ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 15 मई 2020

कार्य



     मैंने अपने कुछ मित्रों से पूछा, “आप ने हाल ही में परमेश्वर को कैसे कार्य करते हुए देखा है?” एक का उत्तर था, “मैं उसे प्रति प्रातः कार्य करते हुए देखता हूँ जब मैं उस के वचन को पढ़ता हूँ; जिस प्रकार से वह मुझे प्रति दिन का सामना करने की सामर्थ्य और मार्गदर्शन देता है, उस में मैं उसे कार्य करते हुए देखता हूँ; जब मुझे यह एहसास रहता है कि वह हर पल मेरे साथ बना रहता है, मैं उसे कार्य करते हुए देखता हूँ; जब मुझे चुनैतियों का सामना करने की सामर्थ्य मिलती है, मैं आनन्दित रहने पाता हूँ, मैं उसे कार्य करते हुए देखता हूँ।” मुझे उस का उत्तर अच्छा लगा क्योंकि इस से प्रतिबिंबित होता है कि कैसे परमेश्वर के वचन और हमारे अन्दर बनी हुई पवित्र आत्मा की सामर्थ्य के द्वारा, परमेश्वर उन के निकट रहता है, और उन से प्रेम अपना व्यक्त करता है, जो उस से प्रेम करते हैं।

     परमेश्वर का अपने लोगों में हो कर कार्य करना एक अद्भुत रहस्य है जिसका उल्लेख परमेश्वर के वचन बाइबल में इब्रानियों का लेखक अपनी पत्री को समाप्त करते हुए, अपने आशीष वचन में करता है; वह कहता है, “...जो कुछ उसको भाता है, उसे यीशु मसीह के द्वारा हम में उत्पन्न करे...” (इब्रानियों 13:21)। इस उपसंहार के साथ, लेखक अपने सन्देश की महत्वपूर्ण बात पर पुनः बल देता है – कि परमेश्वर अपने लोगों को उस का अनुसरण करने के लिए योग्य करेगा, और उन में हो कर कार्य भी करेगा, अपनी महिमा के लिए।

     परमेश्वर का हमारे लिए कार्य करने का उपहार हमें चकित कर सकता है; इस के द्वारा हो सकता है कि हम किसी ऐसे को क्षमा कर दें जिस ने हमारी हानि की है; किसी ऐसे के प्रति धैर्य दिखाएँ जिसे सहन करना हमारे लिए कठिन होता है। हमारा “शान्तिदाता परमेश्वर” (पद 20) अपने प्रेम और शान्ति को हम में, और हमारे द्वारा फैलता है।

     तो आपने हाल ही में परमेश्वर को कैसे कार्य करते हुए देखा है? – एमी बाउचर पाई

परमेश्वर अपने अनुयायियों से, और उन में हो कर कार्य करता है।

जिस में तुम भी आत्मा के द्वारा परमेश्वर का निवास स्थान होने के लिये एक साथ बनाए जाते हो। - इफिसियों 2:22

बाइबल पाठ: इब्रानियों 13:20-21
इब्रानियों 13:20 अब शान्‍तिदाता परमेश्वर जो हमारे प्रभु यीशु को जो भेड़ों का महान रखवाला है सनातन वाचा के लोहू के गुण से मरे हुओं में से जिला कर ले आया।
इब्रानियों 13:21 तुम्हें हर एक भली बात में सिद्ध करे, जिस से तुम उस की इच्छा पूरी करो, और जो कुछ उसको भाता है, उसे यीशु मसीह के द्वारा हम में उत्पन्न करे, जिस की बड़ाई युगानुयुग होती रहे। आमीन।

एक साल में बाइबल: 
  • 2 राजाओं 22-23
  • यूहन्ना 4:31-54