उसे
मेरे जीवन का सबसे रोमांचक समय होना चाहिए था; परन्तु वह सबसे अधिक अकेलेपन का समय
हो गया था। कॉलेज की पढ़ाई समाप्त करने के पश्चात, यह मेरी पहली ‘वास्तविक’ नौकरी
थी; एक ऐसे शहर में जो मेरे घर से सैंकड़ों मील दूर था। अपना यह पहला बड़ा कदम उठाने
का मेरा यह रोमांच शीघ्र ही फीका पड़ गया। मेरे पास रहने के लिए एक छोटा सा कमरा
था, कोई घर का सामान, मेज़, कुर्सी आदि नहीं थे, और मैं यहाँ पर किसी को भी नहीं
जानता था। मेरा काम तो रोचक था, परन्तु काम के बाद का अकेलापन काटने को दौड़ता था।
एक
रात मैं अपने कमरे में दीवार से पीठ लगाए हुए बैठा था। मैंने परमेश्वर के वचन
बाइबल को खोला, और भजन 16 मेरे सामने आ गया, जिसमें पद 11 में परमेश्वर अपनी
निकटता से भर देने की प्रतिज्ञा देता है। मैं प्रार्थना करने लगा, “हे प्रभु, मुझे
लगा था की यह नौकरी मेरे लिए सही है, परन्तु मैं इतना अकेला अनुभव करता हूँ। कृपया
मुझे अपनी निकटता के एहसास से भर दें।” मैं कई हफ़्तों तक इसी प्रार्थना को विभिन्न
शब्दों में दोहराता रहा। किसी रात को मेरे अकेलेपन की भावना हट जाती और मुझे
परमेश्वर की उपस्थिति का गहरा एहसास होता था; अन्य रातों को मुझे फिर से बेचैन
करने वाला अकेलापन सताता था।
परन्तु
मैं बार-बार लौटकर उसी पद पर आता रहा; हर रात अपने मन को उसी पद पर स्थिर करता
रहा, और धीरे-धीरे परमेश्वर मेरे विश्वास को और गहरा करता चला गया। मैंने उसकी
विश्वासयोग्यता को ऐसे अनुभव किया जैसा पहले कभी नहीं किया था। साथ ही मैंने यह भी
सीखा कि मेरा काम था अपने हृदय को परमेश्वर के आगे खोल कर उंडेल देना...और
विनम्रतापूर्वक उसके विश्वासयोग्य प्रत्युत्तर की प्रतीक्षा करना, इस भरोसे के साथ
कि वह मुझे अपनी निकटता के एहसास से भर देगा। - एडम होल्ज़
अपने हृदय को परमेश्वर में दृढ़ रखें।
परन्तु धर्मियों की चाल उस चमकती हुई
ज्योति के समान है, जिसका प्रकाश दोपहर तक अधिक अधिक बढ़ता
रहता है। - नीतिवचन 4:18
बाइबल पाठ: भजन 16:5-11
Psalms 16:1 हे ईश्वर मेरी रक्षा कर,
क्योंकि मैं तेरा ही शरणागत हूं।
Psalms 16:2 मैं ने परमेश्वर से कहा है,
कि तू ही मेरा प्रभु है; तेरे सिवाए मेरी भलाई
कहीं नहीं।
Psalms 16:3 पृथ्वी पर जो पवित्र लोग हैं,
वे ही आदर के योग्य हैं, और उन्हीं से मैं
प्रसन्न रहता हूं।
Psalms 16:4 जो पराए देवता के पीछे भागते
हैं उनका दु:ख बढ़ जाएगा; मैं उनके लोहू वाले तपावन नहीं
तपाऊंगा और उनका नाम अपने ओठों से नहीं लूंगा।
Psalms 16:5 यहोवा मेरा भाग और मेरे कटोरे
का हिस्सा है; मेरे बाट को तू स्थिर रखता है।
Psalms 16:6 मेरे लिये माप की डोरी मनभावने
स्थान में पड़ी, और मेरा भाग मनभावना है।
Psalms 16:7 मैं यहोवा को धन्य कहता हूं,
क्योंकि उसने मुझे सम्मत्ति दी है; वरन मेरा
मन भी रात में मुझे शिक्षा देता है।
Psalms 16:8 मैं ने यहोवा को निरन्तर अपने
सम्मुख रखा है: इसलिये कि वह मेरे दाहिने हाथ रहता है मैं कभी न डगमगाऊंगा।
Psalms 16:9 इस कारण मेरा हृदय आनन्दित और
मेरी आत्मा मगन हुई; मेरा शरीर भी चैन से रहेगा।
Psalms 16:10 क्योंकि तू मेरे प्राण को
अधोलोक में न छोड़ेगा, न अपने पवित्र भक्त को सड़ने देगा।
Psalms 16:11 तू मुझे जीवन का रास्ता
दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है।
एक साल में बाइबल:
- गिनती 31-33
- मरकुस 9:1-29