ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 16 दिसंबर 2018

वचन



      वयस्कों के लिए आयोजित हमारे कैम्प की विषय-वस्तु थी “मेरे लोगों को दिलासा दो” और इस विषय पर एक के बाद एक प्रचारकों ने आश्वस्त करने वाले सन्देश दिए। परन्तु अंतिम प्रचारक ने संदेशों के भाव को बिलकुल बदल दिया। उसने अपने सन्देश के लिए परमेश्वर के वचन, बाइबल से यिर्मयाह 7:1-11 को लिया, और उसके सन्देश का शीर्षक था “नींद से जागो।” बिना शब्दों के साथ कोई समझौता किए, किन्तु प्रेम के साथ उसने हमें चुनौती दी कि हम अपनी नींद से जागें और अपने पापों से फिरें।

      उसने यिर्मयाह नबी के समान, आग्रह किया कि हम, “परमेश्वर के अनुग्रह के पीछे छिप कर गुप्त पापों में जीवन व्यतीत नहीं करते रहें। हम गर्व से दावा करते हैं, ‘मैं मसीही विश्वासी हूँ; परमेश्वर मुझसे प्रेम करता है; मैं किसी बुराई से भयभीत नहीं होता हूँ,’ परन्तु फिर भी हम अनेकों प्रकार की बुराईयां करते रहते हैं।”

      हम श्रोता जानते थे कि वह प्रचारक हमारा हितैशी है, फिर भी हम अपने अपने स्थान पर कसमसा रहे थे, हमारे अन्दर का यिर्मयाह हम से बातें कर रहा था और कह रहा था “परमेश्वर प्रेमी है, परन्तु वह भस्म करने वाली आग भी है! वह पाप के साथ कभी समझौता नहीं करता है! (इब्रानियों 12:29 देखें)।”

      प्राचीन काल के यिर्मयाह ने तब के इस्राएलियों से प्रश्न किया था, “तुम जो चोरी, हत्या और व्यभिचार करते, झूठी शपथ खाते, बाल देवता के लिये धूप जलाते, और दूसरे देवताओं के पीछे जिन्हें तुम पहिले नहीं जानते थे चलते हो, तो क्या यह उचित है कि तुम इस भवन में आओ जो मेरा कहलाता है, और मेरे साम्हने खड़े हो कर यह कहो कि हम इसलिये छूट गए हैं कि ये सब घृणित काम करें?” (7:9-10)।

      इस प्रचारक का “मेरे लोगों को दिलासा दो” अलग ही तरह का दिलासा था, वह परमेश्वर में मिलने वाली दिलासा के एक भिन्न पहलू के विषय था। उसका सन्देश उस कडुवी औषधि के समान था जो अरुचिकर तो होती है किन्तु रोग से चँगा भी करती है; उसके शब्द आत्मिक चंगाई देने वाले थे। जब हम कटु वचन सुनते हैं तो उनसे मुँह फेरकर चले जाने के स्थान पर, हमें उनके चंगाई देने वाले प्रभाव के लिए उन्हें ग्रहण करना चाहिए, अपने आप को सुधारना चाहिए। - लॉरेंस दर्मानी


परमेश्वर का अनुशासन हमें उसके पुत्र के समान बनाने के लिए होता है।

क्योंकि प्रभु, जिस से प्रेम करता है, उस की ताड़ना भी करता है; और जिसे पुत्र बना लेता है, उसको कोड़े भी लगाता है। तुम दुख को ताड़ना समझकर सह लो: परमेश्वर तुम्हें पुत्र जान कर तुम्हारे साथ बर्ताव करता है, वह कौन सा पुत्र है, जिस की ताड़ना पिता नहीं करता? – इब्रानियों 12:6-7

बाइबल पाठ: यिर्मयाह 7:1-11
Jeremiah 7:1 जो वचन यहोवा की ओर से यिर्मयाह के पास पहुंचा वह यह है:
Jeremiah 7:2 यहोवा के भवन के फाटक में खड़ा हो, और यह वचन प्रचार कर, और कह, हे सब यहूदियो, तुम जो यहोवा को दण्डवत करने के लिये इन फाटकों से प्रवेश करते हो, यहोवा का वचन सुनो।
Jeremiah 7:3 सेनाओं का यहोवा जो इस्राएल का परमेश्वर है, यों कहता है, अपनी अपनी चाल और काम सुधारो, तब मैं तुम को इस स्थान में बसे रहने दूंगा।
Jeremiah 7:4 तुम लोग यह कह कर झूठी बातों पर भरोसा मत रखो, कि यही यहोवा का मन्दिर है; यही यहोवा का मन्दिर, यहोवा का मन्दिर।
Jeremiah 7:5 यदि तुम सचमुच अपनी अपनी चाल और काम सुधारो, और सचमुच मनुष्य-मनुष्य के बीच न्याय करो,
Jeremiah 7:6 परदेशी और अनाथ और विधवा पर अन्धेर न करो; इस स्थान में निर्दोष की हत्या न करो, और दूसरे देवताओं के पीछे न चलो जिस से तुम्हारी हानि होती है,
Jeremiah 7:7 तो मैं तुम को इस नगर में, और इस देश में जो मैं ने तुम्हारे पूर्वजों को दिया था, युग युग के लिये रहने दूंगा।
Jeremiah 7:8 देखो, तुम झूठी बातों पर भरोसा रखते हो जिन से कुछ लाभ नहीं हो सकता।
Jeremiah 7:9 तुम जो चोरी, हत्या और व्यभिचार करते, झूठी शपथ खाते, बाल देवता के लिये धूप जलाते, और दूसरे देवताओं के पीछे जिन्हें तुम पहिले नहीं जानते थे चलते हो,
Jeremiah 7:10 तो क्या यह उचित है कि तुम इस भवन में आओ जो मेरा कहलाता है, और मेरे साम्हने खड़े हो कर यह कहो कि हम इसलिये छूट गए हैं कि ये सब घृणित काम करें?
Jeremiah 7:11 क्या यह भवन जो मेरा कहलाता है, तुम्हारी दृष्टि में डाकुओं की गुफ़ा हो गया है? मैं ने स्वयं यह देखा है, यहोवा की यह वाणी है।
                                                                                                                                                        

एक साल में बाइबल: 
  • अमोस 4-6
  • प्रकाशितवाक्य 7