मैक्सिकन संगीतकार रुबेन सोटेलो का गीत, Look
At Him (उसकी ओर देखो), प्रभु यीशु के क्रूस पर होने के बारे में है। सोटेलो हमें
शांत होकर प्रभु यीशु की ओर देखने को कहता है, क्योंकि क्रूस पर जिस प्रकार के
प्रेम का प्रभु यीशु मसीह ने उदाहरण प्रस्तुत किया उसके सामने कहने के लिए कुछ
नहीं रह जाता है। परमेश्वर के वचन बाइबल में सुसमाचारों में वर्णित उस दृश्य की
कल्पना हम विश्वास के द्वारा कर सकते हैं। हम उस क्रूस, बह रहे खून, कीलों, और वहां
की वेदना की कल्पना कर सकते हैं।
जब प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर अपना बलिदान
दिया, तब, “भीड़ जो यह देखने को इकट्ठी हुई भी, इस
घटना को, देखकर छाती- पीटती हुई लौट गई” (लूका 23:48)। कुछ अन्य “...दूर खड़ी हुई यह सब देख रही” (पद 49);
वे देख रहे थे और मौन थे। केवल एक ही जन, एक सूबेदार, ने कुछ कहा, “सूबेदार ने,
जो कुछ हुआ था देखकर, परमेश्वर की बड़ाई की,
और कहा; निश्चय यह मनुष्य धर्मी था” (पद 47)।
इस महान प्रेम का वर्णन करने के लिए अनेकों
गीत और कविताएँ लिखी गई हैं। कई सदियों पहले, यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता ने यरूशलेम
के विनाश के पश्चात उसकी त्रासदी की पीड़ा के विषय में लिखा (विलापगीत 1:12); वह लोगों
से देखने और ध्यान करने के लिए कह रहा था, क्योंकि उसे लग रहा था कि यरुशलेम की
पीड़ा से बढ़कर कोई पीड़ा नहीं हो सकती थी। परन्तु क्या प्रभु यीशु की पीड़ा के समान
कभी कोई पीड़ा रही है?
हम सभी अपने जीवन मार्ग पर चलते हुए, कभी न
कभी, प्रभु यीशु के क्रूस के पास से होकर निकलते हैं। क्या हम उसे और उसके प्रेम
को देखते हैं, उस पर विचार करते हैं? इस ईस्टर, जब शब्द और कविताएं हमारी कृतज्ञता
और प्रेम को व्यक्त करने, तथा परमेश्वर के प्रेम का वर्णन करने के लिए पर्याप्त
नहीं हैं, हम थोड़ा समय प्रभु के क्रूस की ओर देखने में बिताएं और शांत होकर उसकी
मृत्यु के बारे में मनन करें, और देखें कि हमने वास्तव में उसे अपने जीवन समर्पित
किए हैं कि नहीं। - कीला ओकोआ
क्रूस की ओर देखो और समर्पण तथा आराधना करो।
हे सब बटोहियो,
क्या तुम्हें इस बात की कुछ भी चिन्ता नहीं? दृष्टि
कर के देखो, क्या मेरे दु:ख से बढ़ कर कोई और पीड़ा है जो
यहोवा ने अपने क्रोध के दिन मुझ पर डाल दी है? - विलापगीत
1:12
बाइबल पाठ: लुका
23:44-49
लूका 23:44 और
लगभग दो पहर से तीसरे पहर तक सारे देश में अन्धियारा छाया रहा।
लूका 23:45 और
सूर्य का उजियाला जाता रहा, और मन्दिर का परदा बीच में फट
गया।
लूका 23:46 और
यीशु ने बड़े शब्द से पुकार कर कहा; हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं: और यह कहकर प्राण छोड़ दिए।
लूका 23:47
सूबेदार ने, जो कुछ हुआ था देखकर, परमेश्वर
की बड़ाई की, और कहा; निश्चय यह मनुष्य
धर्मी था।
लूका 23:48 और
भीड़ जो यह देखने को इकट्ठी हुई भी, इस घटना को, देखकर छाती- पीटती हुई लौट गई।
लूका 23:49 और
उसके सब जान पहचान, और जो स्त्रियां गलील से उसके साथ आई थीं,
दूर खड़ी हुई यह सब देख रही थीं।
एक साल में
बाइबल:
- 1 शमुएल 10-12
- लूका 9:37-62