ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

दिशासूचक


   घटना दूसरे विश्वयुध्द की है, जब छोटे कॉम्पास (दिशासूचकों) द्वारा 27 नाविकों की जान तट से 300 मील की दूरी होते हुए भी बच सकी। एक सेवानिवृत व्यापारी नाविक, वॉल्डेमर सेमेनौव, एक जलयान पर कनिष्ठ अभियन्ता का कार्य कर रहा था जब एक जर्मन पनडुब्बी ने उनके जहाज़ पर हमला कर दिया, जिससे जहाज़ में आग लग गई और वह डूबने लगा। सेमेनौव और उनके साथियों ने दिशासूचक यंत्र लगी हुई छोटी नौकाएं पानी में उतारीं और उन दिशासूचकों की सहायता से व्यापारी जहाज़ों के जल मार्गों और किनारे की ओर चल पड़े। तीन दिन के पश्चात उन्हें बचा लिया गया।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में भजनकार ने परमेश्वर के लोगों को स्मरण करवाया कि परमेश्वर का वचन भी एक विश्वासयोग्य दिशासूचक है। भजनकार के परमेश्वर के वचन को एक दीपक की उपमा दी। जिस समय काल में वह भजन लिखा गया था, उस समय यदि रात में कहीं जाना होता था तो यात्रियों को जैतून के तेल से जलने वाले, और टिमटिमाती ज्योति प्रदान करने वाले छोटे दीपक लेकर चलना होता था, जिन की ज्योति से यात्री को बस अगले कदम तक की दूरी दिखाई देती थी। भजनकार के लिए, परमेश्वर का वचन ऐसा ही एक दीपक था (भजन 119:105), जो परमेश्वर का अनुसरण करने वालों को कदम-ब-कदम मार्ग दिखाता है। भजनकार का विश्वास था कि यदि वह जीवन के अव्यवस्थित मार्गों के अंधकार में भटकने लगेगा, तो परमेश्वर का वचन उसका मार्गदर्शन करेगा, उसे सही दिशा और मार्ग दिखाएगा।

   जब जीवन के मार्गों में हम अपनी दिशा से भटकने लगते हैं तब परमेश्वर अपने अटल और अकाट्य वचन को एक विश्वासयोग्य दिशासूचक के समान प्रयोग करता है और हमें न केवल सही मार्ग दिखाता है, वरन हमें अपने और भी अधिक निकट ले आता है। - मार्विन विलियम्स


परमेश्वर ने अपना वचन हमें दिया है 
जिससे हम उसे जान सकें और उसके मार्गों पर चल सकें।

अपने प्रकाश और अपनी सच्चाई को भेज; वे मेरी अगुवाई करें, वे ही मुझ को तेरे पवित्र पर्वत पर और तेरे निवास स्थान में पहुंचाएँ! - भजन 43:3

बाइबल पाठ: भजन 119:105-112
Psalms 119:105 तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है। 
Psalms 119:106 मैं ने शपथ खाई, और ठाना भी है कि मैं तेरे धर्ममय नियमों के अनुसार चलूंगा। 
Psalms 119:107 मैं अत्यन्त दु:ख में पड़ा हूं; हे यहोवा, अपने वचन के अनुसार मुझे जिला।
Psalms 119:108 हे यहोवा, मेरे वचनों को स्वेच्छाबलि जान कर ग्रहण कर, और अपने नियमों को मुझे सिखा। 
Psalms 119:109 मेरा प्राण निरन्तर मेरी हथेली पर रहता है, तौभी मैं तेरी व्यवस्था को भूल नहीं गया। 
Psalms 119:110 दुष्टों ने मेरे लिये फन्दा लगाया है, परन्तु मैं तेरे उपदेशों के मार्ग से नहीं भटका। 
Psalms 119:111 मैं ने तेरी चितौनियों को सदा के लिये अपना निज भाग कर लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण हैं। 
Psalms 119:112 मैं ने अपने मन को इस बात पर लगाया है, कि अन्त तक तेरी विधियों पर सदा चलता रहूं।

एक साल में बाइबल: 
  • नीतिवचन 22-24
  • 2 कुरिन्थियों 8