ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 15 अक्टूबर 2018

वफादारी



      ओकलाहोमा के एक 12 वर्षीय लड़के, केड पोप ने, अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (NFL) की 32 विभिन्न टीमों के अध्यक्षों को हस्तलिखित पत्र डाक द्वारा भेजे। केड ने उन्हें लिखा, “मैं और मेरा परिवार फुटबॉल से बहुत प्रेम करते हैं; उसमें बहुत रुचि लेते हैं और प्रत्येक सप्ताहान्त खेलों को देखते हैं।...मैं NFL से एक टीम को चुनना चाहता हूँ कि आजीवन उसका प्रशंसक बना रहूँ।”

      कैरोलिना पैंथर्स नामक टीम के मालिक, जेरी रिचर्ड्स ने, उसे हस्तलिखित पत्र के द्वारा ही उत्तर दिया। उसके पत्र की पहली पंक्ति थी: “हम सम्मानित होंगे यदि आप हमारी टीम को अपनी टीम बना लेंगे। हम सदा आपको गर्वान्वित करेंगे।” रिचर्ड्स ने पत्र में आगे अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों के विषय बताया और उनकी प्रशंसा की। उसका वह पत्र न केवल व्यक्तिगत और सज्जनता से भरपूर था, केड को उत्तर में मिलने वाला वही एकमात्र पत्र था। इसलिए इसमें कोई अचरज की बात नहीं है कि केड उनकी टीम, कैरोलिना पैंथर्स, का आजीवन प्रशंसक बन गया।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 86 में दाऊद ने एकमात्र सच्चे परमेश्वर के प्रति अपनी निष्ठा के विषय लिखा। उसने लिखा, “संकट के दिन मैं तुझ को पुकारूंगा, क्योंकि तू मेरी सुन लेगा। हे प्रभु देवताओं में से कोई भी तेरे तुल्य नहीं, और न किसी के काम तेरे कामों के बराबर हैं” (पद 7-8)। परमेश्वर के प्रति हमारी भक्ति और समर्पण उसके चरित्र और उसके द्वारा हमारी देखभाल के कारण है। प्रभु परमेश्वर ही है जो हमारी प्रार्थनाओं को सुनता है और उनका उत्तर देता है, अपने आत्मा के द्वारा हमारा मार्गदर्शन करता है, और अपने पुत्र प्रभु यीशु मसीह के बलिदान और पुनरुत्थान के द्वारा उसने हमारे तथा समस्त सँसार के सभी लोगों के लिए सेंत-मेंत उद्धार का मार्ग बना कर उपलब्ध कर दिया है। वही हमारी आजीवन वफादारी का हकदार है। - जेनिफर बेन्सन शुल्ट


केवल प्रभु परमेश्वर ही हमारी भक्ति और आराधना का हकदार है।

जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूंगा; संकट में मैं उसके संग रहूंगा, मैं उसको बचा कर उसकी महिमा बढ़ाऊंगा। - भजन 91:15

बाइबल पाठ: भजन 86:1-13
Psalms 86:1 हे यहोवा कान लगा कर मेरी सुन ले, क्योंकि मैं दीन और दरिद्र हूं।
Psalms 86:2 मेरे प्राण की रक्षा कर, क्योंकि मैं भक्त हूं; तू मेरा परमेश्वर है, इसलिये अपने दास का, जिसका भरोसा तुझ पर है, उद्धार कर।
Psalms 86:3 हे प्रभु मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं तुझी को लगातार पुकारता रहता हूं।
Psalms 86:4 अपने दास के मन को आनन्दित कर, क्योंकि हे प्रभु, मैं अपना मन तेरी ही ओर लगाता हूं।
Psalms 86:5 क्योंकि हे प्रभु, तू भला और क्षमा करने वाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सभों के लिये तू अति करूणामय है।
Psalms 86:6 हे यहोवा मेरी प्रार्थना की ओर कान लगा, और मेरे गिड़गिड़ाने को ध्यान से सुन।
Psalms 86:7 संकट के दिन मैं तुझ को पुकारूंगा, क्योंकि तू मेरी सुन लेगा।
Psalms 86:8 हे प्रभु देवताओं में से कोई भी तेरे तुल्य नहीं, और न किसी के काम तेरे कामों के बराबर हैं।
Psalms 86:9 हे प्रभु जितनी जातियों को तू ने बनाया है, सब आकर तेरे साम्हने दण्डवत करेंगी, और तेरे नाम की महिमा करेंगी।
Psalms 86:10 क्योंकि तू महान और आश्चर्य कर्म करने वाला है, केवल तू ही परमेश्वर है।
Psalms 86:11 हे यहोवा अपना मार्ग मुझे दिखा, तब मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलूंगा, मुझ को एक चित्त कर कि मैं तेरे नाम का भय मानूं।
Psalms 86:12 हे प्रभु हे मेरे परमेश्वर मैं अपने सम्पूर्ण मन से तेरा धन्यवाद करूंगा, और तेरे नाम की महिमा सदा करता रहूंगा।
Psalms 86:13 क्योंकि तेरी करूणा मेरे ऊपर बड़ी है; और तू ने मुझ को अधोलोक की तह में जाने से बचा लिया है।


एक साल में बाइबल: 
  • यशायाह 45-46
  • 1 थिस्सलुनीकियों 3