ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 59 - Teachers (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 59 - शिक्षक (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 59 

Click Here for the English Translation

शिक्षकों की सेवकाई (2)


पिछले लेख में हमने प्रभु यीशु तथा प्रेरितों के जीवनों और सम्बन्धित हवालों से देखा था कि उन्होंने परमेश्वर के वचन का प्रचार करने और शिक्षा देने की इस सेवकाई का निर्वाह किस प्रकार से किया था। उनके द्वारा अपनाई गई विधि हमारे लिए भी इसी प्रकार से बाइबल के अनुसार यह सेवकाई करने का नमूना प्रस्तुत करता है; क्योंकि इसी नमूने के अनुसार इस सेवकाई का निर्वाह करने के द्वारा कलीसियाओं तथा मसीही विश्वासियों में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई, जो परमेश्वर की शिक्षाओं में भली-भाँति दृढ़ और स्थापित थे, यडेपि उनके पास हमारी जैसी सुविधाएं नहीं थीं, और न ही संकलित की गई तथा छापी गई सम्पूर्ण बाइबल थी। आज भी हम कुछ अन्य उदाहरणों को देखेंगे, तथा साथ ही खरी शिक्षा और परमेश्वर के वास्तविक वचन के प्रचार और शिक्षाओं का मनुष्यों पर होने वाले प्रभाव के बारे में देखेंगे। 


परमेश्वर पवित्र आत्मा की अगुवाई में पौलुस ने लोगों को वचन की शिक्षा देने के संदर्भ तिमुथियुस को लिखा था:


* अपने आप को परमेश्वर का ग्रहण योग्य और ऐसा काम करने वाला ठहराने का प्रयत्न कर, जो लज्ज़ित होने न पाए, और जो सत्य के वचन को ठीक रीति से काम में लाता हो। पर अशुद्ध बकवाद से बचा रह; क्योंकि ऐसे लोग और भी अभक्ति में बढ़ते जाएंगे (2 तीमुथियुस 2:15-16)। अर्थात, वचन की सेवकाई करने वाले सेवक को यह ध्यान रखना है कि वह वचन को अपने स्वार्थ या इच्छा-पूर्ति के लिए नहीं, वरन, ठीक रीति से जो परमेश्वर को ग्रहण योग्य हो, काम में लाए; और अशुद्ध बकवाद से बचा रहे। उसका जीवन और व्यवहार किसी भी रीति से लज्जित करने वाला न हो, और वह तथा उसका कार्य मनुष्यों को नहीं वरन परमेश्वर को ग्रहण योग्य हो - परमेश्वर के कहे और इच्छा के अनुसार हों, न कि लोगों को लुभाने वाला हो।  


* कि तू वचन को प्रचार कर; समय और असमय तैयार रह, सब प्रकार की सहनशीलता, और शिक्षा के साथ उलाहना दे, और डांट, और समझा। क्योंकि ऐसा समय आएगा, कि लोग खरा उपदेश न सह सकेंगे पर कानों की खुजली के कारण अपनी अभिलाषाओं के अनुसार अपने लिये बहुतेरे उपदेशक बटोर लेंगे। और अपने कान सत्य से फेरकर कथा-कहानियों पर लगाएंगे। पर तू सब बातों में सावधान रह, दुख उठा, सुसमाचार प्रचार का काम कर और अपनी सेवा को पूरा कर (2 तीमुथियुस 4:2-5)। अर्थात, वचन की शिक्षा देने वाले को हर समय अपने आप को तैयार रखना चाहिए, और धैर्य के साथ इस सेवकाई को निभाना चाहिए। वचन के शिक्षक को, वचन को समझाने के लिए यदि आवश्यकता पड़े तो लोगों को उलाहना देने और डांटने की भी अनुमति है, वरन, ऐसा करना उनकी ज़िम्मेदारी है; इसमें निहित है कि वचन की शिक्षा पाने वालों को उलाहना और डाँट सुनने के लिए भी तैयार और नम्र रहना चाहिए। वचन के शिक्षक को सार्थक और सच्ची बातों के द्वारा खराई से परमेश्वर की बातों, निर्देशों, और शिक्षाओं को लोगों तक पहुँचाना है, चाहे वे कटु सत्य ही क्यों न हों। उसे लुभावनी बातें सुनाकर लोगों से प्रशंसा और प्रमुख स्थान पाने से बच कर रहना है। चाहे यह सब करने के लिए उसे लोगों से विरोध का सामना ही क्यों न करना पड़े, दुख ही क्यों न उठाने पड़ें। 


