मैं
ध्यान से पानी की ओर देखती रहती थी, किसी भी खतरे के चिन्ह के लिए सतर्क। तैरने
वालों के निकट उनकी जीवन-रक्षक बनकर रहने के मेरे छः घंटे के समय में,
स्विमिंग-पूल के किनारे से मैं ध्यान रखती थी कि जो लोग तैर रहे हैं वे सुरक्षित
रहें। देखने के स्थल से मेरे हटने या मेरा ध्यान भंग होने के परिणाम, उनके लिए जो
पूल में होते थे, गंभीर हो सकते थे। यदि, किसी चोट अथवा कौशल की कमी के कारण, कोई
तैरने वाला डूबने के खतरे में होता था तो उसे पानी में से निकालकर सुरक्षित पूल के
किनारे लाना मेरी ज़िम्मेदारी होती थी।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि पलिश्तियों के विरुद्ध युद्ध में परमेश्वर की सहायता
और सुरक्षा का अनुभव करने के पश्चात (2 शमूएल 21:15-22), दाऊद ने अपने बचाए जाने
को गहरे पाने में से खींच कर निकाले जाने के अनुभव के समान बताया (2 शमूएल 22:17)।
उस युद्ध में दाऊद और उसके साथियों का जीवन बहुत गंभीर खतरे में था। दाऊद जब खतरे
में दूब जाने की कगार पर था, तब परमेश्वर ने उसे खींच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
तैरने
के सार्वजनिक स्थानों पर जीवन-रक्षक तैराकों को तैरने वालों की सुरक्षा बनाए रखने
के लिए पारिश्रमिक दिया जाता है। परन्तु परमेश्वर ने दाऊद की रक्षा इसलिए की
क्योंकि वह दाऊद से प्रसन्न था (पद 20)। मेरा हृदय पुल्लकित हो उठता है जब मुझे यह
ध्यान आता है कि परमेश्वर मेरा ध्यान और सुरक्षा इसलिए नहीं रखता है क्योंकि वह
ऐसा करने के लिए उसे कोई मेहनताना दे रहा है; वरन इसलिए क्योंकि वह मुझे चाहता है
और मेरे लिए ऐसा करना चाहता है।
जब
हम जीवन की परेशानियों से अपने आप को अभिभूतित अनुभव करें, तो हम इस बात में
आश्वस्त और शान्त हो सकते हैं कि हमारा रक्षक परमेश्वर हमारे संघर्षों को देखता है
और क्योंकि वह हमें चाहता है इसलिए वह हमें अपनी सुरक्षा प्रदान करता है। -
कर्स्टन होम्बर्ग
परमेश्वर अपने बच्चों को सुरक्षित रखने से
प्रसन्न होता है।
जब तू जल में हो कर जाए, मैं तेरे संग संग रहूंगा और जब तू नदियों में हो कर चले, तब वे तुझे न डुबा सकेंगी; जब तू आग में चले तब तुझे
आंच न लगेगी, और उसकी लौ तुझे न जला सकेगी। - यशायाह 43:2
बाइबल पाठ: 2 शमूएल 22:17-20
2 Samuel 22:17 उसने
ऊपर से हाथ बढ़ाकर मुझे थाम लिया, और मुझे गहरे जल में से
खींचकर बाहर निकाला।
2 Samuel 22:18 उसने
मुझे मेरे बलवन्त शत्रु से, और मेरे बैरियों से, जो मुझ से अधिक सामथीं थे, मुझे छुड़ा लिया।
2 Samuel 22:19
उन्होंने मेरी विपत्ति के दिन मेरा साम्हना तो किया; परन्तु
यहोवा मेरा आश्रय था।
2 Samuel 22:20 और
उसने मुझे निकाल कर चौड़े स्थान में पहुंचाया; उसने मुझ को
छुड़ाया, क्योंकि वह मुझ से प्रसन्न था।
एक साल में बाइबल:
- भजन 40-42
- प्रेरितों 27:1-26