ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 8 मई 2017

धैर्य एवं प्रतीक्षा


   एक दिन जब मैंने अपने पति को हमारे स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर छोड़ने गई, तो मैंने देखा कि ट्रेन का कंडक्टर धैर्य के साथ देर से आने वालों की प्रतीक्षा कर रहा है। स्टेशन में कार खड़ी करने के स्थान से गीले बालों के साथ एक महिला भागती हुई आई और लपक कर ट्रेन के डिब्बे में चढ़ गई। फिर गहरे रंग का सूट पहिने एक पुरुष द्रुत गति से आया और चढ़ गया। कंडक्टर धैर्य के साथ प्रतीक्षा करता रहा और विलंब से पहुँचने वाले कई और लोग भागते हुए आकर अन्तिम पलों में भी ट्रेन पर चढ़ गए।

   जैसे वह कंडक्टर लोगों के ट्रेन पर चढ़ने के लिए धैर्य धरे रहा, आज हमारा प्रभु परमेश्वर भी धैर्य के साथ प्रतीक्षा कर रहा है कि इन अन्तिम दिनों में भी लोग उसे जानें, अपने पापों के लिए पश्चाताप के साथ उसके पास आएं, उससे पापों की क्षमा और उध्दार को सेंत-मेंत प्राप्त करें। क्योंकि वह समय अब बहुत ही निकट है जब प्रभु यीशु का पुनः आगमन होगा, "प्रभु का दिन चोर की नाईं आ जाएगा, उस दिन आकाश बड़ी हड़हड़ाहट के शब्द से जाता रहेगा, और तत्‍व बहुत ही तप्‍त हो कर पिघल जाएंगे, और पृथ्वी और उस पर के काम जल जाऐंगे" (2 पतरस 3:10)। जब ऐसा होगा, या ऐसा होने से पहले यदि मृत्यु हमें हमारे पार्थिव शरीरों से पृथक कर दे, तो फिर पापों से क्षमा तथा उध्दार प्राप्त करने और परमेश्वर के साथ संबंध बनाने का कोई अवसर शेष नहीं रहेगा; फिर तो पापों के लिए न्याय और दण्ड का ही समय होगा।

   प्रभु हमारे साथ धैर्य रखता है "प्रभु अपनी प्रतिज्ञा के विषय में देर नहीं करता, जैसी देर कितने लोग समझते हैं; पर तुम्हारे विषय में धीरज धरता है, और नहीं चाहता, कि कोई नाश हो; वरन यह कि सब को मन फिराव का अवसर मिले" (2 पतरस 3:9)। यदि आपने अभी तक प्रभु यीशु से पापों की क्षमा प्राप्त करने का निर्णय नहीं लिया है, तो अभी भी आपके लिए अवसर है, प्रभु अभी भी आपकी प्रतीक्षा में है, "कि यदि तू अपने मुंह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे और अपने मन से विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा" (रोमियों 10:9)। वह धैर्य के साथ आपको पुकार रहा है, वह आपको पापों का दण्ड पाते हुए नहीं वरन उससे अनन्तकाल की अशीषें लेते हुए देखना चाहता है। उसके धैर्य एवं प्रतीक्षा का आप क्या प्रत्युत्तर देंगे? - जेनिफर बेन्सन शुल्ट


प्रभु को चुनने और उसके साथ संबंध बना लेने का समय अभी है।

वह यह चाहता है, कि सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहिचान लें। क्योंकि परमेश्वर एक ही है: और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात मसीह यीशु जो मनुष्य है। - 1 तिमुथियुस 2:4-5

बाइबल पाठ: 2 पतरस 3:1-15
2 Peter 3:1 हे प्रियो, अब मैं तुम्हें यह दूसरी पत्री लिखता हूं, और दोनों में सुधि दिला कर तुम्हारे शुध्द मन को उभारता हूं। 
2 Peter 3:2 कि तुम उन बातों को, जो पवित्र भविश्यद्वक्ताओं ने पहिले से कही हैं और प्रभु, और उद्धारकर्ता की उस आज्ञा को स्मरण करो, जो तुम्हारे प्रेरितों के द्वारा दी गई थी। 
2 Peter 3:3 और यह पहिले जान लो, कि अन्‍तिम दिनों में हंसी ठट्ठा करने वाले आएंगे, जो अपनी ही अभिलाषाओं के अनुसार चलेंगे। 
2 Peter 3:4 और कहेंगे, उसके आने की प्रतिज्ञा कहां गई? क्योंकि जब से बाप-दादे सो गए हैं, सब कुछ वैसा ही है, जैसा सृष्‍टि के आरम्भ से था? 
2 Peter 3:5 वे तो जान बूझ कर यह भूल गए, कि परमेश्वर के वचन के द्वारा से आकाश प्राचीन काल से वर्तमान है और पृथ्वी भी जल में से बनी और जल में स्थिर है। 
2 Peter 3:6 इन्‍हीं के द्वारा उस युग का जगत जल में डूब कर नाश हो गया। 
2 Peter 3:7 पर वर्तमान काल के आकाश और पृथ्वी उसी वचन के द्वारा इसलिये रखे हैं, कि जलाए जाएं; और वह भक्तिहीन मनुष्यों के न्याय और नाश होने के दिन तक ऐसे ही रखे रहेंगे।
2 Peter 3:8 हे प्रियों, यह एक बात तुम से छिपी न रहे, कि प्रभु के यहां एक दिन हजार वर्ष के बराबर है, और हजार वर्ष एक दिन के बराबर हैं। 
2 Peter 3:9 प्रभु अपनी प्रतिज्ञा के विषय में देर नहीं करता, जैसी देर कितने लोग समझते हैं; पर तुम्हारे विषय में धीरज धरता है, और नहीं चाहता, कि कोई नाश हो; वरन यह कि सब को मन फिराव का अवसर मिले। 
2 Peter 3:10 परन्तु प्रभु का दिन चोर की नाईं आ जाएगा, उस दिन आकाश बड़ी हड़हड़ाहट के शब्द से जाता रहेगा, और तत्‍व बहुत ही तप्‍त हो कर पिघल जाएंगे, और पृथ्वी और उस पर के काम जल जाऐंगे। 
2 Peter 3:11 तो जब कि ये सब वस्तुएं, इस रीति से पिघलने वाली हैं, तो तुम्हें पवित्र चाल चलन और भक्ति में कैसे मनुष्य होना चाहिए। 
2 Peter 3:12 और परमेश्वर के उस दिन की बाट किस रीति से जोहना चाहिए और उसके जल्द आने के लिये कैसा यत्‍न करना चाहिए; जिस के कारण आकाश आग से पिघल जाएंगे, और आकाश के गण बहुत ही तप्‍त हो कर गल जाएंगे। 
2 Peter 3:13 पर उस की प्रतिज्ञा के अनुसार हम एक नए आकाश और नई पृथ्वी की आस देखते हैं जिन में धामिर्कता वास करेगी।
2 Peter 3:14 इसलिये, हे प्रियो, जब कि तुम इन बातों की आस देखते हो तो यत्‍न करो कि तुम शान्‍ति से उसके साम्हने निष्‍कलंक और निर्दोष ठहरो। 
2 Peter 3:15 और हमारे प्रभु के धीरज को उद्धार समझो, जैसे हमारे प्रिय भाई पौलुस न भी उस ज्ञान के अनुसार जो उसे मिला, तुम्हें लिखा है।

एक साल में बाइबल: 
  • 2 राजा 4-6
  • लूका 24:36-53