* हर एक पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धर्म की शिक्षा के लिये लाभदायक है। ताकि परमेश्वर का जन सिद्ध बने, और हर एक भले काम के लिये तत्पर हो जाए (2 तीमुथियुस 3:16-17)। अर्थात मसीही शिक्षक को परमेश्वर की शिक्षाओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए परमेश्वर के वचन ही का प्रयोग करना चाहिए, जिसे स्मरण करवाने, सिखाने, और समझाने के लिए प्रत्येक मसीही विश्वासी में पवित्र आत्मा निवास करता है (यूहन्ना 14:26; यूहन्ना 16:13-14; 1 कुरिन्थियों 2:10-13)। परमेश्वर के वचन के प्रयोग के द्वारा ही लोग परमेश्वर की वास्तविक शिक्षाओं को सीखने पाते हैं, और उसी से वे सिद्ध बनकर भले कार्यों के लिए तैयार होने पाते हैं। 


कल के तथा आज के लेखों के सभी उदाहरणों में हम वचन की शिक्षा से संबंधित कहीं किसी नाटकीय व्यवहार, या सांसारिक अथवा शारीरिक लाभ की बातों को नहीं पाते हैं। हर उदाहरण परमेश्वर के वचन के खराई से प्रयोग, और पवित्र आत्मा की सामर्थ्य के साथ था, जिसका प्रमाण लोगों के जीवन बदलने के द्वारा देखा गया, न कि कुछ समय के लिए कुछ अच्छा अनुभव हुआ, सुनने में अच्छा लगा, और फिर जीवन बदले बिना ही व्यक्ति अपनी पहले की से दशा में फिर से पहुँच गया। वचन को सुनने और मानने वालों ने इसके लिए क्लेश सहना भी स्वीकार किया, किन्तु वचन की खराई और सच्चाई से पीछे नहीं हटे, चाहे इसकी उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। परमेश्वर की ओर से नियुक्त शिक्षक जब परमेश्वर पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से परमेश्वर के वचन को बताते और सिखाते हैं, तो वह ‘मनुष्य की अभिलाषाओं के अनुसार कानों की खुजली’ मिटाने वाली कथा-कहानियों का प्रचार नहीं होता है (2 तिमुथियुस 4:3-4), वरन मन और जीवन बदलने वाली सामर्थी शिक्षाएं, परमेश्वर की दोधारी तलवार होता है जो “जीव, और आत्मा को, और गांठ गांठ, और गूदे गूदे को अलग कर के, वार पार छेदता है; और मन की भावनाओं और विचारों को जांचता है” (इब्रानियों 4:12)।


यदि आप मसीही विश्वासी हैं, और आपको लोगों को परमेश्वर के वचन की शिक्षा देने का दायित्व मिल है, परमेश्वर ने आपके लिए यह सेवकाई निर्धारित की है, तो अपनी सेवकाई के लिए परमेश्वर से यशायाह 50:4 आपके लिए पूरा करना माँगिए। उपरोक्त बातों और प्रभु यीशु के शिक्षा देने के उदाहरण का ध्यान रखिए और पालन कीजिए। यह आपके लिए भी तथा औरों के लिए भी उन्नति का कारण ठहरेगा। आप जितना वचन को औरों के साथ बाँटेंगे, आप पाएंगे के आप स्वयं भी वचन की समझ और गहराई में उतना अधिक बढ़ते चले जा रहे हैं, और परमेश्वर अपने वचन के गूढ़ भेद आप पर और भी अधिक प्रकट करता जा रहा है। परंतु सावधान रहिए, ऐसा होने से शैतान आपके अन्दर कोई घमण्ड न ले आए, आप अपने आप को विद्वान और विशिष्ट न समझने लगें; जहाँ घमंड होगा, वहाँ बहुत शीघ्र ही पतन भी आ जाएगा।


 यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है। 

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 59

English Translation

The Ministry of Teachers (2)


In the previous article we had seen the examples and references from the life and ministry of the Lord Jesus and the Apostles about how they carried out the ministry of teaching and preaching God's Word. Their way of doing this provides to us the Biblically pattern to carry out this ministry today; since it was through this pattern that the Church and the Christian Believers grew rapidly, well versed in the teachings of God, although they did not have the kind of facilities and the whole of the compiled and printed Bible available to them. We will see more examples today, and also see the effects of teaching and preaching the actual Word of God.


