ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

योजना

 

          पुरातत्व विद्वान, डॉ. वॉरविक रॉडवेल सेवा-निवृत्त होने की योजनाएँ बना रहे थे, जब उन्होंने इंग्लैंड के विशाल गिरजाघर लिकफील्ड कैथिड्रल में एक अद्भुत खोज की। वहाँ पर एक अन्य निर्माण करने के लिए, निर्माण कार्य में लगे हुए लोग, उनके निर्देशन में उस चर्च के फर्श के एक भाग की बड़े ध्यान से खुदाई कर रहे थे, और उन्हें एक मूर्ति मिली, जो प्रधान-स्वर्गदूत, जिब्राइल की थी और लगभग 1200 वर्ष पुरानी आँकी गई। इससे उनके सेवा-निवृत्त होने की योजनाएँ स्थगित हो गईं, और उन्हें एक नए और उत्साहवर्धक कार्य के लिए समय लगाना पड़ा।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में मूसा अस्सी वर्ष का था जब उसने एक ऐसा ज्वलंत दृश्य देखा, जिसने उसके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया। यद्यपि मूसा एक मिस्री राजकुमारी का गोद लिया हुआ पुत्र था, फिर भी वह कभी अपनी मूल इस्राएली वंशावली को नहीं भूला, और अपने वंश के लोगों पर होने वाले अत्याचारों से बहुत रोष में था (निर्गमन 2:11-12)। जब उसने एक मिस्री के द्वारा एक इस्राएली पर अत्याचार होते देखा तो उसने उस मिस्री को मार डाला। जब मिस्र के फिरौन को इस बात का पता चला, तो उसने मूसा को मार डालने की योजना बनाई; तब मूसा जान बचाकर भागा, और मिद्यान में जा कर रहने लगा (पद 13-15)।

          इसके चालीस वर्ष के बाद, जब वह अस्सी वर्ष का हुआ, और अपने ससुर की भेड़ों को चरा रहा था, तब “परमेश्वर के दूत ने एक कटीली झाड़ी के बीच आग की लौ में उसको दर्शन दिया; और उसने दृष्टि उठा कर देखा कि झाड़ी जल रही है, पर भस्म नहीं होती” (निर्गमन 3:2 )। परमेश्वर ने मूसा को अपने लोगों, इस्राएलियों को मिस्र के दासत्व से निकाल कर लाने का दायित्व सौंपा (पद 3-22), और उसका जीवन हमेशा के लिए बिलकुल बदल गया।

          आज, जीवन के इस समय में, क्या परमेश्वर आपको अपने बड़े उद्देश्य के लिए कुछ करने के लिए बुला रहा है? उसने आपके आगे के जीवन मार्ग में क्या नई योजनाएँ रखीं हैं? – रूथ ओ-रिली स्मिथ

 

हे पवित्र प्रभु परमेश्वर, मेरे जीवन के सभी दिनों को अपने नियंत्रण में लें, और अपने लिए उपयोग करें।


इस कारण मैं इन दुखों को भी उठाता हूं, पर लजाता नहीं, क्योंकि मैं उसे जिस की मैं ने प्रतीति की है, जानता हूं; और मुझे निश्चय है, कि वह मेरी थाती की उस दिन तक रखवाली कर सकता है। - 2 तीमुथियुस 1:12

बाइबल पाठ: निर्गमन 3:1-10

निर्गमन 3:1 मूसा अपने ससुर यित्रो नाम मिद्यान के याजक की भेड़-बकरियों को चराता था; और वह उन्हें जंगल की परली ओर होरेब नाम परमेश्वर के पर्वत के पास ले गया।

निर्गमन 3:2 और परमेश्वर के दूत ने एक कटीली झाड़ी के बीच आग की लौ में उसको दर्शन दिया; और उसने दृष्टि उठा कर देखा कि झाड़ी जल रही है, पर भस्म नहीं होती।

निर्गमन 3:3 तब मूसा ने सोचा, कि मैं उधर फिरके इस बड़े अचम्भे को देखूंगा, कि वह झाड़ी क्यों नहीं जल जाती।

निर्गमन 3:4 जब यहोवा ने देखा कि मूसा देखने को मुड़ा चला आता है, तब परमेश्वर ने झाड़ी के बीच से उसको पुकारा, कि हे मूसा, हे मूसा। मूसा ने कहा, क्या आज्ञा।

निर्गमन 3:5 उसने कहा इधर पास मत आ, और अपने पांवों से जूतियों को उतार दे, क्योंकि जिस स्थान पर तू खड़ा है वह पवित्र भूमि है।

निर्गमन 3:6 फिर उसने कहा, मैं तेरे पिता का परमेश्वर, और इब्राहीम का परमेश्वर, इसहाक का परमेश्वर, और याकूब का परमेश्वर हूं। तब मूसा ने जो परमेश्वर की ओर निहारने से डरता था अपना मुंह ढांप लिया।

निर्गमन 3:7 फिर यहोवा ने कहा, मैं ने अपनी प्रजा के लोग जो मिस्र में हैं उनके दु:ख को निश्चय देखा है, और उनकी जो चिल्लाहट परिश्रम कराने वालों के कारण होती है उसको भी मैं ने सुना है, और उनकी पीड़ा पर मैं ने चित्त लगाया है ;

निर्गमन 3:8 इसलिये अब मैं उतर आया हूं कि उन्हें मिस्रियों के वश से छुड़ाऊं, और उस देश से निकाल कर एक अच्छे और बड़े देश में जिस में दूध और मधु की धारा बहती है, अर्थात कनानी, हित्ती, एमोरी, परिज्जी, हिव्वी, और यबूसी लोगों के स्थान में पहुंचाऊं।

निर्गमन 3:9 सो अब सुन, इस्राएलियों की चिल्लाहट मुझे सुनाई पड़ी है, और मिस्रियों का उन पर अन्धेर करना भी मुझे दिखाई पड़ा है,

निर्गमन 3:10 इसलिये आ, मैं तुझे फिरौन के पास भेजता हूं कि तू मेरी इस्राएली प्रजा को मिस्र से निकाल ले आए।

 

एक साल में बाइबल: 

  • 1राजाओं 3-5
  • लूका 20:1-26