बचपन में जब मैं गाँव में रहता था, मुझे
मुर्गियाँ पकड़ना बहुत रोमांचक लगता था। मैं जब भी कोई मुर्गी को पकड़ लेता, तो उसे
कुछ देर तक नीचे धरती पर बैठाकर दबाए रखता, और फिर बहुत धीरे से उस पर से अपने हाथ
उठाता। मेरे हाथ उठा लेने पर भी मुर्गी वहीं दबी बैठी रहती, उसे लगता था कि वह अभी
भी मेरी पकड़ में है।
हम जब प्रभु यीशु मसीह में विश्वास लाते हैं,
वह अपने अनुग्रह में हमें पाप से और शैतान के पकड़ से छुड़ा लेता है। परन्तु क्योंकि
हमारे पापी स्वभाव और आदतों में परिवर्तन आने में समय लगता है, इसलिए शैतान हमें
ऐसा अनुभव करवा सकता है मानो हम अभी भी उसी की पकड़ में ही हैं। परन्तु परमेश्वर के
आत्मा ने हमें स्वतंत्र कर दिया है; वह हमें दास नहीं बनाता है। परमेश्वर के वचन
बाइबल में, रोम के मसीही विश्वासियों को लिखी अपनी पत्री में पौलुस कहता है, “सो
अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं:
क्योंकि वे शरीर के अनुसार नहीं वरन आत्मा के अनुसार चलते हैं। क्योंकि जीवन की
आत्मा की व्यवस्था ने मसीह यीशु में मुझे पाप की, और मृत्यु
की व्यवस्था से स्वतंत्र कर दिया” (रोमियों 8:1-2)।
हमारे द्वारा बाइबल पढ़ने, प्रार्थना करने, और
पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से, परमेश्वर हम में कार्य करता है, हमें स्वच्छ करता
है, और हमें अपने लिए उपयोगी बनाता है, जिससे हम उसके लिए जी सकें, उसके कार्य कर
सकें। बाइबल हमें प्रोत्साहित करती है कि हम अपने जीवन में मसीह यीशु के साथ चलते
हुए अपने आप को बंधा हुआ नहीं वरन स्वतंत्र अनुभव करें; फिर से पाप में और शैतान
के चँगुल में न फँसें।
प्रभु यीशु ने कहा, “सो यदि पुत्र तुम्हें
स्वतंत्र करेगा, तो सचमुच तुम स्वतंत्र हो जाओगे” (यूहन्ना 8:36)। मसीह यीशु में लाए गए विश्वास से मिली पापों की क्षमा और
स्वतंत्रता हमें उस से और अधिक प्रेम करने तथा उसकी सेवकाई में लगे रहने के लिए
प्रोत्साहित करती रहे। - लॉरेंस दरमानी
मेरी जंजीरें टूट गईं, मेरा मन स्वतंत्र हो गया;
मैं उठा, आगे बढ़ा, और आपके पीछे हो लिया। -
चार्ल्स वेस्ली
मसीह ने स्वतंत्रता
के लिये हमें स्वतंत्र किया है; सो इसी में स्थिर रहो,
और दासत्व के जूए में फिर से न जुतो। - गलातियों 5:1
बाइबल पाठ:
रोमियों 8:1-2, 15-17
रोमियों 8:1 सो
अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं: क्योंकि
वे शरीर के अनुसार नहीं वरन आत्मा के अनुसार चलते हैं।
रोमियों 8:2
क्योंकि जीवन की आत्मा की व्यवस्था ने मसीह यीशु में मुझे पाप की, और मृत्यु की व्यवस्था से स्वतंत्र कर दिया।
रोमियों 8:15
क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली, कि फिर भयभीत हो
परन्तु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिस से हम हे अब्बा,
हे पिता कह कर पुकारते हैं।
रोमियों 8:16
आत्मा आप ही हमारी आत्मा के साथ गवाही देता है, कि हम
परमेश्वर की सन्तान हैं।
रोमियों 8:17 और
यदि सन्तान हैं, तो वारिस भी, वरन
परमेश्वर के वारिस और मसीह के संगी वारिस हैं, जब कि हम उसके
साथ दुख उठाएं कि उसके साथ महिमा भी पाएं।
एक साल में बाइबल:
- अय्यूब 5-7
- प्रेरितों 8:1-25