Under the guidance of the Holy Spirit, Paul wrote to Timothy some things about teaching God’s Word to the people:


* Be diligent to present yourself approved to God, a worker who does not need to be ashamed, rightly dividing the word of truth. But shun profane and idle babblings, for they will increase to more ungodliness (2 Timothy 2:15-16). That is to say that the teacher of God’s Word has to bear in mind that he has to use God’s Word not as per his own desire and purposes, but properly and in a manner approved by God; and should refrain from teaching vain and frivolous things. The teacher’s life and behavior should in no way be a cause of any shame, and his works, whether or not they are acceptable to man, should always be acceptable to God - should be according to God’s will, according to what God has said and asked, instead of being meant to attract men.


* Preach the word! Be ready in season and out of season. Convince, rebuke, exhort, with all longsuffering and teaching. For the time will come when they will not endure sound doctrine, but according to their own desires, because they have itching ears, they will heap up for themselves teachers; and they will turn their ears away from the truth, and be turned aside to fables. But you be watchful in all things, endure afflictions, do the work of an evangelist, fulfill your ministry (2 Timothy 4:2-5). The teacher of God’s Word should always be ready, prepared, and willing to carry out this ministry, and should patiently fulfill this responsibility. Those appointed by God to this ministry, have God’s permission and instruction to rebuke and exhort the people, if necessary. Rather it is their responsibility to do so; implied in this instruction is the fact that those studying God’s Word should be willing, humble, and submissive to being rebuked and exhorted for learning by their teacher, as and when required. The teacher of God’s Word has to teach the Biblical truths, and the meaningful facts sincerely and honestly, even though they may be harsh and bitter; even if he has to face the opposition of the people and suffer for speaking the truth. The teacher is not to add popular and attractive things to gain people’s commendation and status.


* All Scripture is given by inspiration of God, and is profitable for doctrine, for reproof, for correction, for instruction in righteousness, that the man of God may be complete, thoroughly equipped for every good work (2 Timothy 3:16-17). The teacher of God’s Word is to use the Word of God to explain and expound God’s Word. God the Holy Spirit resides in every Christian Believer to help them recall, remember, learn, and understand God’s Word (John 14:26; John 16:13-14; 1 Corinthians 2:10-13). God’s people are able to learn the true teachings of God only from the Word of God; only God’s Word can make them complete and thoroughly equipped for every good work.


In all of the examples we have seen in yesterday's and today's article, we do not find any sanction or mention of the use of dramatic behavior and methods for teaching God’s Word, or of the teachers doing this for the sake of worldly benefits and temporal gains. Every example is of using God’s Word with honesty and sincerity, through the power of the Holy Spirit. This is proved by the changed lives of those who hear and follow it; unlike with the spurious and superficial word given for “itching ears”, which sounds good, appealing, and attractive to hear, but does not produce any lasting change in lives, and soon the hearers revert back to their former ways and state. Those who are impacted by the true preaching of God’s Word, become willing to suffer problems and persecution for it, but are not willing to step back and turn away from the truth and from obeying it, no matter what be the cost. When God’s appointed teachers, through the power of the Holy Spirit, tell and teach the truth of God’s Word, then it is not about stories and worldly things according to people’s desire to satisfy their ‘itching ears’ (2 Timothy 4:3-4). Rather they are powerful teachings that cut into and change the hearts and minds of people, like a double-edged sword ...piercing even to the division of soul and spirit, and of joints and marrow, and is a discerner of the thoughts and intents of the heart (Hebrews 4:12).


If you are a Christian Believer, and you have been given the responsibility of teaching God’s Word, God has appointed you to this ministry, then ask God to fulfill Isaiah 50:4 for you to help you carry out your ministry. Always keep the example of the Lord Jesus’s teaching techniques, and the above-mentioned things from God’s Word in mind and follow them. This will help you and others to grow in Spiritual lives. The more you share God’s Word with others, the more you will increase in your understanding of God’s Word, and you will find that God will continue to share the deep things and secrets of His Word with you. But be very careful, when this happens, Satan will also try to bring pride in you by making you feel like a very learned, knowledgeable, and specially gifted person. And, wherever there is pride, decline and destruction soon follow.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language