मिक इन्कपेन द्वारा लिखित छोटे बच्चों
की एक कहानी में एक फटेहाल, धूल से भरा हुआ रूई से भरकर बना हुआ नरम खिलौना अपने
आप से पूछता है, ‘मैं कौन हूँ?’ वह गोदाम के एक धूल भरे कोने में पड़ा हुआ है, घर के लोग
स्थान बदल रहे हैं, और सामान बाँध कर ले जाने वाले लोग उसे ‘कुछ नहीं’ कहते हैं। उसे
लगता ही कि यही उसका नाम है – ‘कुछ नहीं’!
फिर और खिलौनों के साथ उसका सामना होता
है, और इससे उसके अन्दर कुछ यादें ताज़ा होती हैं। उसे यह ध्यान
आता है कि उसकी मूँछें, पूँछ, और शरीर पर धारियां हुआ करती थीं। फिर उसकी
मुलाक़ात गली की एक बिल्ली से होती है, जो उसे उसके घर तक पहुँचाती है, और ‘कुछ नहीं’ को याद हो आता
है कि वह वास्तव में कौन है – टोबी नामक खिलौने की एक बिल्ली। घर पहुँचने पर उसका
मालिक बड़े प्यार से उसे फिर से ठीक करता है, साफ़ करके उसके
नए कान, पूँछ, मूँछें बनाकर लगाता है, उसकी धारियां
बनाता है; उसकी वास्तविक पहचान उसे वापस मिल जाती है।
मैं जब भी इस कहानी को पढ़ती हूँ, तो मैं अपनी
पहचान के बारे में विचार करती हूँ – मैं कौन हूँ? परमेश्वर के
वचन बाइबल में प्रेरित यूहन्ना मसीही विश्वासियों को लिखते समय उन्हें याद दिलाता
है कि परमेश्वर ने हमें अपनी संतान कहा है (1 यूहन्ना 3:1)। आज हम अपनी इस पहचान
को ठीक से समझ नहीं पाते हैं, परन्तु एक समय आएगा, जब हम प्रभु
यीशु मसीह को देखेंगे, और तब हम उसके समान होंगे (पद 2)। उस बिल्ली टोबी के
समान ही, हम लोग भी जो पाप द्वारा बिगाड़ दिए गए थे, हमारे बिगड़े
हुए स्वरूप से ठीक करके हमारी सही पहचान में फिर से बना दिए जाएँगे।
आज हम अपनी इस पहचाना को आंशिक रीति से
ही समझ पाते हैं और यह जानने पाते है कि हम सभी मसीही विश्वासियों में परमेश्वर की
एक छवि है। परन्तु जब हम प्रभू यीशु मसीह के साथ होंगे, तब हम अपनी उस
वास्तविक पहचान में होंगे जो परमेश्वर ने हमारे लिए निर्धारित की है; हम फिर से
बहाल और नए कर दिए जाएँगे। - एमी पीटरसन
हे प्रभु
परमेश्वर, हमें पाप से बचाने और संवारने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।
परन्तु जब हम सब
के उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रताप इस प्रकार प्रगट होता है, जिस प्रकार दर्पण
में, तो प्रभु के द्वारा जो आत्मा है, हम उसी तेजस्वी
रूप में अंश अंश कर के बदलते जाते हैं। - 2 कुरिन्थियों 3:18
बाइबल पाठ: 1
यूहन्ना 2:28-3:3
1 यूहन्ना 2:28 निदान, हे बालकों, उस में बने रहो; कि जब वह प्रगट
हो, तो हमें हियाव हो, और हम उसके आने पर उसके सामने लज्जित न हों।
1 यूहन्ना 2:29 यदि तुम जानते हो, कि वह धार्मिक है, तो यह भी जानते
हो, कि जो कोई धर्म का काम करता है, वह उस से जन्मा
है।
1 यूहन्ना 3:1 देखो पिता ने हम
से कैसा प्रेम किया है, कि हम परमेश्वर की सन्तान कहलाएं, और हम हैं भी: इस
कारण संसार हमें नहीं जानता, क्योंकि उसने उसे भी नहीं जाना।
1 यूहन्ना 3:2 हे प्रियो, अभी हम परमेश्वर
की सन्तान हैं, और अब तक यह प्रगट नहीं हुआ, कि हम क्या कुछ
होंगे! इतना जानते हैं, कि जब वह प्रगट होगा तो हम भी उसके समान होंगे, क्योंकि उसको वैसा
ही देखेंगे जैसा वह है।
1 यूहन्ना 3:3 और जो कोई उस पर
यह आशा रखता है, वह अपने आप को वैसा ही पवित्र करता है, जैसा वह पवित्र
है।
एक साल में बाइबल:
- लैव्यव्यवस्था 6-7
- मत्ती 25:1-30