मेरी
पोती एलिसा और मेरा एक नियम है, हम विदा लेते समय एक दूसरे के गले से लिपट कर 20
सेकेण्ड तक ऊंची आवाज़ में रोने और सुबकने का नाटक करते हैं, और फिर एक दूसरे से
पीछे हट कर सामान्य स्वर में कहते हैं “फिर मिलेंगे” और मुड़कर चल देते हैं। हमारी
इस बचकानी प्रथा के बावजूद हमारी यही अपेक्षा रहती है कि हम फिर से मिलेंगे, और
शीघ्र ही मिलेंगे।
परन्तु
कभी-कभी अपने प्यारों से बिछुड़ना बहुत कठिन हो सकता है। परमेश्वर के वचन बाइबल में
जब पौलुस ने इफिसुस की मसीही मण्डली के अगुवों
से अंतिम विदाई ली, तब “वे सब बहुत रोए और पौलुस के गले में लिपट कर उसे
चूमने लगे। वे विशेष कर के इस बात का शोक करते थे, जो
उसने कही थी, कि तुम मेरा मुंह फिर न देखोगे; और उन्होंने उसे जहाज तक पहुंचाया” (प्रेरितों
20:37-38)।
सबसे
अधिक शोक तब होता है जब हम मृत्यु के द्वारा अलग किए जाते हैं और इस जीवन में
अंतिम बार अलविदा कहते हैं। वह बिछुड़ना कल्पना से भी बाहर होता है; हम शोकित होते
हैं; हम रोते हैं। अपने प्रिय जन को फिर कभी न देख पाने के हृदयविदारक सत्य का
सामना कर पाना असंभव प्रतीत होता है।
लेकिन
पौलुस ने ऐसे समयों के लिए लिखा है की हम उन के समान शोक न करें जिनके पास कोई आशा
नहीं है, क्योंकि हम मसीही विश्वासियों के लिए, जिनका यह विश्वास है कि हमारा
प्रभु मरा और फिर जी उठा, भविष्य में अपने मसीही विश्वासी प्रिय जनों के साथ एक
पुनर्मिलन निश्चित है (1 थिस्सलुनीकियों 4:13-18)।
और
सबसे अच्छी बात यह है कि उसके बाद हम सभी मसीही विश्वासी एक-दूसरे के साथ और प्रभु
के साथ सदा-सर्वदा तक रहेंगे। - सिंडी हैस कैस्पर
मृत्यु के समय प्रभु के लोग “अलविदा” नहीं
परन्तु “फिर मिलेंगे” कहते हैं।
और जैसे आदम में सब मरते हैं, वैसा ही मसीह में सब जिलाए जाएंगे। - 1 कुरिन्थियों 15:22
बाइबल पाठ: 1 थिस्सलुनीकियों 4:13-18
1 Thessalonians 4:13
हे भाइयों, हम नहीं चाहते, कि तुम उनके
विषय में जो सोते हैं, अज्ञान रहो; ऐसा
न हो, कि तुम औरों के समान शोक करो जिन्हें आशा नहीं।
1 Thessalonians 4:14
क्योंकि यदि हम प्रतीति करते हैं, कि यीशु मरा, और जी भी उठा, तो वैसे ही परमेश्वर उन्हें भी जो
यीशु में सो गए हैं, उसी के साथ ले आएगा।
1 Thessalonians 4:15
क्योंकि हम प्रभु के वचन के अनुसार तुम से यह कहते हैं, कि
हम जो जीवित हैं, और प्रभु के आने तक बचे रहेंगे तो सोए हुओं
से कभी आगे न बढ़ेंगे।
1 Thessalonians 4:16
क्योंकि प्रभु आप ही स्वर्ग से उतरेगा; उस समय ललकार,
और प्रधान दूत का शब्द सुनाई देगा, और
परमेश्वर की तुरही फूंकी जाएगी, और जो मसीह में मरे हैं,
वे पहिले जी उठेंगे।
1 Thessalonians 4:17
तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उन के साथ बादलों पर उठा लिये
जाएंगे, कि हवा में प्रभु से मिलें, और
इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे।
1 Thessalonians 4:18
सो इन बातों से एक दूसरे को शान्ति दिया करो।
एक साल में बाइबल:
- व्यवस्थाविवरण 3-4
- मरकुस 10:32-52