डॉन
एक फ़ार्म पर रहने वाला, और फार्म के पशुओं की द्ख्भाल करने वाला कुत्ता है। एक दिन
वह अपने मालिक, टॉम, के साथ फार्म के एक भाग में कुछ पशुओं को देखने के लिए निकला।
वे दोनों एकसाथ फार्म पर काम आने वाले एक छोटे ट्रक में उस क्षेत्र तक गए, और वहाँ
पहुँचने पर टॉम ट्रक से उतरा, परन्तु ट्रक का हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। डॉन ट्रक
के चालक की सीट पर था और ढलान पर होने के कारण वह ट्रक आगे बढ़ता चला गया और टीले
के नीचे पहुँच कर, वहाँ से निकलने वाली सड़क को पार करके सुरक्षित रुक गया। सड़क पर
जाने वाले लोगों को लग रहा था कि मानो कुत्ता ट्रक चला रहा है। सही है, हर बात
वैसी नहीं होती है, जैसी वह प्रतीत होती है।
परमेश्वर
के वचन बाइबल की एक घटना है, प्रतीत हो रहा था कि परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता एलीशा
और उसका सेवक बन्दी बना कर आराम के राजा के पास ले जाए जाने वाले हैं। राजा की
सेना ने उस नगर को घेर लिया था जिसमें एलीशा और उसका सेवक रहते थे। उस सेवक को लगा
कि अब उनका अन्त निश्चित है, परन्तु एलीशा ने उसे आश्वस्त किया, “उसने कहा,
मत डर; क्योंकि जो हमारी ओर हैं, वह उन से अधिक हैं, जो उनकी ओर हैं” (2 राजा 6:16)। फिर सेवक की सांत्वना के लिए एलीशा ने प्रार्थना की और
वह सेवक उनके चारों ओर उपस्थित उन अलौकिक रक्षकों को देखने पाया जो उनकी सुरक्षा
के लिए वहाँ परमेश्वर की ओर से तैनात किए गए थे।
परिस्थितयाँ
जो पूर्णतः आशाहीन दिखाई देती हैं, सदा ही वैसी नहीं होती हैं, जैसी हमें प्रतीत
होती हैं। जब भी हम अभिभूत या असहाय अनुभव करें, हमें स्मरण करना चाहिए कि
परमेश्वर हमारे साथ है, वह “क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा,
कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें”
(भजन 91:11)। - जेनिफर बेन्सन शुल्ट
जब हम यह स्मरण रखें कि परमेश्वर सदैव
हमारे साथ बना रहता है,
तो परिस्थितयाँ सदा ही उससे बेहतर प्रतीत होती हैं,
जैसे
वे हमें पहले लगती थीं।
तुम्हारा स्वभाव लोभरिहत हो, और जो तुम्हारे पास है, उसी पर संतोष किया करो;
क्योंकि उसने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न
छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा। इसलिये हम बेधड़क हो कर
कहते हैं, कि प्रभु, मेरा सहायक है;
मैं न डरूंगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है। -
इब्रानियों13:5-6
बाइबल पाठ: 2 राजा 6: 8-17
2 Kings 6:8 ओैर अराम
का राजा इस्राएल से युद्ध कर रहा था, और सम्मति कर के अपने
कर्मचारियों से कहा, कि अमुक स्थान पर मेरी छावनी होगी।
2 Kings 6:9 तब
परमेश्वर के भक्त ने इस्राएल के राजा के पास कहला भेजा, कि
चौकसी कर और अमुक स्थान से हो कर न जाना क्योंकि वहां अरामी चढ़ाई करने वाले हैं।
2 Kings 6:10 तब
इस्राएल के राजा ने उस स्थान को, जिसकी चर्चा कर के परमेश्वर
के भक्त ने उसे चिताया था, भेज कर, अपनी
रक्षा की; और उस प्रकार एक दो बार नहीं वरन बहुत बार हुआ।
2 Kings 6:11 इस कारण
अराम के राजा का मन बहुत घबरा गया; सो उसने अपने कर्मचारियों
को बुला कर उन से पूछा, क्या तुम मुझे न बताओगे कि हम लोगों
में से कौन इस्राएल के राजा की ओर का है? उसके एक कर्मचारी
ने कहा, हे मेरे प्रभु! हे राजा! ऐसा नहीं,
2 Kings 6:12 एलीशा
जो इस्राएल में भविष्यद्वक्ता है, वह इस्राएल के राजा को वे
बातें भी बताया करता है, जो तू शयन की कोठरी में बोलता है।
2 Kings 6:13 राजा ने
कहा, जा कर देखो कि वह कहां है, तब मैं
भेज कर उसे पकड़वा मंगाऊंगा। और उसको यह समाचार मिला कि वह दोतान में है।
2 Kings 6:14 तब उसने
वहां घोड़ों और रथों समेत एक भारी दल भेजा, और उन्होंने रात
को आकर नगर को घेर लिया।
2 Kings 6:15 भोर को
परमेश्वर के भक्त का टहलुआ उठा और निकल कर क्या देखता है कि घोड़ों और रथों समेत
एक दल नगर को घेरे हुए पड़ा है। और उसके सेवक ने उस से कहा, हाय!
मेरे स्वामी, हम क्या करें?
2 Kings 6:16 उसने
कहा, मत डर; क्योंकि जो हमारी ओर हैं,
वह उन से अधिक हैं, जो उनकी ओर हैं।
2 Kings 6:17 तब
एलीशा ने यह प्रार्थना की, हे यहोवा, इसकी
आंखें खोल दे कि यह देख सके। तब यहोवा ने सेवक की आंखें खोल दीं, और जब वह देख सका, तब क्या देखा, कि एलीशा के चारों ओर का पहाड़ अग्निमय घोड़ों और रथों से भरा हुआ है।
एक साल में बाइबल:
- उत्पत्ति 7-9
- मत्ती 3