ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2015

अन्तिम अध्याय


   मेरी एक सहेली, जब भी कोई नई रोमांचक किताब पढ़ना आरंभ करती है, वह अन्तिम अध्याय को पहले पढ़ लेती है; उसका कहना है कि ऐसा करने से कथानक से संबंधित उत्सुकता समाप्त हो जाती है और फिर वह शान्त होकर किताब को पढ़ सकती है। ऐसा ही हम मसीही विश्वासियों के साथ भी है; क्योंकि प्रभु यीशु द्वारा संसार की गाथा का अन्त हम पर प्रगट कर दिया गया है इसलिए वर्तमान की सभी अशान्ति, विपित्तियों और अव्यवस्था के बीच हम शान्ति के केंद्र बनकर जी सकते हैं।

   प्रभु यीशु ने हमें आश्वस्त किया है, "मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि तुम्हें मुझ में शान्‍ति मिले; संसार में तुम्हें क्‍लेश होता है, परन्तु ढाढ़स बांधो, मैं ने संसार को जीत लिया है" (यूहन्ना 16:33)। प्रभु यीशु का यह आश्वासन हमें हमारी प्रतिदिन की समस्याओं पर जयवन्त करता है। हमारे चारों ओर चाहे राज्य गिरें, चाहे हमारे मित्र बदल जाएं, या हमारे अराधनालय बन्द कर दिए जाएं, या फिर समुद्र चढ़ आए अथवा पर्वत हम पर टूट जाएं, लेकिन प्रभु यीशु में होकर हम शान्त बने रह सकते हैं - कैसे? यह स्मरण करते हुए कि प्रभु यीशु का आगमन निकट है (याकूब 5:8)।

   प्रभु यीशु ने अपने दूसरे आगमन के जो चिन्ह अपने चेलों को बताए थे वे सब पूरे हो चले हैं; इससे हम जानते हैं कि अब उसका आगमन बहुत निकट है, वरन वह द्वार ही पर है। प्रभु किसी भी क्षण आ सकता है और उसके आगमन के साथ हर गलत बात ठीक कर दी जाएगी, यह संसार और इसकी हर बात प्रभु की आधीनता में हो जाएगी, वह सब कुछ ठीक और सही कर देगा, और तब "पृथ्वी यहोवा की महिमा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी जैसे समुद्र जल से भर जाता है" (हबकुक 2:14)।

   प्रभु यीशु ने कहा, "...हां मैं शीघ्र आने वाला हूं" (प्रकाशितवाक्य 22:20)। आज प्रभु यीशु के आगमन का दिन हो सकता है! परमेश्वर के वचन बाइबल के अन्तिम अध्याय में प्रभु द्वारा कही गई अन्तिम बात यही है; यह पूरी अवश्य ही होगी, संभवतः आज ही! - डेविड रोपर


प्रभु यीशु के पुनःआगमन से अधिक व्यावाहरिक दैनिक मसीही जीवन को प्रभावित करने वाला सिद्धांत कोई अन्य नहीं है।

तुम भी धीरज धरो, और अपने हृदय को दृढ़ करो, क्योंकि प्रभु का शुभागमन निकट है। - याकूब 5:8

बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 22:6-20
Revelation 22:6 फिर उसने मुझ से कहा, ये बातें विश्वास के योग्य, और सत्य हैं, और प्रभु ने जो भविष्यद्वक्ताओं की आत्माओं का परमेश्वर है, अपने स्वर्गदूत को इसलिये भेजा, कि अपने दासों को वे बातें जिन का शीघ्र पूरा होना अवश्य है दिखाए। 
Revelation 22:7 देख, मैं शीघ्र आने वाला हूं; धन्य है वह, जो इस पुस्‍तक की भविष्यद्वाणी की बातें मानता है।
Revelation 22:8 मैं वही यूहन्ना हूं, जो ये बातें सुनता, और देखता था; और जब मैं ने सुना, और देखा, तो जो स्वर्गदूत मुझे ये बातें दिखाता था, मैं उसके पांवों पर दण्‍डवत करने के लिये गिर पड़ा। 
Revelation 22:9 और उसने मुझ से कहा, देख, ऐसा मत कर; क्योंकि मैं तेरा और तेरे भाई भविष्यद्वक्ताओं और इस पुस्‍तक की बातों के मानने वालों का संगी दास हूं; परमेश्वर ही को दण्‍डवत कर।
Revelation 22:10 फिर उसने मुझ से कहा, इस पुस्‍तक की भविष्यद्ववाणी की बातों को बन्‍द मत कर; क्योंकि समय निकट है।
Revelation 22:11 जो अन्याय करता है, वह अन्याय ही करता रहे; और जो मलिन है, वह मलिन बना रहे; और जो धर्मी है, वह धर्मी बना रहे; और जो पवित्र है, वह पवित्र बना रहे। 
Revelation 22:12 देख, मैं शीघ्र आने वाला हूं; और हर एक के काम के अनुसार बदला देने के लिये प्रतिफल मेरे पास है। 
Revelation 22:13 मैं अलफा और ओमिगा, पहिला और पिछला, आदि और अन्‍त हूं। 
Revelation 22:14 धन्य वे हैं, जो अपने वस्‍त्र धो लेते हैं, क्योंकि उन्हें जीवन के पेड़ के पास आने का अधिकार मिलेगा, और वे फाटकों से हो कर नगर में प्रवेश करेंगे। 
Revelation 22:15 पर कुत्ते, और टोन्‍हें, और व्यभिचारी, और हत्यारे और मूर्तिपूजक, और हर एक झूठ का चाहने वाला, और गढ़ने वाला बाहर रहेगा।
Revelation 22:16 मुझ यीशु ने अपने स्वर्गदूत को इसलिये भेजा, कि तुम्हारे आगे कलीसियाओं के विषय में इन बातों की गवाही दे: मैं दाऊद का मूल, और वंश, और भोर का चमकता हुआ तारा हूं।
Revelation 22:17 और आत्मा, और दुल्हिन दोनों कहती हैं, आ; और सुनने वाला भी कहे, कि आ; और जो प्यासा हो, वह आए और जो कोई चाहे वह जीवन का जल सेंतमेंत ले।
Revelation 22:18 मैं हर एक को जो इस पुस्‍तक की भविष्यद्वाणी की बातें सुनता है, गवाही देता हूं, कि यदि कोई मनुष्य इन बातों में कुछ बढ़ाए, तो परमेश्वर उन विपत्तियों को जो इस पुस्‍तक में लिखीं हैं, उस पर बढ़ाएगा। 
Revelation 22:19 और यदि कोई इस भविष्यद्वाणी की पुस्‍तक की बातों में से कुछ निकाल डाले, तो परमेश्वर उस जीवन के पेड़ और पवित्र नगर में से जिस की चर्चा इस पुस्‍तक में है, उसका भाग निकाल देगा।। 
Revelation 22:20 जो इन बातों की गवाही देता है, वह यह कहता है, हां मैं शीघ्र आने वाला हूं। आमीन। हे प्रभु यीशु आ।

एक साल में बाइबल: 
  • यिर्मयाह 20-21
  • 2 तिमुथियुस 4