ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 7 जून 2018

नया और पूर्ण



   दूसरे विश्व-युद्ध के दिनों में मेरे पिताजी ने अमेरिका की सेना में रहते हुए दक्षिणी प्रशांत सागरीय क्षेत्र में कार्य किया। उन दिनों में पिताजी धर्म के प्रत्येक विचार को यह कहकर कि, “मुझे किसी बैसाखी की आवश्यकता नहीं है” एक ओर कर देते थे। परन्तु वह दिन आना तय था जब धर्म के प्रति उनका यह रवैया सदा के लिए बदल जाना था। हमारी माताजी की, अपने तीसरी सन्तान को जन्म देने के लिए, प्रसव-पीड़ा आरंभ हो गई थी, और मैं तथा मेरा भाई इस उत्सुकता के साथ कि शीघ्र ही हम अपने नए भाई अथवा बहन को देखेंगे, रात को सोने के लिए अपने बिस्तरों में गए। अगले दिन प्रातः उठकर हमने उत्साहपूर्वक अपने पिताजी से पूछा कि भाई आया या बहन, तो उन्होंने कहा, “वह बेटी थी, किन्तु मृत पैदा हुई थी।” हम सब अपने परिवार की इस क्षति के लिए मिलकर रोने लग गए।

   वह पहला अवसर थी जब पिताजी अपने टूटे हृदय को लेकर प्रार्थना में प्रभु यीशु के पास गए। उस पल उन्हें परमेश्वर की ओर से एक अद्भुत शान्ति और सांत्वना का आभास हुआ, चाहे उनकी बेटी की उस क्षति की सारे जीवन भर भरपाई नहीं होने पाएगी। शीघ्र ही वे परमेश्वर के वचन बाइबल के अध्ययन में रुचि लेने लग गए, और निरंतर प्रभु के पास, जो उनके टूटे हृदय को चंगा कर रहा था, प्रार्थना में जाते रहते थे। समय के साथ प्रभु यीशु में उनका विश्वास और दृढ़ होता चला गया; वे प्रभु यीशु के दृढ़ अनुयायी हो गए और अपने चर्च में एक अगुवे तथा बाइबल-शिक्षक भी बन गए।

   प्रभु यीशु पर विश्वास करना, अपना जीवन उन्हें समर्पित करना, कमज़ोर व्यक्तियों के लिए बैसाखी का सहारा लेना नहीं है। प्रभु तो नए जीवन का स्त्रोत है! हम जब टूटे हुए होते हैं, और सच्चे मन तथा समर्पण के साथ उसके पास आते है तो वह हमें नया और पूर्ण बना सकता है (भजन 119:75)। - डेनिस फिशर


टूटा हुआ हृदय, प्रभु परमेश्वर से परिपूर्णता ला सकता है।

मैं जिन जिन से प्रीति रखता हूं, उन सब को उलाहना और ताड़ना देता हूं, इसलिये सरगर्म हो, और मन फिरा। - प्रकाशितवाक्य 3:19

बाइबल पाठ: भजन 119:71-75
Psalms 119:71 मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिस से मैं तेरी विधियों को सीख सकूं।
Psalms 119:72 तेरी दी हुई व्यवस्था मेरे लिये हजारों रूपयों और मुहरों से भी उत्तम है।
Psalms 119:73 तेरे हाथों से मैं बनाया और रचा गया हूं; मुझे समझ दे कि मैं तेरी आज्ञाओं को सीखूं।
Psalms 119:74 तेरे डरवैये मुझे देख कर आनन्दित होंगे, क्योंकि मैं ने तेरे वचन पर आशा लगाई है।
Psalms 119:75 हे यहोवा, मैं जान गया कि तेरे नियम धर्ममय हैं, और तू ने अपने सच्चाई के अनुसार मुझे दु:ख दिया है।
                                                 

एक साल में बाइबल: 
  • 2 इतिहास 25-27
  • यूहन्ना 16