ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 6 मार्च 2018

संगीत



   सन 1965 में रिलीज़ की गई अंग्रेज़ी फिल्म The Sound of Music फिल्म इतिहास की सबसे सफल संगीत-प्रधान फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने बहुत प्रशंसा कमाई तथा पाँच एकेडमी पुरुस्कार, और सँसार भर के लोगों के मनों को जीत लिया। आज, फिल्म को रिलीज़ हुई अर्ध-शताब्दी के बाद भी, उस फिल्म के विशेष प्रदर्शन के समय लोग अपने पसंदीदा चरित्र के समान वस्त्र पहन कर बड़े चाव से उसे देखने आते हैं, और प्रदर्शन के दौरान उसके गीत-संगीत को गाने में सम्मिलित होते हैं।

   संगीत हमारे मनों में गहरी पैठ रखता है। हम मसीही विश्वासियों के लिए, हमारे विश्वास की यात्रा में, एक दूसरे को प्रोत्साहित करते रहने के लिए संगीत एक प्रबल साधन है। पौलुस ने कुलुस्से के विश्वासियों से आग्रह किया, “मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्‍तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ” (कुलुस्सियों 3:16)।

   एक साथ मिलकर प्रभु परमेश्वर के लिए गीत गाना, संगीत बजाना, हमारे मन और मस्तिष्क में उसके प्रेम के सन्देश को गहराई से बसा देता है। यह शिक्षा और प्रोत्साहन देने की ऐसी प्रबल सेवकाई है, जिसमें हम सब साथ सम्मिलित होते हैं। चाहे हमारे हृदय पुकारें, “हे परमेश्वर, मेरे अन्दर शुद्ध मन उत्पन्न कर...” (भजन 51:10), या आनन्द के साथ आवाज़ उठाएँ, “...जगत का राज्य हमारे प्रभु का, और उसके मसीह का हो गया” (प्रकाशिवाक्य 11:15), संगीत की वह सामर्थ्य जो परमेश्वर को ऊँचे पर विराजमान करती है, वही हमारी आत्माओं को पुलकित कर के हमें शान्ति भी देती है।

   प्रभु परमेश्वर के लिए स्तुतिगान गाना भला है; प्रभु की स्तुति और संगीत में संलग्न रहें। - डेविड मैकैस्लैंड


संगीत दैनिक जीवन की धूल को आत्मा से धो डालता है।

याह की स्तुति करो, क्योंकि यहोवा भला है; उसके नाम का भजन गाओ, क्योंकि यह मन भाऊ है! – भजन 135:3

बाइबल पाठ: कुलुस्सियों 3:12-17
Colossians 3:12 इसलिये परमेश्वर के चुने हुओं के समान जो पवित्र और प्रिय हैं, बड़ी करूणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो।
Colossians 3:13 और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो: जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
Colossians 3:14 और इन सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धता का कटिबन्‍ध है बान्‍ध लो।
Colossians 3:15 और मसीह की शान्‍ति जिस के लिये तुम एक देह हो कर बुलाए भी गए हो, तुम्हारे हृदय में राज्य करे, और तुम धन्यवादी बने रहो।
Colossians 3:16 मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्‍तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ।
Colossians 3:17 और वचन से या काम से जो कुछ भी करो सब प्रभु यीशु के नाम से करो, और उसके द्वारा परमेश्वर पिता का धन्यवाद करो।


एक साल में बाइबल: 
  • व्यवस्थाविवरण 1-2
  • मरकुस 10:1-31