मेरा ‘चॉकलेट’ के रंग का पालतू कुत्ता जब तीन
माह का पिल्ला ही था तो मैं उसके टीकों और जांच के लिए उसे पशु चिकित्सक के पास ले
कर गया। बड़े ध्यान से उसका निरीक्षण करते समय, उसे उस पिल्ले के पिछले बाईं पंजे
पर सफ़ेद बालों का एक छोटा सा स्थान दिखाई दिया। उसने मुस्कुराते हुए, मज़ाक में
कहा, ‘अच्छा तो परमेश्वर ने तुम्हें चॉकलेट में डुबकी देते समय यहाँ से पकड़ा था।’
उसकी बात सुनकर मैं अपनी हंसी को नहीं रोक सका, परन्तु अनायास ही उस पशु चिकित्सक
ने परमेश्वर द्वारा अपनी सृष्टि में लिए जाने वाली गहरी और व्यक्तिगत रूचि के
संबंध में एक महत्वपूर्ण बात कह दी थी।
परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु ने
मत्ती 10:30 में अपने शिष्यों से कहा, “तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं”
अर्थात, परमेश्वर इतना महान है कि वह हमारी छोटी से छोटी बात में भी रूचि रखता है।
ऐसा कुछ नहीं है, वह चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, वह जिसके विषय नहीं जानता हो,
और हमारी कोई भी चिंता इतनी गौण नहीं है कि उसके सम्मुख न लाई जा सके; वह हम से
इतना प्रेम करता है।
न केवल परमेश्वर ने हमारी सृष्टि की है, वरन
वह हर पल, हर क्षण हमारी देखभाल करता है, हमें सुरक्षा प्रदान करता रहता है। वह उन
छोटी से छोटी बातों पर भी ध्यान लगाए रहता है, जिनके बारे में हम जानते, या सोचते
नहीं हैं, या जिन्हें महत्वपूर्ण नहीं समझते हैं। यह कितना शांत और आश्वस्त करने
वाली बात है कि हमारा सिद्ध, सर्वज्ञानी, सर्वशक्तिमान स्वर्गीय पिता, हमें तथा
अपनी समस्त सृष्टि को, अपने सामर्थी और प्रेम भरे हाथों में सदा थामे रहता है।
जेम्स बैंक्स
परमेश्वर हमारी
प्रत्येक आवश्यकता की पूर्ति करता है।
किसी भी बात की
चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना
और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख अपस्थित किए जाएं। तब
परमेश्वर की शान्ति, जो समझ से बिलकुल परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरिक्षत रखेगी। - फिलिप्पियों
4:6-7
बाइबल पाठ:
मत्ती 10:29-31
मत्ती 10:29
क्या पैसे में दो गौरैये नहीं बिकतीं? तौभी तुम्हारे पिता की
इच्छा के बिना उन में से एक भी भूमि पर नहीं गिर सकती।
मत्ती 10:30
तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं।
मत्ती 10:31
इसलिये, डरो नहीं; तुम बहुत गौरैयों से
बढ़कर हो।
एक साल में
बाइबल:
- 2 शमुएल 14-15
- लूका 17:1-19