ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 6 नवंबर 2016

रचना


   थोड़ा रुक कर एक सरपट दौड़ते घोड़े के बल, सुन्दरता और प्रताप के बारे में सोचिए - अपना सिर ऊँचा किए हुए, अयाल (गरदन के लंबे बाल) हवा में लहराती हुई, टाँगें परस्पर लयबद्ध तालमेल के साथ द्रुत गति से चलती हुई उसे गति, बल और स्वच्छानन्दता प्रदान करती हैं। घोड़ा परमेश्वर की अद्भुत रचना का कितना शानदार उदाहरण है। परमेश्वर ने घोड़े को केवल हमें विस्मित करने के लिए ही नहीं वरन मानव जाति के काम आने के लिए बनाया है (अय्युब 39)। यदि सही रीति से प्रशिक्षित हो तो घोड़ा हमारा निर्भीक साथी होता है; इसीलिए युद्ध भूमि में सैनिकों को गति और पूर्वाभास के साथ ले जाने के लिए घोड़ों का प्रयोग होता है (पद 24-25)।

   परमेश्वर के वचन बाइबल से लिए गए आज के पाठ में यद्यपि परमेश्वर घोड़े के उदाहरण को अय्युब को अपनी सार्वभौमिकता के बारे में सिखाने के लिए प्रयोग कर रहा था, लेकिन हम इस पाठ से परमेश्वर द्वारा रचे गए संसार में हम मनुष्यों के महत्व के बारे में भी सीख सकते हैं। परमेश्वर ने ना केवल हमें अनेकों प्रकार के कार्य करने की क्षमता रखने वाली एक सुन्दर सृष्टि बनाया है, वरन उसने हमें अपने स्वरूप में सृजा है। एक घोड़े का बल और कीमत बहुत हो सकती है, परन्तु परमेश्वर के लिए हम मनुष्य अन्य सभी प्राणियों से बढ़कर, सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसीलिए हमारे उद्धार के लिए उसने अपने एकलौते पुत्र प्रभु यीशु मसीह को हमारे पापों के लिए बलिदान होने भेजा।

   परमेश्वर ने हमें सभी प्राणियों से अनुपम रचा है क्योंकि वह हमारे साथ संगति रखना चाहता है, हमें अपने साथ अनन्तकाल तक रखना चाहता है। प्रकृति के प्राणियों की अद्भुत बातों तथा शोभा और प्रताप के लिए हम परमेश्वर की महिमा करते हैं, लेकिन साथ ही हम परमेश्वर की महिमा इसलिए भी करते हैं क्योंकि, जैसे दाऊद कहता है "मैं तेरा धन्यवाद करूंगा, इसलिये कि मैं भयानक और अद्भुत रीति से रचा गया हूं। तेरे काम तो आश्चर्य के हैं, और मैं इसे भली भांति जानता हूं" (भजन 139:14); हम मनुष्य भी परमेश्वर की अनुपम और विलक्षण रचना हैं। - डेव ब्रैनन


परमेश्वर द्वारा रचे गए समस्त प्राणियों में से 
केवल मनुष्य ही नई सृष्टि होने का अनुभव कर सकता है।

सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्‍टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं। और सब बातें परमेश्वर की ओर से हैं, जिसने मसीह के द्वारा अपने साथ हमारा मेल-मिलाप कर लिया, और मेल-मिलाप की सेवा हमें सौंप दी है। - 2 कुरिन्थियों 5:17-18

बाइबल पाठ: अय्युब 39:19-25
Job 39:19 क्या तू ने घोड़े को उसका बल दिया है? क्या तू ने उसकी गर्दन में फहराती हुई अयाल जमाई है? 
Job 39:20 क्या उसको टिड्डी की सी उछलने की शक्ति तू देता है? उसके फुंक्कारने का शब्द डरावना होता है। 
Job 39:21 वह तराई में टाप मारता है और अपने बल से हषिर्त रहता है, वह हथियारबन्दों का साम्हना करने को निकल पड़ता है। 
Job 39:22 वह डर की बात पर हंसता, और नहीं घबराता; और तलवार से पीछे नहीं हटता। 
Job 39:23 तर्कश और चमकता हुआ सांग ओर भाला उस पर खड़खड़ाता है। 
Job 39:24 वह रिस और क्रोध के मारे भूमि को निगलता है; जब नरसिंगे का शब्द सुनाई देता है तब वह रुकता नहीं। 
Job 39:25 जब जब नरसिंगा बजता तब तब वह हिन हिन करता है, और लड़ाई और अफसरों की ललकार और जय-जयकार को दूर से सूंघ लेता है।

एक साल में बाइबल: 
  • यिर्मयाह 37-39
  • इब्रानियों 3