैंने
जब हाई-स्कूल में तलवारबाज़ी सीखनी आरंभ की, तो मेरे प्रशिक्षक जैसे ही मेरी और
आक्रामक कदम उठाते थे, साथ ही ऊँची आवाज़ में मुझे उनके उस कदम से बचाव के लिए मुझे
क्या करना है उसे भी बता देते थे। तो जैसे ही वे अपनी तलवार से आक्रमण करने मेरी
और आते, मुझे तुरंत ही बचाव वाली स्थिति अपना कर उनके वार से बचने के लिए तैयार
रहना होता था; इसलिए मेरे लिए अत्यावश्यक था कि मैं उनकी आवाज़ को सुनता रहूं और
उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही पर अपने दृष्टि भी बनाए रखूँ।
इस
प्रकार से सचेत होकर सुनते रहने और प्रतिद्वन्दी की कार्यवाही पर ध्यान बनाए रखने
की बात से परमेश्वर के वचन बाइबल में यौन प्रलोभनों से बचने के बारे में दी गयी
शिक्षा स्मरण हो आती है। प्रेरित पौलुस ने 1 कुरिन्थियों 6:18 में मसीही
विश्वासियों को कहा कि, “व्यभिचार से बचे रहो।” पवित्र शास्त्र कहीं-कहीं
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दृढ़ होकर डटे रहने के लिए कहता है (गलातियों 5:1;
इफिसियों 6:11), परन्तु यहाँ, यौन प्रलोभन की स्थिति के लिए बाइबल चिल्लाकर हमारे
बचाव का सर्वोत्तम मार्ग बताती है: वहाँ से भागो!
तुरंत
की गयी त्वरित कार्यवाही कोई भी समझौता कर बैठने से बचाए रखती है। यह करना आवश्यक
भी है क्योंकि छोटे-छोटे समझौते बड़ी और विनाशकारी हार ला सकते हैं। कोई भी
अनियंत्रित अनैतिक विचार, इंटरनेट पर किसी गलत चित्र की झलक, विवाहित होते हुए
किसी के साथ छेड़खानी भरी मित्रता, आदि – सभी वे स्थितियां हैं जो हमें वहाँ ले जा
सकती हैं जहाँ हमें नहीं होना चाहिए; और हम में तथा परमेश्वर में दूरी ला सकती
हैं।
जब
हम प्रलोभनों से बचकर भागते हैं, तो परमेश्वर बच कर भाग जाने के लिए स्थान भी
उपलब्ध करवाता है। हमारे पापों के लिए प्रभु यीशु की क्रूस पर मृत्यु, और उनके
मृतकों में से पुनरुत्थान के द्वारा हमारे लिए प्रभु यीशु में पापों की क्षमा, नया
आरंभ, और अनंत जीवन की आशा उपलब्ध करवाई गई है – हमने चाहे जो भी किया हो, कैसा भी
जीवन व्यतीत किया हो, प्रभु यीशु हमारे लिए सुरक्षित एवं आशीश्पूर्ण शरणस्थान हैं।
हम जब भी कमज़ोर होते हैं, प्रलोभनों में आते हैं, शैतान हमें परीक्षाओं में गिराने
के प्रयास करता है, तो हमारे लिए सर्वोत्तम प्रतिक्रिया होती है – भागो; और भागकर
प्रभु यीशु की शरण में आ जाओ। - जेम्स बैंक्स
केवल परमेश्वर ही हमारी प्रत्येक आवश्यकता
पूरी कर सकता है
और हमें गहरी संतुष्टि प्रदान कर सकता है।
तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े,
जो मनुष्य के सहने से बाहर है: और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें
सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन परीक्षा के
साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह सको। - 1 कुरिन्थियों 10:13
बाइबल पाठ: 1 कुरिन्थियों 6:12-20
1 Corinthians 6:12
सब वस्तुएं मेरे लिये उचित तो हैं, परन्तु सब वस्तुएं लाभ की
नहीं, सब वस्तुएं मेरे लिये उचित हैं, परन्तु
मैं किसी बात के आधीन न हूंगा।
1 Corinthians 6:13
भोजन पेट के लिये, और पेट भोजन के लिये है, परन्तु परमेश्वर इस को और उसको दोनों को नाश करेगा, परन्तु
देह व्यभिचार के लिये नहीं, वरन प्रभु के लिये; और प्रभु देह के लिये है।
1 Corinthians 6:14
और परमेश्वर ने अपनी सामर्थ्य से प्रभु को जिलाया, और हमें
भी जिलाएगा।
1 Corinthians 6:15
क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह मसीह के अंग हैं?
सो क्या मैं मसीह के अंग ले कर उन्हें वेश्या के अंग बनाऊं? कदापि नहीं।
1 Corinthians 6:16
क्या तुम नहीं जानते, कि जो कोई वेश्या से संगति करता है,
वह उसके साथ एक तन हो जाता है? क्योंकि वह
कहता है, कि वे दोनों एक तन होंगे।
1 Corinthians 6:17 और
जो प्रभु की संगति में रहता है, वह उसके साथ एक आत्मा हो
जाता है।
1 Corinthians 6:18
व्यभिचार से बचे रहो: जितने और पाप मनुष्य करता है, वे देह
के बाहर हैं, परन्तु व्यभिचार करने वाला अपनी ही देह के
विरुद्ध पाप करता है।
1 Corinthians 6:19
क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्रात्मा का मन्दिर
है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से
मिला है, और तुम अपने नहीं हो?
1 Corinthians 6:20
क्योंकि दाम देकर मोल लिये गए हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा
परमेश्वर की महिमा करो।
एक साल में बाइबल:
- लैव्यवस्था 21-22
- मत्ती 28