हमारा
एक बेटा एक हाई-स्कूल की टीम का बास्केटबाल प्रशिक्षक है। एक वर्ष जब उसकी टीम
उनके प्रदेश की विभिन्न स्पर्धाओं में खेलती और जीतती जा रही थी, तो कुछ
स्थानीय लोगों ने, भली मनसा के साथ उनसे पूछा, “आप सारे वर्ष ऐसे ही जीतते ही चले जाएंगे न?” इन
बातों को सुनकर खिलाड़ी और उनका प्रशिक्षक, दोनों ही जीतते रहने के लिए
तनाव में आ गए; तब मेरे बेटे ने आदर्श-वाक्य अपने तथा टीम के लिए लागू किया, “आनन्द
के साथ खेलो!” – अर्थात केवल जीतते रहने के लिए नहीं, वरन वे सभी खेल का आनन्द
लेने के लिए खेलें।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में इफिसुस के अगुवों को प्रेरित पौलुस द्वारा कहे गए अंतिम शब्द थे, “मैं
अपनी दौड़ को [प्रेम के साथ] पूरी करूँ” (प्रेरितों 20:24)। उसका उद्देश्य था कि
प्रभु यीशु के द्वारा उसे सौंपे गए कार्यों को वह आनन्द के साथ पूरा कर सके। मैंने
भी पौलुस की इस बात को अपने जीवन के लिए आदर्श-वाक्य बना लिया है: “मैं अपने जीवन
की दौड़ को आनन्द के साथ दौडूँ और पूरी करूँ।” अर्थात, जैसे मेरे बेटे की टीम
ने सोच रखा था, “मैं आनन्द के साथ खेलता रहूँ।” और हाँ, उस वर्ष की प्रदेश की
चैम्पियनशिप, मेरे बेटे की टीम ने ही जीती।
हम
सभी के पास खिसियाने के उचित कारण होते हैं: निराश करने वाले समाचार, दैनिक
जीवन के तनाव, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ, आदि। किन्तु यदि हम प्रभु परमेश्वर में अपना भरोसा
बनाए रखें और उससे इन परिस्थितियों के लिए भी आनन्द माँगें, तो वह हमें देगा। वह
हमें वही आनन्द देगा जिसे प्रभु यीशु ने “मेरा आनन्द” कहा था (यूहन्ना 15:11)।
आनन्द
पवित्र आत्मा का एक फल भी है (गलातियों 5:22)। इसलिए हमें उससे प्रति प्रातः
माँगना चाहिए कि वह हमारी सहायता करे, कि हम उस दिन को आनन्द के साथ व्यतीत कर सकें। लेखक
रिचर्ड फ़ॉस्टर ने कहा है, “प्रार्थना करना, परिवर्तन लाने के लिए
होता है। परमेश्वर कितना भला है कि उसने हमारे लिए ऐसा मार्ग बना कर दिया है जिससे
हम परिवर्तित हो सकते हैं, अनन्त अविनाशी आनन्द में आ सकते हैं। - डेविड एच.
रोपर
प्रभु, हमारे जीवनों में अपने आनन्द को सर्वदा बनाए
रखें।
मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि मेरा आनन्द तुम में बना
रहे, और तुम्हारा
आनन्द पूरा हो जाए। - यूहन्ना 15:11
बाइबल पाठ: गलातियों 5:22-26
गलतियों 5:22 पर आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, मेल, धीरज,
गलतियों 5:23 और कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता, और संयम हैं; ऐसे ऐसे कामों के विरोध में
कोई भी व्यवस्था नहीं।
गलतियों 5:24 और जो मसीह यीशु के हैं, उन्होंने शरीर को उस की लालसाओं
और अभिलाषाओं समेत क्रूस पर चढ़ा दिया है।
गलतियों 5:25 यदि हम आत्मा के द्वारा जीवित हैं, तो आत्मा के अनुसार चलें भी।
गलतियों 5:26 हम घमण्डी हो
कर न एक दूसरे को छेड़ें, और न एक दूसरे से डाह करें।
एक साल में बाइबल:
- अय्यूब 1-2
- प्रेरितों 7:22-43