ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 2 सितंबर 2020

सामर्थ्य

 

         मसीही विश्वासी के जीवन से संबंधित एक उत्कृष्ट रूपक कथा “हाइन्ड्स फीट इन हाई प्लेसेस” (हिरन के समान पैरों के द्वारा ऊंचाइयों पर) परमेश्वर के वचन बाइबल में हबक्कूक 3:19 पर आधारित है। कहानी की मुख्य पात्र ‘मच-अफ्रेड’ (अत्यधिक भयभीत) है जो एक चरवाहे के साथ यात्रा पर निकली है। किन्तु मार्ग की कठिनाइयों से ‘मच-अफ्रेड’ बहुत भयभीत है, इसलिए वह चरवाहे से कहती है कि उसे उठा कर ले चले। चरवाहा कोमलता से उत्तर देता है, “मैं तुम्हें वहाँ तक अपने आप से चढ़ने के लिए छोड़ देने के स्थान पर, तुम्हें उठाकर ऊंचाइयों तक लेकर जा सकता हूँ, परन्तु यदि मैं ऐसा करूँगा तो तुम कभी भी हिरन के समान पैर विकसित करने नहीं पाओगी, और जहाँ-जहाँ मैं जाता हूँ वहाँ जाने के लिए मेरी साथी नहीं बन पाओगी।”

         ‘मच-अफ्रेड पुराने नियम के भविष्यद्वक्ता हबक्कूक के प्रश्न को (और यदि सच कहूँ तो मेरे भी प्रश्न को) उठाती है: “मुझे दुःख में से होकर क्यों निकलना होगा? मेरी यात्रा कठिन क्यों है?

         हबक्कूक सातवीं शताब्दी ईसा पूर्व के अंतिम भाग में यहूदा में रहता था, इस्राएलियों के बंधुवाई में निर्वासित होने से पहले। उस समय का उनका समाज बेबीलोन के अवश्यंभावी आक्रमण के भय से स्तब्ध हो रखा था, और उनमें सामाजिक अन्याय की अनदेखी होती थी (हबक्कूक 1:2-11)। भविष्यद्वक्ता ने परमेश्वर से हस्तक्षेप करने और दुःख को हटा लेने के लिए प्रार्थना की (1:13); और परमेश्वर ने उत्तर दिया कि वह अपने समय में न्याय के साथ उत्तर देगा (2:3)।

         विश्वास में हबक्कूक ने परमेश्वर पर भरोसा रखने का चुनाव किया। चाहे दुःख का अन्त न भी हो, भविष्यद्वक्ता का भरोसा था कि परमेश्वर उसकी सामर्थ्य बना रहेगा।

         हम भी इस बात से सांत्वना पा सकते हैं कि परमेश्वर हमारी सामर्थ्य है, वह दुःख के समय में हमें सहन करने की शक्ति देगा और हमारी जीवन यात्रा के सबसे चुनौतीपूर्ण समयों को भी मसीह यीशु के साथ हमारी सहभागिता को और गहरा करने के लिए उपयोग करेगा, उन अनुभवों से हमारे मसीही विश्वास की सामर्थ्य को बढ़ाएगा। - लिसा सामरा

 

हम कठिन समयों में परमेश्वर को हमारी सामर्थ्य बने रहने का भरोसा रख सकते हैं।


यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी। वह मुझे हरी हरी चराइयों में बैठाता है; वह मुझे सुखदाई जल के झरने के पास ले चलता है। - भजन 23:1-2

बाइबल पाठ: हबक्कूक 3:16-19 

हबक्कूक 3:16 यह सब सुनते ही मेरा कलेजा कांप उठा, मेरे ओंठ थरथराने लगे; मेरी हड्डियां सड़ने लगीं, और मैं खड़े खड़े कांपने लगा। मैं शान्ति से उस दिन की बाट जोहता रहूंगा जब दल बांध कर प्रजा चढ़ाई करे।

हबक्कूक 3:17 क्योंकि चाहे अंजीर के वृक्षों में फूल न लगें, और न दाखलताओं में फल लगें, जलपाई के वृक्ष से केवल धोखा पाया जाए और खेतों में अन्न न उपजे, भेड़शालाओं में भेड़-बकरियां न रहें, और न थानों में गाय बैल हों,

हबक्कूक 3:18 तौभी मैं यहोवा के कारण आनन्दित और मगन रहूंगा, और अपने उद्धारकर्ता परमेश्वर के द्वारा अति प्रसन्न रहूंगा।

हबक्कूक 3:19 यहोवा परमेश्वर मेरा बलमूल है, वह मेरे पांव हरिणों के समान बना देता है, वह मुझ को मेरे ऊंचे स्थानों पर चलाता है।

  

एक साल में बाइबल: 

  • भजन 137-139
  • 1 कुरिन्थियों 13