छः ही महीनों में जेराल्ड का जीवन बिखर
गया। एक आर्थिक संकट ने उसके व्यवसाय और संपत्ति को नष्ट कर दिया; और एक दुखद दुर्घटना में उसके पुत्र का देहांत हो गया। इन
बातों के आघात से उसकी माँ को दिला का दौरा पड़ा और उनकी भी मृत्यु हो गई, और उसकी
पत्नी विषाद (depression) में चली गई, तथा उसके दो तरुण
बेटियाँ शोक से व्यथित रहने लगीं। वह बस परमेश्वर के वचन बाइबल में भजनकार द्वारा
कहे गए शब्द ही दोहरा सका, “हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया?” (भजन 22:1)।
वह एकमात्र बात जिसके सहारे जेराल्ड
संभला रहा, कार्य करता रहा, थी उसकी आशा, कि जिस परमेश्वर ने प्रभु यीशु को फिर से जीवित किया था, वही एक दिन उसे और उसके परिवार को भी उनके दुःख में से उभारेगा और
अनन्तकाल के आनन्द के जीवन में ले जाएगा। उसकी आशा थी कि परमेश्वर सहायता के लिए
उसकी पुकार का उत्तर देगा। भजनकार दाऊद के समान, अपनी निराशा
में भी, अपनी सभी दुखद परिस्थितियों में भी वह परमेश्वर पर अपना विश्वास बनाए रखने
में दृढ़ बना रहा, और इस आशा को थामे रहा कि परमेश्वर उसे छुड़ाएगा और बचा लेगा (पद
4-5 )।
उसकी इसी दृढ़ आशा ने जेराल्ड को संभाल
का रखा, और जब भी कोई उससे पूछता कि वह कैसा है, तो वह इतना ही कह पाता था, “परमेश्वर पर मेरा भरोसा
अभी बना हुआ है।”
परमेश्वर ने उस भरोसे का आदर किया, जेराल्ड को दिलासा दी, वर्षों तक इन
कठिन परिस्थितियों में स्थिर बने रहने का साहस और सामर्थ्य दी। उसका परिवार
धीरे-धीरे इन त्रासदियों से उभर सका, और फिर जेराल्ड को उसके
पहले नाती के जन्म का आनन्द भी प्राप्त हुआ। अब उसकी पुकार परमेश्वर की
विश्वासयोग्यता के लिए गवाही है, अब वह कहता है, “अब मैं यह
नहीं पूछता हूँ कि तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया? परमेश्वर ने
मुझे आशीष दी है।”
जब ऐसा लगे कि कुछ भी शेष नहीं रहा है, आशा तब भी रहती है। - लेस्ली कोह
मसीह का
पुनरुत्थान हमारे अनन्तकाल के स्थाई आनन्द की आशा है।
जब तू जल में हो कर जाए, मैं तेरे संग संग
रहूंगा और जब तू नदियों में हो कर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेंगी; जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी, और उसकी लौ तुझे
न जला सकेगी। - यशायाह 43:2
बाइबल पाठ: भजन 22:1-5
भजन 22:1 हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तू ने मुझे क्यों छोड़ दिया? तू मेरी पुकार से और मेरी सहायता करने
से क्यों दूर रहता है? मेरा उद्धार कहां है?
भजन 22:2 हे मेरे परमेश्वर, मैं दिन को पुकारता
हूं परन्तु तू उत्तर नहीं देता; और रात को भी मैं चुप नहीं रहता।
भजन 22:3 परन्तु हे तू जो इस्राएल की स्तुति के सिंहासन पर विराजमान
है, तू तो पवित्र है।
भजन 22:4 हमारे पुरखा तुझी पर भरोसा रखते थे; वे भरोसा रखते थे, और तू उन्हें छुड़ाता था।
भजन 22:5 उन्होंने तेरी दोहाई दी और तू ने उन को छुड़ाया वे
तुझी पर भरोसा रखते थे और कभी लज्जित न हुए।
एक साल में बाइबल:
- 2 राजाओं 22-23
- यूहन्ना 4:31-54