ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

देना


         मेरी एक सहेली किराने की दुकान में पंक्ति में खड़ी होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही थी, जिससे अपने समान का भुगतान करे, और घर जाकर आराम करे। इतने में उसके सामने खड़े आदमी ने पीछे मुड़कर उसे खरीददारी में दस पौण्ड (लगभग 750-800 रुपए) की छूट मिलाने का एक कूपन पकड़ा दिया। मेरी सहेली की नींद पूरी नहीं हो रही थी, और वह थकी हुई थी; ऐसे में एक अजनबी के द्वारा की गई इस अनपेक्षित सहायता के कारण उसकी आँखों में आँसू आ गए और फिर इस प्रकार रो उठने के लिए वह अपने आप पर हंसने लगी। इस अनपेक्षित दया ने उसके हृदय को स्पर्श किया था और उस थकान के समय में उसे एक आशा प्रदान की थी।

         परमेश्वर के वचन बाइबल में हम देने के बारे में बहुत कुछ लिखा हुआ पाते हैं। इफिसुस के मसीही विश्वासियों को लिखी अपनी पत्री में यह पौलुस प्रेरित का एक प्रमुख विषय है। पौलुस ने उन लोगों से अपने पुराने जीवन को पीछे छोड़कर नए जीवन को अपनाने के लिए कहा, क्योंकि वो अनुग्रह के द्वारा बचाए गए थे। उसने समझाया कि प्रभु यीशु के इस बचाने वाले अनुग्रह में होकर हम में “भले कार्य” करने की इच्छा आती है क्योंकि हम परमेश्वर के स्वरूप में बनाए गए हैं और उसके द्वारा पहले से निर्धारित भले कार्यों के लिए सृजे गए हैं (2:10)। उस आदमी के समान, जिसने मेरी सहेली की सहायता की थी, हम भी परमेश्वर के प्रेम को अपने प्रतिदिन के कार्यों के द्वारा प्रकट कर सकते हैं।

         यह आवश्यक नहीं कि हम परमेश्वर के अनुग्रह को दर्शाने के लिए भौतिक वस्तुओं को बाँटें; हम अन्य अनेकों तरीकों से परमेश्वर के प्रेम को दिखा सकते हैं। जब कोई हम से बात करना चाह रहा हो तो उसकी बात सुनने के लिए उसे समय दे सकते हैं। यदि कोई हमारी सेवा कर रहा हो, तो उसके हाल-चाल पूछ कर उससे प्रेम दिखा सकते हैं। यदि कोई आवश्यकता में पड़ा हो तो उसकी सहायता करने के लिए हम अपने आप को उपलब्ध करवा सकते हैं। जब हम औरों को देने लगेंगे, तो हमें भी प्रत्युत्तर में आनन्द मिलने लगेगा (प्रेरितों 20:35)। - एमी बाउचर पाई

 

हमें परमेश्वर के प्रेम तथा भेंटों को औरों के साथ बांटने के लिए सृजा गया है।


मैं ने तुम्हें सब कुछ कर के दिखाया, कि इस रीति से परिश्रम करते हुए निर्बलों को सम्हालना, और प्रभु यीशु की बातें स्मरण रखना अवश्य है, कि उसने आप ही कहा है; कि लेने से देना धन्य है। - प्रेरितों 20:35

बाइबल पाठ: इफिसियों 2:1-10

इफिसियों 2:1 और उसने तुम्हें भी जिलाया, जो अपने अपराधों और पापों के कारण मरे हुए थे।

इफिसियों 2:2 जिन में तुम पहिले इस संसार की रीति पर, और आकाश के अधिकार के हाकिम अर्थात उस आत्मा के अनुसार चलते थे, जो अब भी आज्ञा न मानने वालों में कार्य करता है।

इफिसियों 2:3 इन में हम भी सब के सब पहिले अपने शरीर की लालसाओं में दिन बिताते थे, और शरीर, और मन की मनसाएं पूरी करते थे, और और लोगों के समान स्वभाव ही से क्रोध की सन्तान थे।

इफिसियों 2:4 परन्तु परमेश्वर ने जो दया का धनी है; अपने उस बड़े प्रेम के कारण, जिस से उसने हम से प्रेम किया।

इफिसियों 2:5 जब हम अपराधों के कारण मरे हुए थे, तो हमें मसीह के साथ जिलाया; (अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है।)

इफिसियों 2:6 और मसीह यीशु में उसके साथ उठाया, और स्वर्गीय स्थानों में उसके साथ बैठाया।

इफिसियों 2:7 कि वह अपनी उस कृपा से जो मसीह यीशु में हम पर है, आने वाले समयों में अपने अनुग्रह का असीम धन दिखाए।

इफिसियों 2:8 क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है।

इफिसियों 2:9 और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे।

इफिसियों 2:10 क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं; और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया।

 

एक साल में बाइबल: 

  • यिर्मयाह 12-14
  • 2 तिमुथियुस 1