मेरे बचपन में, मुझे और मेरी दोनो बहनों को
साथ बैठ कर बातें करना अच्छा लगता था; और इसके लिए हमारा सबसे मनपसंद स्थान था
हमारी माँ की बड़ी से देवदार की लकड़ी से बनी अलमारी, जिसके ऊपर हम चढ़ कर बैठ जाते
और बातें किया करते थे। माँ उस अलमारी में हमारे ऊनी कपड़े, और हमारी नानी के द्वारा
हाथ से की गई कढ़ाई और क्रोशिया से बनाई गई वस्तुएं रखा करती थीं। उनके लिए उस
अलमारी में रखे सामान की बहुत कीमत थी, और वे देवदार की तीखी महक पर, उस सामान को
कीड़ों से बचाए रखने के लिए भरोसा करती थीं।
अधिकाँश सांसारिक वस्तुएं कीड़ों या जंक से
ख़राब हो जाती हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल में मत्ती 6 अध्याय में प्रभु यीशु ने
अपने शिष्यों से कहा कि वे उन बातों पर ध्यान न लगाएं जो नाश्मान हैं, परन्तु उन
पर ध्यान करें जो अविनाशी हैं। जब सत्तावन वर्ष की आयु में मेरी माँ की मृत्यु
हुई, तो उन्होंने बहुत ही कम सांसारिक वस्तुएं एकत्रित कर के रखी हुई थीं; परन्तु
मुझे उस खज़ाने के बारे में सोचना अच्छा लगता है जो उन्होंने स्वर्ग में एकत्रित
किया हुआ था (मत्ती 6:19-20)।
मुझे स्मरण आता
है कि वे परमेश्वर से कितना प्रेम करती थीं, और शांत तरीकों से भी उस की सेवा करती
रहती थीं; जैसे कि: विश्वासयोग्यता से अपने परिवार की देखभाल करना, सन्डे स्कूल
में बच्चों को सिखाना, एक ऐसी महिला के साथ मित्रता करना और निभाना जिसे उस के पति
ने छोड़ दिया था, एक ऐसी युवा माँ को तसल्ली देना जिसका बच्चा जाता रहा था, और
प्रार्थना में लगे रहना। जब उन्हें दिखाई देना बंद हो गया और वे चलने फिरने से भी
मजबूर होकर पहिए वाली कुर्सी के आश्रय पर ही आ गईं, तब भी वे औरों के लिए
प्रार्थनाएँ करते रहती थीं, उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करती रहती थीं।
हमारा वास्तविक खज़ाना वह नहीं है जो हम इस
धरती पर अपने लिए एकत्रित कर लेते हैं; वरन वो बातें हैं जिन में हम अपने समय और योग्यताओं
का निवेश करते हैं। आज, प्रभु यीशु मसीह के अनुयायी होने के नाते, उस के नाम में
सेवकाई करने वाले होने के द्वारा, हम स्वर्ग में अपने लिए क्या खज़ाने एकत्रित कर
रहे हैं? – सिंडी हैस कैस्पर
हमारा वास्तविक
खज़ाना अनंतकाल के लिए हमारे द्वारा एकत्रित किया गया स्वर्गीय धन है।
कोप के दिन धन
से तो कुछ लाभ नहीं होता, परन्तु धर्म मृत्यु से भी बचाता
है। - नीतिवचन 11:4
बाइबल पाठ:
मत्ती 6:19-21
मत्ती 6:19 अपने
लिये पृथ्वी पर धन इकट्ठा न करो; जहां कीड़ा और काई बिगाड़ते
हैं, और जहां चोर सेंध लगाते और चुराते हैं।
मत्ती 6:20
परन्तु अपने लिये स्वर्ग में धन इकट्ठा करो, जहां न तो कीड़ा,
और न काई बिगाड़ते हैं, और जहां चोर न सेंध
लगाते और न चुराते हैं।
मत्ती 6:21
क्योंकि जहां तेरा धन है वहां तेरा मन भी लगा रहेगा।
एक साल में
बाइबल:
- 2 राजाओं 17-18
- यूहन्ना 3:19-36