मसीही विश्वास - गणित का समीकरण?
(1)
पिछले दो लेखों का सम्मिलित निष्कर्ष था
कि परमेश्वर के वचन बाइबल के अनुसार प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने का अर्थ है
यह ग्रहण करना और अपने जीवन में कार्यान्वित करना कि केवल और केवल प्रभु यीशु मसीह
ही मुझे मेरे पापों से छुड़ा सकता है, सुरक्षित कर सकता है; और जब मैं इस
बात को ग्रहण करके अपने आप को उसे समर्पित कर दूँगा, उसका जन
बना जाऊँगा, तब प्रभु यीशु मुझे मेरे पापों से छुड़ा कर उनके
दुष्प्रभावों से सुरक्षित भी कर देगा। आज से हम इसी निष्कर्ष को थोड़ा सा और
विस्तरित करके देखेंगे और समझेंगे।
सामान्यतः ईसाई धर्म का पालन करने वालों
में, मसीही विश्वास और उससे आए जीवन में परिवर्तनों को गणित के एक समीकरण के समान
देखा, समझा,
और माना जाना देखने को मिलता है। गणित का यह साधारण समीकरण है: यदि
“अ”, “ब” के बराबर है,
तो फिर सदा ही “ब” भी
“अ” के बराबर ही होगा (If “A” = “B”;
then “B” will always = “A”)। इस समीकरण की धारणा के अंतर्गत,
ईसाई धर्म को मानने वाले लोग मसीही विश्वास के जीवन और उस विश्वास
से आए परिवर्तनों को एक साथ ले कर, इन दोनों बातों को परस्पर
अदल-बदल हो सकने वाली समझ और मान लेते हैं। ईसाई धर्म का पालन करने वालों में
समीकरण समान देखने की यह गलत धारणा सामान्यतः चार बातों में समझी जाती है, जिन्हें हम आज से देखना आरंभ करेंगे।
समीकरण समान देखी जाने वाली पहली धारणा
है भला व्यक्ति और भलाई का जीवन जीने वाला ईसाई व्यक्ति स्वतः ही प्रभु यीशु का जन
है, उसे स्वीकार्य है। कोई
भी व्यक्ति जब पापों से पश्चाताप करता है, उनसे मुँह मोड़कर,
मसीह यीशु की आज्ञाकारिता में जीवन जीना आरंभ करता है, तो उसके जीवन से उसकी बुरी बातें, बुरे व्यवहार,
बुरी आदतें भी हटने लग जाते हैं, और वह भली
बातों, भले व्यवहार, भली आदतों आदि
वाला व्यक्ति बनना आरंभ हो जाता है, इस परिवर्तन में अग्रसर
होता रहता है, और कुछ समय में उसका यह परिवर्तित जीवन सभी को
स्पष्ट दिखाई देने लगता है, “सो यदि कोई मसीह में है तो
वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं” (2 कुरिन्थियों 5:17)। कहने का अर्थ है, मसीही विश्वासी बन जाने पर हर एक
व्यक्ति का जीवन एक भला तथा भलाई का जीवन हो जाता है। अब जीवन में आए इस परिवर्तन
को ही, मसीही विश्वास के स्थान पर ईसाई धर्म का पालन करने
वाले लोगों ने उपरोक्त गणित के समीकरण के समान लिया और समझा है। इन लोगों का विचार
होता है, क्योंकि मसीही विश्वासी का जीवन भला और भलाई का
जीवन होता है, इसलिए मसीह यीशु का नाम लेते हुए, हर भला तथा औरों की भलाई करने का जीवन जीने वाला व्यक्ति भी मसीही
विश्वासी के समान उद्धार पाया हुआ ही है।
किन्तु यह बाइबल की दो बातों के आधार पर
सत्य, तथा
बाइबल की शिक्षा नहीं है। पहला आधार है बाइबल की यह बहुत स्पष्ट शिक्षा कि पापों
की क्षमा, उद्धार, नया जन्म केवल
पश्चाताप और प्रभु पर लाए गए विश्वास से है, मनुष्यों के
कर्मों से बिल्कुल भी नहीं है: “जब हम अपराधों के कारण
मरे हुए थे, तो हमें मसीह के साथ जिलाया; (अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है)” (इफिसियों
2:5); “क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा
उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है। और न कर्मों के कारण, ऐसा न
हो कि कोई घमण्ड करे” (इफिसियों 2:8, 9); “तो उसने हमारा उद्धार किया: और यह धर्म के कामों के कारण नहीं, जो हम ने आप किए, पर अपनी दया के अनुसार, नए जन्म के स्नान, और पवित्र आत्मा के हमें नया
बनाने के द्वारा हुआ” (तीतुस 3:5)।
और दूसरा आधार यह कि मसीह यीशु के नाम में यदि कोई अपनी मरज़ी, अपनी इच्छानुसार कुछ करे - वह चाहे कितना भी अद्भुत आश्चर्यकर्म या
विलक्षण प्रचार ही क्यों न हो, किन्तु यदि प्रभु परमेश्वर की
ओर से, प्रभु की आज्ञाकारिता में नहीं किया गया है, तो न केवल वह प्रभु को अस्वीकार्य है, वरन प्रभु ऐसे
कार्यों को “कुकर्म” कहता है, और उन्हें करने वालों को अपने से दूर कर देता है “जो मुझ से, हे प्रभु, हे प्रभु
कहता है, उन में से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न
करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता
है। उस दिन बहुतेरे मुझ से कहेंगे; हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हम ने तेरे नाम से भविष्यवाणी नहीं
की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए? तब मैं
उन से खुलकर कह दूंगा कि मैं ने तुम को कभी नहीं जाना, हे
कुकर्म करने वालों, मेरे पास से चले जाओ” (मत्ती 7:21-23)।
यदि आपने अभी तक
अपने आप को प्रभु यीशु मसीह की शिष्यता में समर्पित नहीं किया है, और आप अभी भी अपने जन्म अथवा संबंधित धर्म तथा उसकी रीतियों के पालन के
आधार पर अपने आप को प्रभु का जन समझ रहे हैं, तो आपको भी
अपनी इस गलतफहमी से बाहर निकलकर सच्चाई को स्वीकार करने और उसका पालन करने की
आवश्यकता है। आज और अभी आपके पास अपनी अनन्तकाल की स्थिति को सुधारने का अवसर है;
प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए
- उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से
प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ
ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस
प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद
करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया,
उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी
उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को
क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और
मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।”
सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा
भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
एक साल में बाइबल पढ़ें:
- यशायाह
23-25
- फिलिप्पियों 1