ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 26 मई 2014

निर्देश


   इस्त्राएली घिर कर फंस गए थे। मिस्त्र की गुलामी से निकल कर आज़ादी से रहने के लिए कनान देश की ओर उनके चल निकलने के कुछ समय पश्चात ही उन्हें अपने पीछे एक व्याकुल कर देने वाला दृश्य दिखाई दिया। धूल का एक बादल उनके पीछे से, उनकी ओर बढ़ा आ रहा था - वह धूल का बादल मिस्त्र की विशाल सेना के कारण था जो इस्त्राएलियों का पीछा कर रही थी। मिस्त्र के राजा फिरौन ने अपना हृदय एक बार फिर कठोर कर लिया था, अब उसे इस्त्राएलियों को गुलामी से जाने देने के अपने निर्णय पर पछतावा हुआ और उसने अपनी सेना उन्हें फिर से बन्धुआ बना कर मिस्त्र वापस ले आने के लिए भेजी।

   मिस्त्री सेना के इस्त्राएली सेना के निकट आने की परिस्थिति से ऐसा लगा कि मानो अब सब कुछ नाश हो जाएगा। उस समय इस्त्राएली ऐसे स्थान पर थे जहाँ उनके आगे लाल समुद्र, दोनों ओर पहाड़ियाँ और पीछे मिस्त्री सेना थी - बच कर निकलने का कोई मार्ग सूझ नहीं पड़ रहा था, विनाश अवश्यंभावी लग रहा था। इस विकट परिस्थिति से बचने के लिए उन्होंने घबरा कर मूसा ओर परमेश्वर दोनों ही को पुकारा। मूसा और परमेश्वर दोनों ही ने उनकी पुकार के प्रत्युत्तर में उन्हें कुछ करने के निर्देश दिए। मूसा ने कहा, "...डरो मत, खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो..." (निर्गमन 14:13); और परमेश्वर ने कहा, "...इस्राएलियों को आज्ञा दे कि यहां से कूच करें" (निर्गमन 14:15)! अब तो उनकी समस्या और बढ़ गई - एक कह रहा था खड़े रहो, तो दूसरा कह रहा था यहाँ से कूच करो! यह विरोधाभास क्यों? इन में से कौन सा निर्देश सही था, और किस का पालन करना था?

   दोनों ही निर्देश सही थे, दोनों में परस्पर कोई विरोधाभास नहीं था, और इस्त्राएलियों को दोनों का ही पालन करना था - उसी क्रम में जिस में वे निर्देश दिए गए थे। पहला काम था व्याकुलता और छटपटाहट छोड़कर शांत तथा स्थिर खड़े होकर परमेश्वर से निर्देश लेना, ना की अपनी अधीरता में कुछ गलत कर बैठना; क्या होता यदि वे परमेश्वर के निर्देश को जाने बिना ही लाल समुद्र में छलांग लगाकर उसे अपने बूते पर पार करने का, या फिर पहाड़ियों पर चढ़कर बच निकलने का प्रयास करते - वे या तो डूब मरते या फिर फिरौन की सेना द्वारा बन्धुआ बना लिए जाते अथवा घात कर दिए जाते। लेकिन पहले शांत हो जाने, परमेश्वर पर भरोसा रखने और उससे निर्देश लेकर अगला कदम उठाने के कारण वे बच सके और फिरौन की सेना भी नाश हो गई। परमेश्वर ने इस्त्राएलियों और मूसा दोनों ही के लिए निर्देश दिए - मूसा को अपनी लाठी लाल समुद्र के ऊपर उठानी थी जिससे लाल समुद्र दो भागों में विभाजित हो गया तथा इस्त्राएलियों के लिए भूमि पर होकर जाने का मार्ग बन गया और इस्त्राएलियों को समुद्र में उनके लिए बने उस मार्ग पर चलना था, आगे बढ़ना था जिस का पालन करने से वे बिना किसी परेशानी के पार उतर सके।

   क्या आप कभी अपने आप को समस्याओं और परेशानियों से घिरा हुआ पाते हैं, जब कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें और क्या ना करें? सबसे पहले शांत हो जाईए, परमेश्वर पर भरोसा रख कर उससे निर्देश लीजिए, फिर जो निर्देश वह आपको दे, उनका वैसा ही पालन कीजिए, उनके अनुसार आगे कदम बढ़ाईए और समस्या के पार उतर जाईए! - डेव ब्रैनन


जीवन की राह पर, हर परिस्थिति के लिए, परमेश्वर का वचन बाइबल तथा प्रभु यीशु ही सर्वोत्तम मार्गदर्शक हैं।

तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है। - भजन 119:105 

बाइबल पाठ: निर्गमन 14:5-22
Exodus 14:5 जब मिस्र के राजा को यह समाचार मिला कि वे लोग भाग गए, तब फिरौन और उसके कर्मचारियों का मन उनके विरुद्ध पलट गया, और वे कहने लगे, हम ने यह क्या किया, कि इस्राएलियों को अपनी सेवकाई से छुटकारा देकर जाने दिया? 
Exodus 14:6 तब उसने अपना रथ जुतवाया और अपनी सेना को संग लिया। 
Exodus 14:7 उसने छ: सौ अच्छे से अच्छे रथ वरन मिस्र के सब रथ लिये और उन सभों पर सरदार बैठाए। 
Exodus 14:8 और यहोवा ने मिस्र के राजा फिरौन के मन को कठोर कर दिया। सो उसने इस्राएलियों का पीछा किया; परन्तु इस्राएली तो बेखटके निकले चले जाते थे। 
Exodus 14:9 पर फिरौन के सब घोड़ों, और रथों, और सवारों समेत मिस्री सेना ने उनका पीछा कर के उन्हें, जो पीहहीरोत के पास, बालसपोन के साम्हने, समुद्र के तीर पर डेरे डाले पड़े थे, जा लिया। 
Exodus 14:10 जब फिरौन निकट आया, तब इस्राएलियों ने आंखे उठा कर क्या देखा, कि मिस्री हमारा पीछा किए चले आ रहे हैं; और इस्राएली अत्यन्त डर गए, और चिल्लाकर यहोवा की दोहाई दी। 
Exodus 14:11 और वे मूसा से कहने लगे, क्या मिस्र में कबरें न थीं जो तू हम को वहां से मरने के लिये जंगल में ले आया है? तू ने हम से यह क्या किया, कि हम को मिस्र से निकाल लाया? 
Exodus 14:12 क्या हम तुझ से मिस्र में यही बात न कहते रहे, कि हमें रहने दे कि हम मिस्रियों की सेवा करें? हमारे लिये जंगल में मरने से मिस्रियों की सेवा करनी अच्छी थी। 
Exodus 14:13 मूसा ने लोगों से कहा, डरो मत, खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो, जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा; क्योंकि जिन मिस्रियों को तुम आज देखते हो, उन को फिर कभी न देखोगे। 
Exodus 14:14 यहोवा आप ही तुम्हारे लिये लड़ेगा, इसलिये तुम चुपचाप रहो। 
Exodus 14:15 तब यहोवा ने मूसा से कहा, तू क्यों मेरी दोहाई दे रहा है? इस्राएलियों को आज्ञा दे कि यहां से कूच करें। 
Exodus 14:16 और तू अपनी लाठी उठा कर अपना हाथ समुद्र के ऊपर बढ़ा, और वह दो भाग हो जाएगा; तब इस्राएली समुद्र के बीच हो कर स्थल ही स्थल पर चले जाएंगे। 
Exodus 14:17 और सुन, मैं आप मिस्रियों के मन को कठोर करता हूं, और वे उनका पीछा कर के समुद्र में घुस पड़ेंगे, तब फिरौन और उसकी सेना, और रथों, और सवारों के द्वारा मेरी महिमा होगी, तब मिस्री जान लेंगे कि मैं यहोवा हूं। 
Exodus 14:18 और जब फिरौन, और उसके रथों, और सवारों के द्वारा मेरी महिमा होगी, तब मिस्री जान लेंगे कि मैं यहोवा हूं। 
Exodus 14:19 तब परमेश्वर का दूत जो इस्राएली सेना के आगे आगे चला करता था जा कर उनके पीछे हो गया; और बादल का खम्भा उनके आगे से हटकर उनके पीछे जा ठहरा। 
Exodus 14:20 इस प्रकार वह मिस्रियों की सेना और इस्राएलियों की सेना के बीच में आ गया; और बादल और अन्धकार तो हुआ, तौभी उस से रात को उन्हें प्रकाश मिलता रहा; और वे रात भर एक दूसरे के पास न आए। 
Exodus 14:21 और मूसा ने अपना हाथ समुद्र के ऊपर बढ़ाया; और यहोवा ने रात भर प्रचण्ड पुरवाई चलाई, और समुद्र को दो भाग कर के जल ऐसा हटा दिया, जिससे कि उसके बीच सूखी भूमि हो गई। 
Exodus 14:22 तब इस्राएली समुद्र के बीच स्थल ही स्थल पर हो कर चले, और जल उनकी दाहिनी और बाईं ओर दीवार का काम देता था।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 1-4