ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

भलाई



      कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिका की लेखिका एन हरबर्ट ने 1982 में एक रेस्टॉरेंट के मेजपोश पर यों ही यह वाक्याँश “निरुद्देश्य ही भलाई के कार्य और बस यूँ ही सुन्दरता के कार्य करते रहें” लिख दिया था। तब से लेकर आज तक इस वाक्यांश का मनोभाव फिल्मों और साहित्य के द्वारा लोकप्रिय किया जाता रहा है, और हमारे वार्तालाप के शब्द संग्रह का एक भाग बन गया है।

      प्रश्न यह है कि “क्यों?” हमें क्यों कृपालु होना या भलाई करनी चाहिए? जो प्रभु यीशु के अनुयायी हैं उनके लिए उत्तर स्पष्ट है: परमेश्वर के कृपालुता और दया को दिखाने के लिए।

      परमेश्वर के वचन बाइबल के पुराने नियम खण्ड में इसका एक अच्छा उदाहरण है, जो रूत की कहानी में मिलता है। रूत एक मोआबी स्त्री थी जिसका विवाह एक इस्राएली पुरुष से हुआ था, किन्तु उनके पतियों का देहांत हो जाने के कारण वह और उसकी विधवा सास अब इस्राएल में रहने वापस आ गए थे। रूत परदेसी थी, जिन लोगों के मध्य अब वह रह रही थी न तो उनकी भाषा जानती थी और न ही उनके रीति-रिवाज़, किन्तु वह इस्राएल के परमेश्वर पर विश्वास करती थी। वे लोग बहुत निर्धन थे और लोगों की कृपा पर निर्भर थे, किन्तु लोग उनका ध्यान कम ही करते थे।

      किन्तु एक इस्राएली, बोअज, ने रूत पर अनुग्रह किया और उसके हृदय को छू लिया (रूत 2:13)। उसने रूत को अनुमति दी कि उस समय चल रही कटनी के समय में वह जाकर उसके खेत में से अनाज की बालियाँ बीन ले, वरन अपने काम करने वालों को निर्देश भी दिए कि वे रूत के बीनने के लिए जान-बूझकर बालियाँ भूमि पर गिरने दें। आगे चलकर, रूत के उत्तम चरित्र और विश्वासयोग्यता से प्रभावित होकर बो बोअज ने रूत से विवाह भी किया, और बो बोअज एवँ रूत की संतानों के वंश से राजा दाऊद और फिर प्रभु यीशु मसीह भी आए; और प्रभु यीशु मसीह सँसार के सभी लोगों के लिए पाप क्षमा और उद्धार का मार्ग बनाकर देने वाले हुए (मत्ती 1:1-16)।

      हम नहीं जानते हैं कि यीशु के नाम में किए गए भलाई और कृपालुता के एक कार्य के दूरगामी परिणाम क्या होंगे, कहाँ तक जाएँगे; बस निरुद्देश्य भलाई करते रहिए। - डेविड रोपर


भलाई करना आरंभ करने में कभी देर नहीं होती है।

मैं तुम से सच कहता हूं, कि तुम ने जो मेरे इन छोटे से छोटे भाइयों में से किसी एक के साथ किया, वह मेरे ही साथ किया। - मत्ती 25:40

बाइबल पाठ: रूत 2: 4-17
Ruth 2:4 और बोअज बेतलेहेम से आकर लवने वालों से कहने लगा, यहोवा तुम्हारे संग रहे, और वे उस से बोले, यहोवा तुझे आशीष दे।
Ruth 2:5 तब बोअज ने अपने उस सेवक से जो लवने वालों के ऊपर ठहराया गया था पूछा, वह किस की कन्या है।
Ruth 2:6 जो सेवक लवने वालों के ऊपर ठहराया गया था उसने उत्तर दिया, वह मोआबिन कन्या है, जो नाओमी के संग मोआब देश से लौट आई है।
Ruth 2:7 उसने कहा था, मुझे लवने वालों के पीछे पीछे पूलों के बीच बीनने और बालें बटोरने दे। तो वह आई, और भोर से अब तक यहीं है, केवल थोड़ी देर तक घर में रही थी।
Ruth 2:8 तब बोअज ने रूत से कहा, हे मेरी बेटी, क्या तू सुनती है? किसी दूसरे के खेत में बीनने को न जाना, मेरी ही दासियों के संग यहीं रहना।
Ruth 2:9 जिस खेत को वे लवतीं हों उसी पर तेरा ध्यान बन्धा रहे, और उन्हीं के पीछे पीछे चला करना। क्या मैं ने जवानों को आज्ञा नहीं दी, कि तुझ से न बोलें? और जब जब तुझे प्यास लगे, तब तब तू बरतनों के पास जा कर जवानों का भरा हुआ पानी पीना।
Ruth 2:10 तब वह भूमि तक झुककर मुंह के बल गिरी, और उस से कहने लगी, क्या कारण है कि तू ने मुझ परदेशिन पर अनुग्रह की दृष्टि कर के मेरी सुधि ली है?
Ruth 2:11 बोअज ने उत्तर दिया, जो कुछ तू ने पति मरने के पीछे अपनी सास से किया है, और तू किस रीति अपने माता पिता और जन्मभूमि को छोड़कर ऐसे लोगों में आई है जिन को पहिले तू ने जानती थी, यह सब मुझे विस्तार के साथ बताया गया है।
Ruth 2:12 यहोवा तेरी करनी का फल दे, और इस्राएल का परमेश्वर यहोवा जिसके पंखों के तले तू शरण लेने आई है तुझे पूरा बदला दे
Ruth 2:13 उसने कहा, हे मेरे प्रभु, तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर बनी रहे, क्योंकि यद्यपि मैं तेरी दासियों में से किसी के भी बराबर नहीं हूं, तौभी तू ने अपनी दासी के मन में पैठनेवाली बातें कहकर मुझे शान्ति दी है।
Ruth 2:14 फिर खाने के समय बोअज ने उस से कहा, यहीं आकर रोटी खा, और अपना कौर सिरके में बोर। तो वह लवने वालों के पास बैठ गई; और उसने उसको भुनी हुई बालें दी; और वह खाकर तृप्त हुई, वरन कुछ बचा भी रखा।
Ruth 2:15 जब वह बीनने को उठी, तब बोअज ने अपने जवानों को आज्ञा दी, कि उसको पूलों के बीच बीच में भी बीनने दो, और दोष मत लगाओ।
Ruth 2:16 वरन मुट्ठी भर जाने पर कुछ कुछ निकाल कर गिरा भी दिया करो, और उसके बीनने के लिये छोड़ दो, और उसे घुड़को मत।
Ruth 2:17 सो वह सांझ तक खेत में बीनती रही; तब जो कुछ बीन चुकी उसे फटका, और वह कोई एपा भर जौ निकला।
                                                                                                                                                        
एक साल में बाइबल: 
  • उत्पत्ति 25-26
  • मत्ती 8:1-17