हमारे घर के ऊपर, आकाश में तीन
सैन्य जेट विमान शोर करते हुए निकले, तीनों एक-दूसरे के इतने निकट थे कि वे एक प्रतीत हो
रहे थे। यह देखकर मैंने अपने पति से कहा, “वाह! प्रभावशाली” और वे भी मेरी इस बात से सहमत हुए।
हमारा घर एक एयर फ़ोर्स अड्डे के निकट स्थित है, इसलिए इस प्रकार के दृश्य
देखना कोई असामान्य बात नहीं है।
किन्तु जितनी बार ये जेट
विमान ऐसे उड़ते हैं, मेरे मन में एक ही प्रश्न उठता है, ‘ऐसा कैसे है कि बिना
नियंत्रण खोए ये इतनी निकट एक साथ उड़ सकते हैं?’ एक स्पष्ट कारण जो मुझे
पता चला, वह है दीनता और भरोसा! जो पायलेट आगे वाला जेट उड़ा रहा है, उसके नेतृत्व पर
भरोसा रखते हुए, दोनों ओर के दोनों पायलेट उसके द्वारा निर्धारित गति और
दिशा तथा मुड़ने के निर्देशों का पालन करते हैं। जब वे दोनों अपना नेतृत्व करने
वाले के मार्गदर्शन के अनुसार उसके साथ मिलकर उड़ते हैं, तो एक सशक्त और प्रभावी
टीम बन जाती है।
प्रभु यीशु मसीह के
अनुयायियों के लिए भी ऐसा ही है। परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु ने कहा, “यदि कोई मेरे पीछे
आना चाहे, तो अपने आप से इनकार
करे और प्रति दिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले” (लूका 9:23)।
हमारे जीवन वे झरोखे हैं, जिनमें से लोग मसीह को देख हैं।
उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों
को देखकर तुम्हारे पिता की,
जो स्वर्ग
में हैं, बड़ाई करें। - मत्ती
5:16
बाइबल पाठ: लूका 9:21-24
लूका 9:21 तब उसने उन्हें चिताकर कहा, कि यह किसी से न कहना।
लूका 9:22 और उसने कहा,
मनुष्य
के पुत्र के लिये अवश्य है,
कि वह
बहुत दुख उठाए, और पुरिनए और महायाजक
और शास्त्री उसे तुच्छ समझकर मार डालें, और वह तीसरे दिन जी उठे।
लूका 9:23 उसने सब से कहा, यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आप से इनकार करे और प्रति दिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले।
लूका 9:24 क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहेगा वह उसे खोएगा, परन्तु जो कोई मेरे लिये अपना
प्राण खोएगा वही उसे बचाएगा।
एक साल में बाइबल:
- मीका 1-3
- प्रकाशितवाक्य 11