ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 4 जनवरी 2020

भरोसा


      बॉस्टन ग्लोब में लिखने वाले एक लेखक, जेफ़ जेकोबी ने लिखा, “विशेषज्ञों में एक विलक्षण प्रतिभा होती है, बातों का बिलकुल भयावह रूप से गलत और अपेक्षा के बिलकुल विपरीत आँकलन एवं अनुमान प्रदान करने की।” इतिहास पर एक झलक डालने से हम  पाते हैं कि उसका कहना बिलकुल सही है। उदाहरण के लिए, महान अविष्कारक थॉमस एडिसन ने एक बार कहा था कि बोलने वाली फ़िल्में कभी भी मूक फिल्मों का स्थान नहीं लेने पाएंगी। हेनरी फोर्ड ने 1928 में घोषणा करी कि “लोग अब इतने समझदार हो चले हैं कि अब फिर कभी कोई और युद्ध नहीं होगा।” अनेकों विशेषज्ञों द्वारा की गयी ऐसी ही अनेकों गलत भविष्यवाणियाँ जेफ़ की कही गई बात का प्रमाण हैं। स्पष्ट है कि प्रतिभा और बुद्धिमता की भी अपनी ही सीमाएं होती हैं।

      केवल एक ही है जिस पर पूरा भरोसा किया जा सकता है, जिसकी कोई बात कभी गलत प्रमाणित नहीं हुई है, और ‘विशेषज्ञ’ कहलाए जाने वालों के लिए वह कुछ कठोर शब्द कहता है। परमेश्वर के वचन बाइबल से हम देखते हैं कि प्रभु यीशु मसीह के पृथ्वी के दिनों के धार्मिक अगुवे सत्य की पहचान रखने का दावा करते थे। वे धर्मशास्त्री और विद्वान समझते थे कि जब प्रतिज्ञा किया हुआ मसीहा आएगा तो वह कैसा होगा, इसका उन्हें अच्छे से पता है। परन्तु उन्होंने प्रभु यीशु मसीह को, प्रभु के द्वारा दिए गए समस्त प्रमाणों और स्पष्टीकरणों के बावजूद न तो पहचाना और न ही उस पर विश्वास किया।

      प्रभु यीशु ने उन्हें सचेत किया, “तुम पवित्र शास्त्र में ढूंढ़ते हो, क्योंकि समझते हो कि उस में अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है, और यह वही है, जो मेरी गवाही देता है। फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते” (यूहन्ना 5:39-40)।

      इस नए वर्ष के आरंभ होने पर हम इस वर्ष के लिए अनेकों भविष्यवाणियाँ सुनेंगे और पढ़ेंगे, कुछ बहुत ही भयावह होंगी तो कुछ अत्याधिक सुखद और आशावान; और इन सभी को बड़े भरोसे और अधिकार के साथ बताया जाएगा। इन्हें सुनकर न तो चिंतित या निराश हों और न ही लापरवाह। हम मसीही विश्वासियों का भरोसा मनुष्यों की बातों पर नहीं वरन उस पर है जिसने सृष्टि को रचा है और जो उसका नियंत्रण एवं संचालन करता है – प्रभु यीशु मसीह पर। प्रभु परमेश्वर के वचन पर दृढ़ और स्थिर बने रहें, उस पर पूर्ण भरोसा बनाए रखें, क्योंकि हम मसीही विश्वासियों के जीवनों और भविष्य को निर्धारित एवं संचालित करने वाला हमारा प्रभु ही है। - टिम गुस्ताफ्सन

भविष्य को जानना अनिश्चित है; 
अपने लिए निश्चित कर लें कि आप उसे जानते हैं जिसके हाथ में भविष्य है।

पर तुम चौकस रहो: देखो, मैं [प्रभु यीशु] ने तुम्हें सब बातें पहिले ही से कह दी हैं। - मरकुस 13:23

बाइबल पाठ: यूहन्ना 5:31-40
John 5:31 यदि मैं आप ही अपनी गवाही दूं; तो मेरी गवाही सच्ची नहीं।
John 5:32 एक और है जो मेरी गवाही देता है, और मैं जानता हूँ कि मेरी जो गवाही देता है वह सच्ची है।
John 5:33 तुम ने यूहन्ना से पुछवाया और उसने सच्चाई की गवाही दी है।
John 5:34 परन्तु मैं अपने विषय में मनुष्य की गवाही नहीं चाहता; तौभी मैं ये बातें इसलिये कहता हूं, कि तुम्हें उद्धार मिले।
John 5:35 वह तो जलता और चमकता हुआ दीपक था; और तुम्हें कुछ देर तक उस की ज्योति में, मगन होना अच्छा लगा।
John 5:36 परन्तु मेरे पास जो गवाही है वह यूहन्ना की गवाही से बड़ी है: क्योंकि जो काम पिता ने मुझे पूरा करने को सौंपा है अर्थात यही काम जो मैं करता हूं, वे मेरे गवाह हैं, कि पिता ने मुझे भेजा है।
John 5:37 और पिता जिसने मुझे भेजा है, उसी ने मेरी गवाही दी है: तुम ने न कभी उसका शब्द सुना, और न उसका रूप देखा है।
John 5:38 और उसके वचन को मन में स्थिर नहीं रखते क्योंकि जिसे उसने भेजा उस की प्रतीति नहीं करते।
John 5:39 तुम पवित्र शास्त्र में ढूंढ़ते हो, क्योंकि समझते हो कि उस में अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है, और यह वही है, जो मेरी गवाही देता है।
John 5:40 फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते।

एक साल में बाइबल: 

  • उत्पत्ति 10-12 
  • मत्ती 4