मेरी
एक सहेली ने बताया कि उसके पति को काम में तरक्की के साथ एक दूसरे देश में जाने का
प्रस्ताव दिया गया। परन्तु वह सहेली अपना घर छोड़कर जाने को लेकर आशंकित थी, इसलिए
उसके पति ने, न चाहते हुए भी, उस प्रस्ताव को मना कर दिया। उसने समझाया कि एक बड़े
परिवर्तन को लेकर उसके भय ने, उसे एक नए अभियान के रोमाँच से वंचित कर दिया, और वह
कभी-कभी सोचा करती थी कि नहीं जाने के द्वारा वह क्या कुछ अनुभव करने से रह गई।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि जब इस्राएलियों को एक उपजाऊ देश में, जहाँ “दूध
और मधु की धाराएँ” (निर्गमन 33:3) बहती थीं जाने के लिए कहा गया तो उनके भय और
आशंकाओं ने उन्हें स्तंभित कर दिया। जब इस्राएलियों ने उस देश के बड़े-बड़े नगरों
में रहने वाले शक्तिशाली लोगों के बारे में सुना (गिनती 13:28) तो वे भयभीत हो गए।
लगभग सभी इस्राएलियों ने उस देश में प्रवेश करने के आह्वान को मानने से इन्कार कर
दिया।
परन्तु
यहोशू और कालेब ने उन्हें परमेश्वर पर भरोसा रखते हुए आगे बढ़ने के लिए कहा, “तुम
यहोवा के विरुद्ध बलवा न करो; और न तो उस देश के
लोगों से डरो, क्योंकि वे हमारी रोटी ठहरेंगे; छाया उनके ऊपर से हट गई है, और यहोवा हमारे संग है;
उन से न डरो” (गिनती 14:9)। यद्यपि वहाँ के
निवासी विशालकाय लगते थे, परन्तु इस्राएली अपने साथ बनी हुई परमेश्वर की उपस्थिति
पर विश्वास रख कर आगे बढ़ सकते थे।
मेरी
सहेली को दूसरे देश में जाने के लिए वैसी आज्ञा तो नहीं मिली थी, जैसी कि
इस्राएलियों को दी गई थी, परन्तु फिर भी उसे पछतावा था कि उसने अपने भय के कारण उसके
जीवन में आए एक अवसर गँवा दिया।
आज
आपका हाल कैसा है – क्या आप भी किसी अनिश्चितता या भयावह परिस्थिति का सामना कर
रहे हैं? यदि ऐसा है तो हम मसीही विश्वासी इस बात पर सदा विश्वास रखे रह सकते हैं
कि हमारा परमेश्वर पिता सदा हमारे साथ बना रहता है और हमारा मार्गदर्शन करता है।
उसके कभी न बदलने और अचूक प्रेम पर भरोसा रख कर हम विश्वास के साथ उसके
निर्देशानुसार आगे बढ़ सकते हैं। - एमी बाउचर पाई
भय शक्तिहीन बना सकता है,
परन्तु विश्वास
हमें परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करता है।
तुम्हारा स्वभाव लोभरिहत हो, और जो तुम्हारे पास है, उसी पर संतोष किया करो;
क्योंकि उसने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न
छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा। सलिये हम बेधड़क हो कर
कहते हैं, कि प्रभु, मेरा सहायक है;
मैं न डरूंगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है। -
इब्रानियों 13:5-6
बाइबल पाठ: गिनती 13:25-14:9
Numbers 13:25 चालीस दिन के बाद वे उस देश
का भेद ले कर लौट आए।
Numbers 13:26 और पारान जंगल के कादेश नाम
स्थान में मूसा और हारून और इस्त्राएलियों की सारी मण्डली के पास पहुंचे; और उन को और सारी मण्डली को संदेशा दिया, और उस देश
के फल उन को दिखाए।
Numbers 13:27 उन्होंने मूसा से यह कहकर
वर्णन किया, कि जिस देश में तू ने हम को भेजा था उस में हम
गए; उस में सचमुच दूध और मधु की धाराएं बहती हैं, और उसकी उपज में से यही है।
Numbers 13:28 परन्तु उस देश के निवासी
बलवान हैं, और उसके नगर गढ़ वाले हैं और बहुत बड़े हैं;
और फिर हम ने वहां अनाकवंशियों को भी देखा।
Numbers 13:29 दक्षिण देश में तो अमालेकी
बसे हुए हैं; और पहाड़ी देश में हित्ती, यबूसी, और एमोरी रहते हैं; और
समुद्र के किनारे किनारे और यरदन नदी के तट पर कनानी बसे हुए हैं।
Numbers 13:30 पर कालेब ने मूसा के साम्हने
प्रजा के लोगों को चुप कराने की मनसा से कहा, हम अभी चढ़ के
उस देश को अपना कर लें; क्योंकि नि:सन्देह हम में ऐसा करने
की शक्ति है।
Numbers 13:31 पर जो पुरूष उसके संग गए थे
उन्होंने कहा, उन लोगों पर चढ़ने की शक्ति हम में नहीं है;
क्योंकि वे हम से बलवान हैं।
Numbers 13:32 और उन्होंने इस्त्राएलियों
के साम्हने उस देश की जिसका भेद उन्होंने लिया था यह कहकर निन्दा भी की, कि वह देश जिसका भेद लेने को हम गये थे ऐसा है, जो
अपने निवासियों निगल जाता है; और जितने पुरूष हम ने उस में
देखे वे सब के सब बड़े डील डौल के हैं।
Numbers 13:33 फिर हम ने वहां नपीलों को,
अर्थात नपीली जाति वाले अनाकवंशियों को देखा; और
हम अपनी दृष्टि में तो उनके साम्हने टिड्डे के सामान दिखाई पड़ते थे, और ऐसे ही उनकी दृष्टि में मालूम पड़ते थे।
Numbers 14:1 तब सारी मण्डली चिल्ला उठी;
और रात भर वे लोग रोते ही रहे।
Numbers 14:2 और सब इस्त्राएली मूसा और
हारून पर बुड़बुड़ाने लगे; और सारी मण्डली उसने कहने लगी,
कि भला होता कि हम मिस्र ही में मर जाते! वा इस जंगल ही में मर
जाते!
Numbers 14:3 और यहोवा हम को उस देश में ले
जा कर क्यों तलवार से मरवाना चाहता है? हमारी स्त्रियां और
बाल-बच्चे तो लूट में चलें जाएंगे; क्या हमारे लिये अच्छा
नहीं कि हम मिस्र देश को लौट जाएं?
Numbers 14:4 फिर वे आपस में कहने लगे,
आओ, हम किसी को अपना प्रधान बना लें, और मिस्र को लौट चलें।
Numbers 14:5 तब मूसा और हारून
इस्त्राएलियों की सारी मण्डली के साम्हने मुंह के बल गिरे।
Numbers 14:6 और नून का पुत्र यहोशू और
यपुन्ने का पुत्र कालिब, जो देश के भेद लेने वालों में से थे,
अपने अपने वस्त्र फाड़कर,
Numbers 14:7 इस्त्राएलियों की सारी मण्डली
से कहने लगे, कि जिस देश का भेद लेने को हम इधर उधर घूम कर
आए हैं, वह अत्यन्त उत्तम देश है।
Numbers 14:8 यदि यहोवा हम से प्रसन्न हो,
तो हम को उस देश में, जिस में दूध और मधु की
धाराएं बहती हैं, पहुंचाकर उसे हमे दे देगा।
Numbers 14:9 केवल इतना करो कि तुम यहोवा
के विरुद्ध बलवा न करो; और न तो उस देश के लोगों से डरो,
क्योंकि वे हमारी रोटी ठहरेंगे; छाया उनके ऊपर
से हट गई है, और यहोवा हमारे संग है; उन
से न डरो।
एक साल में बाइबल:
- भजन 94-96
- रोमियों 15:14-33